• होम
  • स्टॉक्स
  • Share Market Highlights: 417 अंकों की तेजी के साथ 63100 पर सेंसेक्स बंद, Nifty पहली बार पहुंचा 18800 के पार

Share Market Highlights: 417 अंकों की तेजी के साथ 63100 पर सेंसेक्स बंद, Nifty पहली बार पहुंचा 18800 के पार

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: November 30, 2022, 03.44 PM IST,

Share Market Live Updates on 30 November SGX Nifty and Dow Jones NSE BSE alert Sensex today Nifty all time high Gold latest price

Share Market Highlights: शेयर बाजार ने नया कीर्तिमान बनाया. सेंसेक्स पहली बार 63 हजार के पार पहु्ंचा. आज कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 417 अंकों की तेजी के साथ 63100 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 63303 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा. निफ्टी 140 अंकों की तेजी के साथ 18758 के स्तर पर बंद हुआ. इंट्राडे में कारोबार के दौरान इसने पहली बार 18800 का आंकड़ा पार किया और 18816 के नए उच्चतम स्तर तक पहुंचा. सेंसेक्स ने महज 14 महीने के भीतर 60 हजार से 63 हजार का सफर तय किया. रुपए में आज 30 पैसे की शानदार मजबूती आई और यह 81.42 के स्तर पर बंद हुआ.

आज के टॉप गेनर्स कौन रहे?

आज की तेजी में ऑटो इंडेक्स, FMCG, मेटल्स और रियल्टी इंडेक्स का सबसे ज्यादा योगदान रहा.  रियल्टी इंडेक्स में 1.45 फीसदी, मेटल्स में 1.81 फीसदी, FMCG में 1 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 1.72 फीसदी का उछाल आया. सेंसेक्स के टॉप-30 में 26 शेयर तेजी के साथ और चार गिरावट के साथ बंद हुए. महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावरग्रिड और भारती एयरटेल आज के टॉप गेनर्स रहे.

हाइलाइट्स

Wed, Nov 30, 2022, 03:44 PM

बाजार का नया कीर्तिमान

Wed, Nov 30, 2022, 03:30 PM

63 हजारी हुआ सेंसेक्स

शेयर बाजार ने नया कीर्तिमान हासिल किया. सेंसेक्स पहली बार 63 हजारी हुआ है. इंट्राडे में यह 63303 के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंचा. निफ्टी ने 18800 का आंकड़ा पार किया. सेंसेक्स ने महज 14 महीने में 60 हजार से 63 हजार का स्तर पार किया है.

Wed, Nov 30, 2022, 02:43 PM

एक्सपर्ट ने कैश मार्केट में  TN Petro और FnO में Indian Hotels को क्यों चुना?

Wed, Nov 30, 2022, 01:47 PM

Gas pricing formula: गैस प्राइसिंग को लेकर समिति ने क्या रिपोर्ट दी है?

Wed, Nov 30, 2022, 12:47 PM

संदीप जैन ने इन 3 मिडकैप स्टॉक्स में दी निवेश की सलाह

Wed, Nov 30, 2022, 12:43 PM

Midcap के इन तीन स्टॉक्स में बनेगा पैसा, जानिए एक्सपर्ट की राय

Wed, Nov 30, 2022, 11:58 AM

दिसंबर में क्या होगा सोने का भाव?

Wed, Nov 30, 2022, 11:04 AM

सीमेंट सेक्टर के नतीजों का एनालिसिस

Wed, Nov 30, 2022, 11:02 AM

चार इंश्योरेंस कंपनियों के एजेंट पर छापा

Wed, Nov 30, 2022, 10:02 AM

आज आने वाले हैं भारत के Q2 GDP ग्रोथ के आंकड़े

Wed, Nov 30, 2022, 10:01 AM

जैन सा'ब के GEMS

Wed, Nov 30, 2022, 09:59 AM

भसीन के हसीन शेयर

Wed, Nov 30, 2022, 09:27 AM

US फेड चेयरमैन का बयान बाजार के लिए कितना अहम?

