Share Market Highlights: रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा बाजार, सेंसेक्स 211 अंकों के साथ 62504 पर और निफ्टी 18562 पर बंद
Share market live updates on 28 November sensex and nifty today BSE and NSE latest news Gold price today and SGX Nifty Dow Jones update
Share Market Highlights: हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ. सेंसेक्स 211 अंकों की तेजी के साथ 62504 पर और निफ्टी 50 अंकों के उछाल के साथ 18562 के स्तर पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 36 अंकों की तेजी के साथ फिर से 43 हजार के पार 43020 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इंट्राडे में सेंसेक्स 62701 और निफ्टी 18614 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा. इंडेक्स की बात करें तो ऑयल एंड गैस में 1.60 फीसदी, ऑटो में 0.61 फीसदी और FMCG इंडेक्स में 0.34 फीसदी की तेजी रही. मेटल इंडेक्स में 1.14 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई.
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स के टॉप-30 में 15 शेयर तेजी के साथ और 15 गिरावट के साथ बंद हुए. आज की तेजी में रिलायंस, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज और विप्रो का सबसे बड़ा योगदान रहा. टाटा स्टील, HDFC बैंक, भारती एयरटेल और एचडीएफसी में सबसे ज्यादा गिरावट रही. रिलायंस का शेयर 3.48 फीसदी के उछाल के साथ 2700 के पार पहुंच गया.
हाइलाइट्स
Tue, Nov 29, 2022, 10:42 AM
'Bhasin Ke Haseen Shares'
Mon, Nov 28, 2022, 02:58 PM
एमेजॉन के फूड डिलिवरी बिजनेस बंद करने से किसी होगा फायदा?
Mon, Nov 28, 2022, 02:05 PM
संजीव भसीन का टॉप पिक
Mon, Nov 28, 2022, 02:05 PM
पिछले ऑल टाइम हाई से अब तक इंडेक्स का प्रदर्शन कैसा रहा?
Mon, Nov 28, 2022, 01:22 PM
बाजार नए रिकॉर्ड पर
Mon, Nov 28, 2022, 12:55 PM
न्यू रिकॉर्ड पर निफ्टी
Mon, Nov 28, 2022, 12:05 PM
Crude oil में गिरावट, क्यों है घबराहट?
Mon, Nov 28, 2022, 11:11 AM
Reliance का शेयर दिन के उच्चतम स्तर पर
Reliance के शेयरों में आज बंपर तेजी देखी जा रही है. इस समय यह शेयर 2.86 फीसदी के उछाल के साथ 2692 रुपए के स्तर पर है. यह स्टॉक अभी दिन के उच्चतम स्तर पर है. बीते एक हफ्ते में करीब 6 फीसदी की तेजी आई है.
Mon, Nov 28, 2022, 11:06 AM
S&P ने जीडीपी ग्रोथ का अनुमान घटाया
S&P ने भारत के ग्रोथ का अनुमान घटा दिया है. रेटिंग एजेंसी ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ग्रोथ का अनुमान 30 बेसिस प्वाइंट्स से घटा दिया है. करेंट फिस्कल के लिए ग्रोथ का अनुमान घटाकर अब 7 फीसदी कर दिया गया है. वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ग्रोथ का अनुमान 50 बेसिस प्वाइंट्स से घटाया गया है. अब इसे घटाकर 6 फीसदी कर दिया गया है.
Mon, Nov 28, 2022, 10:34 AM
ऑटो सेक्टर में निवेश से पहले इसे जरूर देखें
Mon, Nov 28, 2022, 10:32 AM
'Bhasin Ke Haseen Shares'
Mon, Nov 28, 2022, 09:50 AM
Paytm निवेशक क्या करें?
Paytm को क्यों नहीं मिला पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस? RBI के आदेश के बाद Patym में क्या करें? क्या है पूरी खबर जानिए वरुण से.
