• होम
  • स्टॉक्स
  • Share Market Highlights: सेंसेक्स 60105 और निफ्टी 17895 पर फ्लैट बंद हुआ, Airtel 3.5% टूटा

Share Market Highlights: सेंसेक्स 60105 और निफ्टी 17895 पर फ्लैट बंद हुआ, Airtel 3.5% टूटा

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: January 11, 2023, 03.57 PM IST,

Share Market Live Updates Sensex Nifty NSE BSE Alert Stock Market Today Highlights 11 January SGX Nifty Dow Jones and Gold rate IIFL Securities Sanjib Bhasin stocks

Share Market Highlights: आज शेयर बाजार में मामूली गिरावट दर्ज की गई. 10 अंकों की गिरावट के साथ सेंसेक्स 60105 और निफ्टी 17895 पर बंद हुआ. भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस, नेस्ले इंडिया और टाइटन में सबसे ज्यादा गिरावट रही. एयरटेल 3.46 फीसदी, HUL 2 फीसदी लुढ़का. सनफार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, HDFC बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में तेजी रही. डॉलर के मुकाबले रुपए में आज 21 पैसे की तेजी दर्ज की गई और यह 81.58 पर बंद हुआ.

हाइलाइट्स

Wed, Jan 11, 2023, 03:56 PM

निफ्टी पर टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी पर हिंडाल्को, BPCL, सनफार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट और HDFC Bank टॉप गेनर्स रहे. भारती एयरटेल, सिपला, डिवि लैब्स, अपोलो हॉस्पिटल और हिंदुस्तान यूनिलीवर टॉप-5 लूजर्स हैं.

Wed, Jan 11, 2023, 03:20 PM

विकास सेठी ने आज इन दो स्टॉक्स पर लगाया दांव

विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Greaves Cotton और Quick Heal में निवेश की सलाह दी है. ग्रीव्स कॉटन के लिए टारगेट 155 रुपए का दिया गया है. Quick Heal के लिए टारगेट 190 रुपए का दिया गया है.

Wed, Jan 11, 2023, 03:19 PM

संजीव भसीन ने IDFC First बैंक, BEL और SBI Life के लिए दिया यह TGT

IIFL सिक्यॉरिटीज के संजीव भसीन ने आज IDFC First  Bank, BEL और SBI Life  में निवेश की सलाह दी है. IDFC First  Bank का टारगेट 64 रुपए, BEL का टारगेट 105 रुपए और एसबीआई लाइफ का टारगेट 1355 रुपए है.

Wed, Jan 11, 2023, 02:37 PM

फ्यूचर में संजीव भसीन ने आज किन 3 स्टॉक्स को चुना

IIFL सिक्यॉरिटीज के संजीव भसीन ने आज BEL Fut, JSW Steel Fut और Ultratech Fut में खरीद की सलाह दी है. BEL Fut का टारगेट प्राइस 105-107 रुपए है. JSW Steel Fut  का टारगेट प्राइस 800 रुपए और अल्ट्राटेक फ्यूचर का प्राइस टारगेट 7250 रुपए का है.

 

Wed, Jan 11, 2023, 01:26 PM

हिमांशु गुप्ता ने इन 3 मिडकैप को चुना, जानें TGT

ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता ने मिडकैप में आपके लिए 3 स्टॉक्स को चुना है. शॉर्ट टर्म के लिए Sterling Tools को चुना है. 1-3 महीने का टारगेट 330/350 रुपए का दिया गया है. 285 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. मीडियम टर्म के लिए  GMDC में निवेश की सलाह है. इसके लिए टारगेट 220/250 रुपए का दिया गया है.130 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. लॉन्ग टर्म के लिए  Elgi Equipments को चुना है. टारटेग 500 रुपए और स्टॉपलॉस 375 रुपए का होगा.

Wed, Jan 11, 2023, 01:20 PM

संदीप जैन के 3 बेहतरीन मिडकैप्स, जानें सभी के TGT

संदीप जैन ने 3 बेहतरीन मिडकैप्स में निवेश की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म के लिए GIPCL में निवेश की सलाह है. शॉर्ट टर्म के लिए 92/95 रुपए का टारगेट दिया गया है. मीडियम टर्म के लिए Banco Products में निवेश की सलाह है. 220/225 रुपए का टारगेट दिया गया है. लॉन्ग टर्म के लिए FDC में निवेश की सलाह है. इसके लिए टारगेट 320-330 रुपए का है.

Wed, Jan 11, 2023, 12:48 PM

SID Ki SIP: सिद्धार्थ सेडानी ने इन चार स्टॉक्स को चुना, जानें टारगेट

SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) की इस हफ्ते थीम बजट बूस्‍टर (Budget Booster) है. उन्‍होंने इसमें 4 क्‍वालिटी शेयर UPL, Siemens, Astral और Star Health को शामिल किया है. UPL का टारगेट 940 रुपए, Siemens का 3238 रुपए,  Astral का 2488 रुपए और स्टार हेल्थ का टारगेट 723 रुपए का दिया गया है.

