Share Market Highlights: 33 अंकों की गिरावट के साथ 62834 पर सेंसेक्स बंद, Nifty 18701 पर पहुंचा
Share Market Live Updates on 5 December stock market latest news Sensex and Nifty today NSE and BSE updates SGX Nifty Dow Jones Gold rate today
Share Market Highlights: लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. आज सेंसेक्स 33 अंकों की गिरावट के सा 62834 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि, निफ्टी हरे निशान में बंद हुआ. यह 5 अंकों की तेजी के साथ 18701 के ऊपर क्लोजिंग दिया. निफ्टी पर हिंडाल्को, टाटा स्टील, UPL, कोल इंडिया और ओएनजीसी के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही. वहीं, अपोलो हॉस्पिटल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा और ब्रिटानिया निफ्टी के टॉप-5 लूजर्स हैं. इंडेक्स के प्रदर्शन की बात करें तो बैंक निफ्टी में 0.53 फीसदी, मेटल्स में 1.87 फीसदी, PSU बैंक में 1.20 फीसदी की तेजी रही. निफ्टी ऑटो और आईटी इंडेक्स में गिरावट रही.
हाइलाइट्स
Mon, Dec 05, 2022, 02:43 PM
संजीव भसीन ने आज किन शेयरों में दी खरीद की सलाह?
Mon, Dec 05, 2022, 01:27 PM
Dollar vs Rupees: 50 पैसे तक फिसला रुपया
आज के ओपनिंग के मुकाबले रुपया डॉलर के मुकाबले 50 पैसे तक फिसल चुका है. अभी तक कारोबार के दौरान यह 81.74 के स्तर तक फिसला. आज सुबह यह 9 पैसे की मजबूती के साथ 81.23 के स्तर पर खुला जो यह आज का हाई है. शुक्रवार को यह 81.32 के स्तर पर बंद हुआ था.
Mon, Dec 05, 2022, 12:22 PM
ईरान में भारत से चावल, चाय खरीद पर रोक
Mon, Dec 05, 2022, 12:21 PM
जानिए क्रूड पर कोहराम की पूरी कहानी
Mon, Dec 05, 2022, 12:20 PM
विजय चोपड़ा से 3 बेहतरीन मिडकैप पिक्स
Mon, Dec 05, 2022, 12:20 PM
मिडकैप्स के इन 3 शेयरों को एक्सपर्ट ने आपके लिए चुना
Mon, Dec 05, 2022, 10:51 AM
Q2 में किस सेक्टर के नतीजे दमदार, किस सेक्टर ने किया निराश?
Mon, Dec 05, 2022, 09:35 AM
अमेरिकी जॉब डेटा के बाद US फेड क्या लेगा फैसला?
Mon, Dec 05, 2022, 09:33 AM
OPEC+ की उत्पादन कटौती से कैसी रहेगी क्रूड की चाल?
Mon, Dec 05, 2022, 09:32 AM
गुजरात: PM मोदी ने किया मतदान
Mon, Dec 05, 2022, 08:43 AM
टायर कंपनियों पर रखें नजर
टायर कंपनियों को NCLAT से राहत मिली है. ऐसे में Ceat टायर, Apollo टायर जैसी कंपनियों पर नजर रखें. इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, DFM Foods, SJVN, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और PB Fintech जैसे स्टॉक पर नजर रखें.
Mon, Dec 05, 2022, 08:43 AM
Inox ग्रुप की कंपनियों का कमजोर प्रदर्शन
IPO वाली कंपनियों के सितंबर तिमाही के नतीजे आने लगे हैं. Inox Green Energy का सितंबर तिमाही का रिजल्ट कमजोर रहा है. इनकम 62 करोड़ पर बरकरार. कंपनी को इस तिमाही में 12 करोड़ का घाटा हुआ है. मार्जिन 29 फीसदी से घटकर 25 फीसदी पर आ गया है. Inox Wind के भी नतीजे आए हैं. इनकम 36 फीसदी उछल कर 166 करोड़ रही. घाटा 57 करोड़ से बढ़कर 133 करोड़ पर पहुंच गया. कुल मिलाकर Inox ग्रुप की सभी कंपनियों का रिजल्ट कमजोर रहा है.