Mon, Nov 28, 2022, 09:47 AM
Gold Silver rate today: आज सोना चांदी की कीमत में गिरावट
आज सोने पर दबाव दिख रहा है. डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर दिसंबर डिलिवरी वाला सोना 108 रुपए की गिरावट के साथ 52436 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर है. चांदी 301 रुपए की गिरावट के साथ 61375 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही है. इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड 1750 डॉलर और सिल्वर 21.25 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर है. ब्रेंट क्रूड 82 डॉलर के नीचे फिसल गया है. डॉलर इंडेक्स हरे निशान में 106.31 के स्तर पर है.
Mon, Nov 28, 2022, 09:39 AM
जैन सा'ब के GEMS...
Mon, Nov 28, 2022, 09:32 AM
Hero Motocorp में उछाल क्यों?
शेयर बाजार पर दबाव है, लेकिन हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. 1 दिसंबर से मोटर साइकिल की कीमत में 1500 रुपए के करीब बढ़ोतरी हो रही है. इससे कंपनी के रेवेन्यू और मार्जिन में उछाल आएगा. इसी खबर के कारण शेयरों में तेजी है. यह शयर 2785 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
Mon, Nov 28, 2022, 08:53 AM
डिविडेंड और बोनस शेयर वाले स्टॉक्स
Can Fin Homes Ltd.की बोर्ड बैठक है जिसमें डिविडेंड पर विचार किया जाएगा. Aptus Value Housing Finance की भी बोर्ड बैठक है जिसमें डिविडेंड पर विचार किया जाएगा. Motherson Sumi का 126.31 करोड़ बोनस शेयर आज लिस्ट होगी. IEX के बोर्ड ने शेयर बायबैक को मंजूरी दी है. यह मंजूरी 200 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से दी गई है. वर्तमान में यह शेयर 150 रुपए के स्तर पर है.
Mon, Nov 28, 2022, 08:46 AM
ONGC, Oil India, IGL, MGL जैसे स्टॉक्स चर्चा में
आज फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस का रिजल्ट आने वाला है. यह कंपनी हाल फिलहाल लिस्ट हुई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्री बजट बैठक में लेबर ऑर्गनाइजेशन और ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों संग मुलाकात करेंगी. इसके अलावा गैस प्राइसिंग फॉर्मूले पर आज कीर्ति पारेख कमिटी की अंतिम बैठक है. इस बैठक के कारण आज ONGC, Oil India, IGL, MGL समेत गैस कंपनियों पर नजर रखें.
Mon, Nov 28, 2022, 08:06 AM
ऑटो और स्टील इंडस्ट्री के लिए अच्छी खबर
Mon, Nov 28, 2022, 08:05 AM
चर्चा के दम पर किन शेयरों में दिखेगा एक्शन
Mon, Nov 28, 2022, 08:04 AM
Paytm पर रिजर्व बैंक की कार्रवाई
Mon, Nov 28, 2022, 08:02 AM
आज खुलेगा धर्मज क्रॉप गार्ड का IPO
Mon, Nov 28, 2022, 07:15 AM
ऑल टाइम हाई की तरफ मूव करेगा निफ्टी
HDFC Securities के रीटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि ग्लोबल मार्केट बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में लगभग फ्लैट रहा. हालांकि, साप्ताहिक आधार पर इनमें तेजी रही. इस हफ्ते निफ्टी में तेजी जारी रहने का अनुमान है. निफ्टी बहुत जल्द 18604 के अपने ऑल टाइम हाई को टच करेगा. इमीडिएट सपोर्ट की बात करें तो 18325-18403 का स्तर महत्वपूर्ण सपोर्ट की तरह काम करेगा.