Wed, Jan 11, 2023, 11:55 AM

TCS आज बना टॉप गेनर

कल की बिकवाली के बाद IT स्टॉक्स में बंपर तेजी है. MPHASIS में 3 फीसदी, TCS में 1.5 फीसदी, LTI माइंडट्री में 1 फीसदी, इन्फोसिस और टेक महिंद्रा में भी 1-1 फीसदी की तेजी है. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज इस समय सेंसेक्स का टॉप गेनर है.

Wed, Jan 11, 2023, 11:54 AM

Max Financial चार महीने के हाई पर

Max Financial Services के शेयरों  में 4.5 फीसदी की तेजी है. यह स्टॉक चार महीने के उच्चतम स्तर पर है. इस समय यह 408 रुपए के स्तर पर है. एक्सिस बैंक कंपनी में 7 फीसदी स्टेक खरीदने को तैयार हो गया है. पूर्व में एक्सिस बैंक ने कंपनी में 12.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदारी थी.

Wed, Jan 11, 2023, 11:17 AM

भसीन के हसीन शेयर्स, कहां लगाया दांव?

IIFL सिक्यॉरिटीज के संजीव भसीन ने आज Syngene Intl, JSW Steel और Havells India में निवेश की सलाह दी है. Syngene के लिए टारगेट 640 रुपए और 590 रुपए का स्टॉपलॉस है. JSW स्टील के लिए टारगेट 800 रुपए और स्टॉपलॉस 725 रुपए का है. हैवल्स इंडिया के लिए 1225 रुपए का टारगेट और 1160 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.

 

Wed, Jan 11, 2023, 11:04 AM

Budget My Pick: एक्‍सपर्ट ने LIC को बनाया बजट पिक

मार्केट एक्सपर्ट और SMIFS के शरद अवस्थी ने अपनी बजट पिक में LIC को शामिल किया है. अगले बजट तक इस स्‍टॉक में निवेशकों को 82 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में अबतक शेयर में करीब 18 फीसदी की गिरावट आई है. अगले 1 साल के नजरिए से 1300 का टारगेट दिया है. 

Wed, Jan 11, 2023, 09:52 AM

संदीप जैन स्टॉक्स- आज Vidhi Specialty में निवेश की सलाह

संदीप जैन ने आज Vidhi Specialty  में निवेश की सलाह दी है. यह एशिया की दूसरी सबसे बड़ी फूड कलर मैन्युफैक्चरर है. इसमें अगले 4-6 महीने के लिए निवेश की सलाह दी है. टारगेट 430/450 रुपए का दिया गया है. अभी यह स्टॉक 385 रुपए के स्तर पर है. बीते 3 साल में इस स्टॉक ने 500 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Wed, Jan 11, 2023, 09:41 AM

सोना-चांदी में फिर आया उछाल

सोना-चांदी में फिर से तेजी देखी जा रही है. घरेलू बाजार में MCX पर सोना 80 रुपए की तेजी के साथ 55791 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर है. चांदी में भी 211 रुपए की तेजी है. इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड 1881 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर है.

 

Wed, Jan 11, 2023, 09:31 AM

Airtel का शेयर क्यों टूटा?

ब्रोकरेज ने Airtel में अंडरवेट की रेटिंग दी है, जिसके बाद यह 3 फीसदी से ज्यादा टूट गया. जेफरीज ने इसमें होल्ड की सलाह दी है और टारगेट 855 रुपए से घटाकर 850 रुपए कर दिया है. जेपी मॉर्गन ने रेटिंग घटाकर अंडरवेट कर दिया है. 860 रुपए से टारगेट घटाकर 710 रुपए कर दिया गया है.

Wed, Jan 11, 2023, 09:13 AM

Sun Pharma, Cipla के लिए ब्रोकरेज टारगेट

ग्लोबल ब्रोकरेज की बात करें तो जेफरीज ने सन फार्मा में खरीद की सलाह दी है, टारगेट 1200 रुपए किया गया. HSBC ने टारगेट बढ़ाकर 1210 रुपए किया. Cipla के लिए जेफरीज ने होल्ड की सलाह दी है. टारगेट 1319 से घटाकर 1100 रुपए कर दिया गया है. HSBC ने सिप्ला के लिए टार्गेट बढ़ाकर 1350 रुपए कर दिया है. इसमें खरीदारी की सला है.