Mon, Dec 05, 2022, 08:42 AM
Garware Tech में शेयर बायबैक आज से
LTI-Mindtree मर्जर के बाद नए शेयरों की आज लिस्टिंग होगी. लार्सन एंड टूब्रो इंफोटेक का नाम बदलकर LTIMindtree हो जाएगा. Garware Tech Fiber में आज से शेयर बायबैक शुरू हो रहा है. बायबैक प्राइस 3750 रुपए रखा गया है. यह बायबैक 16 दिसंबर तक चलेगा. 2.4 लाख शेयरों का बायबैक किया जाएगा.
Mon, Dec 05, 2022, 08:42 AM
NDTV को लेकर ओपन ऑफर आज बंद
NDTV को लेकर अडाणी ग्रुप का ओपन ऑफर आज बंद हो रहा है. ऑफर प्राइस 294 रुपए का रखा गया है. धर्मराज क्रॉप आईपीओ का आज अलॉटमेंट है. अगर आपने भी इस आईपीओ में पार्टिसिपेट किया था, तो आज पता चल जाएगा कि शेयर मिले या नहीं मिले. इस आईपीओ को 35.49 गुणा सब्सक्रिप्शन मिला है.
Mon, Dec 05, 2022, 08:09 AM
रसियन ऑयल पर लगा कैप
Mon, Dec 05, 2022, 08:08 AM
LTI-Mindtree मर्जर के बाद नए शेयरों की आज लिस्टिंग
Mon, Dec 05, 2022, 08:07 AM
किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन?
Mon, Dec 05, 2022, 08:06 AM
RBI MPC Meeting आज से शुरू
आज से शुरू होगी रिजर्वन बैंक कीMonetary Policy कमिटी की बैठक. 7 दिसंबर को ब्याज दरों पर आएगा फैसला.
Mon, Dec 05, 2022, 07:13 AM
ETF की मदद से शेयर बाजार में लगेगा ESIC का पैसा
सरकार के सामाजिक सुरक्षा निकाय कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने अपने अधिशेष फंड को एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) के जरिए शेयर बाजार में निवेश करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में ESIC मुख्यालय में रविवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया.बयान में कहा गया कि शुरुआत में अधिशेष फंड का पांच फीसदी निवेश किया जाएगा और दो तिमाहियों की समीक्षा के बाद धीरे-धीरे इसे 15 फीसदी तक बढ़ाया जाएगा.
Mon, Dec 05, 2022, 07:05 AM
Crude oil Price: OPEC देशों ने प्रोडक्शन में बदलाव नहीं करने का फैसला लिया
रूस के खिलाफ नए पश्चिमी प्रतिबंधों के असर को लेकर अनिश्चितता के बीच सऊदी के नेतृत्व वाले ओपेक और अन्य संबद्ध तेल उत्पादकों ने वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए तेल आपूर्ति (Oil Supply) के अपने लक्ष्य को नहीं बदला है. इन देशों में रूस भी शामिल है. ओपेक और अन्य संबद्ध देशों के पेट्रोलियम मंत्रियों की रविवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया. यह फैसला ऐसे वक्त में किया गया, जब सोमवार से रूस के तेल पर मू्ल्य सीमा लागू होने जा रही है. ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, कनाडा, जापान, अमेरिका और 27 देशों के यूरोपीय संघ ने शुक्रवार को रूसी तेल के लिए 60 डॉलर प्रति बैरल की सीमा तय की थी. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के कार्यालय ने पश्चिमी देशों द्वारा रूसी तेल की कीमत और कम करने की मांग की, जबकि रूसी अधिकारियों ने 60 डॉलर प्रति बैरल की सीमा को मुक्त और स्थिर बाजार के लिए हानिकारक बताया है.