Mon, Nov 28, 2022, 07:10 AM
Gold and Silver Import: सोना और चांदी के आयात में बंपर गिरावट
Gold Import: देश का सोने का आयात चालू वित्त वर्ष के पहले सात माह (अप्रैल-अक्टूबर) में 17.38 फीसदी घटकर 24 अरब डॉलर रह गया. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में सोने का आयात 29 अरब डॉलर रहा था. आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में सोने का आयात पिछले साल के समान महीने की तुलना में 27.47 फीसदी घटकर 3.7 अरब डॉलर रह गया है. इसी तरह अक्टूबर में चांदी का आयात भी 34.80 फीसदी घटकर 58.5 करोड़ डॉलर रह गया. हालांकि, अप्रैल-अक्टूबर में चांदी का आयात बढ़कर 4.8 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1.52 अरब डॉलर था. भारत दुनिया का सोने का सबसे बड़ा आयातक है. सोने का आयात मुख्य रूप से घरेलू आभूषण उद्योग की मांग को पूरा करने के लिए किया जाता है. भारत सालाना 800 से 900 टन सोने का आयात करता है. अप्रैल-अक्टूबर की अवधि में रत्न एवं आभूषणों का निर्यात मामूली 1.81 फीसदी बढ़कर 24 अरब डॉलर रहा है.
Mon, Nov 28, 2022, 06:35 AM
रिलायंस निप्पॉन लाइफ के अधिग्रहण की दौड़ तेज
रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (RNLIC) में रिलायंस कैपिटल की 51 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण की दौड़ तेज हो गई है. सूत्रों ने बताया कि संयुक्त उद्यम में जापानी साझेदार के शीर्ष अधिकारी इस सप्ताह भारत का दौरा कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि निप्पॉन इंडिया के अधिकारी दिवाला कानून के तहत चल रही समाधान प्रक्रिया से संबंधित अपनी चिंताओं को दूर करने करने भारत आ रहे हैं. जापान की निप्पॉन लाइफ के पास आरएनएलआईसी में 49 फीसदी हिस्सेदारी है. वह रिलायंस कैपिटल की हिस्सेदारी हासिल करने की दौड़ में आदित्य बिड़ला सन लाइफ के प्रवेश का विरोध कर रही है.
Mon, Nov 28, 2022, 06:30 AM
Godrej Properties दिल्ली में मार्च तक शुरू करेगी 8000 करोड़ की आवासीय परियोजना
संपत्ति की खरीद-बिक्री का काम करने वाली कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) आगामी मार्च तिमाही में दिल्ली के अशोक विहार इलाके में एक लक्जरी (महंगे घर) आवासीय परियोजना लेकर आएगी जिससे उसे 8,000 करोड़ रुपए का बिक्री राजस्व मिलने की उम्मीद है. कंपनी ने लक्जरी आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में फरवरी, 2020 में करीब 27 एकड़ भूमि 1,359 करोड़ रुपए में खरीदी थी. यह जमीन रेल भूमि विकास प्राधिकरण की थी. गोदरेज प्रॉपर्टीज के कार्यकारी चेयरमैन पिरोजशा गोदरेज ने कहा कि अशोक विहार में अपनी आगामी परियोजना का काम शुरू करने और बिक्री के लिए उसे अंतिम मंजूरी मिलना अभी बाकी है. उन्होंने कहा, ‘‘मंजूरी को लेकर अच्छी प्रगति हो रही है. हमें उम्मीद है कि चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में परियोजना शुरू हो जाएगी.’’ पिरोजशा ने कहा कि यह परियोजना कुल 40 लाख वर्गफुट क्षेत्र में विकसित की जाएगी और इससे 8,000 करोड़ रुपए का बिक्री राजस्व मिलने की उम्मीद है. इससे पहले मई में गोदरेज प्रॉपर्टीज ने मध्य दिल्ली के कनॉट प्लेस के निकट ‘गोदरेज कनॉट वन’ नाम की छोटी लक्जरी परियोजना शुरू की थी. इससे पहले दक्षिण दिल्ली के ओखला में एक परियोजना शुरू की थी. बीते वित्त वर्ष में 7,861 करोड़ रुपए की कंपनी की कुल बिक्री बुकिंग में दिल्ली-एनसीआर के बाजार का योगदान करीब 40 फीसदी है. गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 2022-23 के लिए 10,000 करोड़ रुपए की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य रखा है जिसमें दिल्ली-एनसीआर की बड़ी हिस्सेदारी होगी.
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.