Wed, Jan 11, 2023, 08:34 AM

Adani Port, टाटा मोटर्स, Adani Wilmar पर रखें नजर

इसके अलावा Adani Port  पर नजर रखें, क्योंकि कंपनी ने हाइफा पोर्ट का एक्वीजिशन किया है. Tata Motors पर नजर रखें, क्योंकि कंपनी ने कंपनी ने फोर्ड इंडिया के सानंद प्लांट का एक्वीजिशन पूरा किया. Bank of Baroda ने MCLR में बढ़ोतरी की है. Adani Wilmar दिसंबर तिमाही के लिए बिजेनस अपडेट्स जारी करने वाली है. इसके अलावा PC Jewellers भी Q3 बिजनेस अपडेट जारी करेगी.

Wed, Jan 11, 2023, 07:50 AM

'RRR' के नाटू-नाटू को मिला Golden Globes अवॉर्ड

Golden Globes अवॉर्ड में इस साल भारतीय सॉन्ग ने खूब सूर्खियां बटोरी. 'RRR' फिल्म के सॉन्ग नाटू-नाटू  को गोल्डन ग्लोब बेस्ट सॉन्ग अवॉर्ड मिला है. इस फिल्म का निर्देशन एस राजामौली ने किया है. इस कैटिगरी में भारत को यह पहला अवॉर्ड मिला है. इसके म्यूजिक कंपोजर  MM Keeravani हैं. इस फिल्म के अभिनेता राम चरण तेजा और जूनियर एनटीआर हैं. 'RRR' फिल्म को नॉन इंग्लिश लैंग्वेज में बेस्ट पिक्चर कैटिगरी में भी नॉमिनेट किया गया है.

Wed, Jan 11, 2023, 07:41 AM

आज डिफेंस स्टॉक्स पर बनाकर रखें नजर

Ministry of Defence ने सेना और नौसेना के लिए 4300 करोड़ रुपए के सैन्य उपकरण खरीदने को मंजूरी दी है. रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक,  ब्रह्मोस मिसाइल लॉन्चर, शिवालिक क्लास शिप के लिए फायर कंट्रोल सिस्टम, नेवी के लिए नेक्स्ट जेनरेशन मिसाइल की खरीदारी की जाएगी. आज डिफेंस स्टॉक्स पर नजर बनाकर रखें.

 

Wed, Jan 11, 2023, 07:37 AM

आज से शुरू हो रहा Auto Expo 2023

Auto Expo का आयोजन हर दो साल में होता है, लेकिन बीते साल कोरोना वायरस के कारण इस बार एक साल की देरी से आयोजित किया जा रहा है. इस बार ऑटो एक्सपो 2023 के इवेंट का आयोजन 11 से 18 जनवरी के बीच होगा. कार्यक्रम स्थल पर शो बंद होने के समय से एक घंटे पहले लोगों की एंट्री बंद कर दी जाएगी, जबकि प्रदर्शनी हॉल में एंट्री हर दिन शो बंद होने के समय से 30 मिनट पहले बंद कर दी जाएगी. 11,12 जनवरी को केवल मीडिया के लोगों की एंट्री होगी. 13 जनवरी को बिजनेस के लिए स्पेशल डे होगा. जनरल लोगों के लिए ऑटो एक्सपो 14 जनवरी से खुलेगा और 18 जनवरी तक चलेगा. पहले दिन #MarutiSuzuki, #TataMotors और #AshokLeyland समेत 18 कंपनियां दिखाएंगी नई गाड़ियां.

Wed, Jan 11, 2023, 06:49 AM

Dollar vs Rupees: रुपए में 61 पैसे की मजबूती

रुपए में दो महीने की सबसे बड़ी तेजी दर्ज की गई. मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 61 पैसा मजबूत हुआ. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, यह 81.74 के स्तर पर बंद हुआ. फॉरेक्स ट्रेडर्स के मुताबिक, एशियन करेंसी में रुपए का प्रदर्शन सबसे मजबूत है. 81.70 के स्तर पर रुपए के लिए सपोर्ट बना हुआ है.

Wed, Jan 11, 2023, 06:42 AM

Gold rate today: सोने में 105 रुपए की गिरावट, चांदी 833 रुपए कमजोर

मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 105 रुपए की गिरावट दर्ज की गई और यह 56160 रुपए  प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. चांदी में 833 रुपए की गिरावट दर्ज की गई और यह 68725 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुआ. HDFC सिक्यॉरिटीज की तरफ से यह जानकारी दी गई.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Petrol-Diesel Price Today: नई रेट लिस्ट जारी, आपके शहर में 1 Lt तेल डलवाने के लिए कितने पैसे खर्च करने होंगे? तुरंत चेक करें

विनोद कुमार हो सकते हैं इंडियन बैंक के नए MD और CEO, FSIB ने की नाम की सिफारिश

अगले डेढ़ साल में 24.5% भागने को तैयार ये स्टॉक, SBI Securities ने कहा खरीदें, नोट कर लें TGT