Mon, Dec 05, 2022, 06:36 AM
RR Kabel IPO: 11000 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य
आरआर ग्लोबल समूह की वायर, केबल की विनिर्माता कंपनी आरआर काबेल अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (RR Kabel IPO) लाने की तैयारी में है और इसके लिए वह अगले वर्ष मई में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास आरंभिक दस्तावेज दाखिल करेगी. आरआर ग्लोबल के प्रबंधन निदेशक एवं समूह अध्यक्ष गोपाल काबरा ने बताया कि आरआर काबेल की 2023-24 की तीसरी तिमाही में अपना आईपीओ लाने की योजना है. उन्होंने बताया कि कंपनी का लक्ष्य 2025-26 तक, अगले तीन वर्ष में कारोबार लगभग दोगुना यानी 11,000 करोड़ रुपए करने का है. उन्होंने बताया कि अक्टूबर-नवंबर 2024 तक आईपीओ आने के लिए सेबी के पास दस्तावेज मई में जमा करवाए जाएंगे. काबरा ने बताया कि आरआर काबेल का राजस्व 2021-22 में करीब 4,800 करोड़ रुपए था और चालू वित्त वर्ष के अंत तक यह करीब 25 फीसदी की वृद्धि के साथ करीब 6,000 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है.
Mon, Dec 05, 2022, 06:35 AM
RBI MPC Meeting: रेपो रेट में 0.25-0.35 फीसदी का बदलाव संभव
खुदरा मुद्रास्फीति में नरमी के संकेतों और वृद्धि को बढ़ावा देने की जरूरत को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI MPC Meeting) बुधवार को अपनी आगामी मौद्रिक नीति समीक्षा में दरों में वृद्धि को लेकर नरम रुख अपना सकता है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि ब्याज दरों में लगातार तीन बार 0.50 फीसदी की वृद्धि करने के बाद अब केंद्रीय बैंक इस बार ब्याज दरों में 0.25 से 0.35 फीसदी की वृद्धि कर सकता है. आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक सोमवार से शुरू हो रही है. तीन दिन की बैठक के नतीजों की घोषणा सात दिसंबर को की जाएगी. घरेलू कारकों के अलावा एमपीसी अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व का अनुसरण कर सकती है जिसने इस महीने के अंत में दरों में कुछ कम वृद्धि करने के संकेत दिए हैं.
Mon, Dec 05, 2022, 06:35 AM
Electoral Bond: चुनावी बॉन्ड की 24वीं किस्त को मंजूरी, सोमवार से होंगे जारी
सरकार ने राजनीतिक दलों को चंदा देने के लिए इस्तेमाल होने वाले चुनावी बॉन्ड (Electoral Bond) की 24वीं किस्त जारी करने की शनिवार को अनुमति दे दी. इनकी बिक्री पांच दिसंबर से होगी. इसी दिन गुजरात विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण भी होना है. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि चुनावी बॉन्ड की बिक्री 5 दिसंबर से शुरू होगी. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की 29 अधिकृत शाखाओं से इन बॉन्ड की खरीद 12 दिसंबर तक की जा सकेगी. चुनावी बॉन्ड की 23वीं किस्त 9 से 15 नवंबर तक खुली थी. राजनीतिक दलों को चंदा देने के लिए नकदी के विकल्प के तौर पर चुनावी बॉन्ड जारी करने की व्यवस्था लागू की गई. बॉन्ड को कोई भी भारतीय नागरिक या भारत में स्थापित कंपनी खरीद सकती है. चुनावी बॉन्ड की पहली किस्त की बिक्री 1-10 मार्च, 2018 में की गई थी. चुनावी बॉन्ड को एसबीआई की लखनऊ, शिमला, देहरादून, कोलकाता, गुवाहाटी, चेन्नई, पटना, नयी दिल्ली, चंडीगढ़, श्रीनगर, गांधीनगर, भोपाल, रायपुर एवं मुंबई समेत 29 शाखाओं से खरीदा और भुनाया जा सकेगा.
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.