Wed, Nov 30, 2022, 09:26 AM

एयर इंडिया और विस्तारा का होगा विलय

Wed, Nov 30, 2022, 08:01 AM

RBI Digital Rupee का पायलट प्रोजेक्ट 1 दिसंबर से

Wed, Nov 30, 2022, 08:00 AM

Air India और Vistara का विलय होगा

Wed, Nov 30, 2022, 07:07 AM

Wed, Nov 30, 2022, 07:06 AM

धारावी पुनर्विकास परियोजना: अडाणी ग्रुप ने बोली जीती

अडाणी ग्रुप ने 259 हेक्टेयर में फैली धारावी पुनर्विकास परियोजना के लिये सबसे बड़ी बोलीदाता के रूप में उभरी है. परियोजना के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) एस.वी.आर श्रीनिवास ने कहा कि समूह ने दुनिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी में से एक के पुनर्विकास के लिये 5,069 करोड़ रुपए की बोली लगायी. समूह ने डीएलएफ को पीछे छोड़ा, जिसने 2,025 करोड़ रुपए की बोली लगायी थी. उन्होंने कहा, ‘‘हम अब सरकार को ब्योरा भेजेंगे. सरकार उसपर विचार करेगी और अंतिम मंजूरी देगी.’’ बोली पूरे 20,000 करोड़ रुपए की परियोजना के लिये थी. परियोजना को लेकर कुल समय सीमा सात साल है. यह क्षेत्र 2.5 वर्ग किलोमीटर में फैला है. परियोजना के तहत झुग्गियों में रह रहे 6.5 लाख लोगों का पुनर्वास करना है.

Wed, Nov 30, 2022, 06:58 AM

Dharmaj Crop Guard IPO: दूसरे दिन 5.97 गुना सब्सक्रिप्शन

धर्मज क्रॉप गार्ड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (Dharmaj Crop Guard IPO) को निर्गम के दूसरे दिन मंगलवार को 5.97 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 251.14 करोड़ रुपए के आईपीओ के तहत 80,12,990 शेयरों की पेशकश पर 4,78,68,720 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को सबसे अधिक 8.74 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 7.75 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. वहीं पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) खंड में 76 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. धर्मज क्रॉप के आईपीओ को निर्गम के पहले दिन पूर्ण सब्सक्रिप्शन मिल गया था. आईपीओ में 216 करोड़ रुपए तक के नये शेयर जारी किये गये है. इसके अलावा 14,83,000 शेयरों की बिक्री पेशकश (पेशकश) लाई गई है. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 216-237 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. धर्मज क्रॉप गार्ड ने एंकर निवेशकों से 74.95 करोड़ रुपए जुटाए हैं.

Wed, Nov 30, 2022, 06:35 AM

Dollar vs Rupees: रुपया चार पैसे टूटकर 81.72 प्रति डॉलर पर

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार प्रभावित हुआ और अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया मंगलवार को चार पैसे की गिरावट के साथ 81.72 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. बाजार सूत्रों के अनुसार, घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के रुख और विदेशों में डॉलर के कमजोर होने से रुपए की गिरावट पर कुछ अंकुश लग गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.58 पर मजबूत खुला. लेकिन बाद में इसमें गिरावट शुरू हो गई. कारोबार के दौरान यह 81.57 के उच्चस्तर और 81.74 के निचले स्तर तक गया. अंत में रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 81.72 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

Wed, Nov 30, 2022, 06:33 AM

Fusion Micro Finance के प्रॉफिट में आया कई गुना उछाल

माइक्रो फाइनेंस कंपनी फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस (Fusion Micro Finance)का शुद्ध लाभ 30 सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कई गुना बढ़कर 95 करोड़ रुपए हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी ने 3.2 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था. 15 नवंबर को शेयर बाजार (BSE and NSE) में सूचीबद्ध होने के बाद कंपनी की यह पहला तिमाही नतीजा है. आलोच्य अवधि में कंपनी की कुल आय भी 69.34 फीसदी बढ़कर 452.3 करोड़ रुपए हो गई. एक साल पहले समान तिमाही में यह 267.1 करोड़ रुपए रही थी. फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) देवेश सचदेव ने कहा, ‘‘कंपनी का शुद्ध लाभ साल-दर-साल 2,860.35 फीसदी बढ़कर 3.21 करोड़ रुपए से 95.05 करोड़ हो गया. यह अब तक का सबसे अधिक तिमाही लाभ है.’’

Wed, Nov 30, 2022, 06:32 AM

Gold Silver Price: सोना-चांदी में फिर से आई गिरावट

दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 101 रुपए की गिरावट के साथ 52,837 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,938 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. सोने की तरह ही घरेलू हाजिर बाजार में चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई. चांदी (Silver Price Today) 353 रुपए के नुकसान के साथ 61,744 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. 

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

जी बिजनेस की खबर पर मुहर, सेबी का क्लियरिंग कॉर्पोरेशंस को एक्सचेंज से अलग स्वतंत्र बनाने का प्रस्ताव

Miniratna Defence PSU पर बड़ा अपडेट, अमेरिकी कंपनी से मिलाया हाथ, सालभर में दिया 141% रिटर्न

NTPC Green के IPO की रिटेल निवेशकों में भारी डिमांड, आखिरी दिन मिला 2.40 गुना सब्सक्रिप्शन