Share Market Highlights: सेंसेक्स में लगातार 8वें दिन तेजी, नए रिकॉर्ड पर बंद; निफ्टी 18800 के पार
Share Market Live Updates on 1 December 2022 sensex and nifty today BSE and NSE record SGX Nifty Dow Jones crude oil price and Gold rate today
Share Market Closing: बाजार में जोश बना हुआ है. लगातार आठवें कारोबारी सत्र में शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ.सेंसेक्स 184.54 अंकों उछलकर 63,284.19 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई का निफ्टी 54.15 अंक बढ़कर 18812.50 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के शुरू में सेंसेक्स 258 अंकों की तेजी के साथ 63357 के स्तर पर और निफ्टी 113 अंकों की तेजी के साथ 18871 के स्तर पर खुला.बाजार रोजाना नया रिकॉर्ड बना रहा है. फेडरल रिजर्व प्रमुख जेरोम पॉवेल के बयान के बाद रुपए में आज तेजी है. डॉलर के मुकाबले यह 35 पैसे की मजबूती के साथ 81.07 के स्तर पर खुला. बुधवार को रुपया 81.42 के स्तर पर बंद हुआ था.
ग्लोबल मार्केट का हाल
इस समय टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, विप्रो, HCL टेक्नोलॉजी और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में तेजी है. फेडरल रिजर्व प्रमुख जेरोम पॉवेल ने आने वाली बैठकों में इंटरेस्ट रेट को लेकर नरम रुख के संकेत दिए. इसके बाद अमेरिकी बाजार में बंपर तेजी आई. बुधवार को डाओ जोन्स 737 अंक यानी 2.18 फीसदी, S&P 500 122 अंक यानी 3.09 फीसदी और नैस्डैक 484 अंक यानी 4.41 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ.
हाइलाइट्स
Thu, Dec 01, 2022, 02:45 PM
नवंबर में कैसी रही गाड़ियों की बिक्री?
Thu, Dec 01, 2022, 02:22 PM
संजीव भसीन के हसीन शेयर्स
Thu, Dec 01, 2022, 02:21 PM
आज से आपका चेहरा ही होगा आपका बोर्डिंग पास
Thu, Dec 01, 2022, 01:28 PM
सिमी भौमिक के 3 मिडकैप पिक्स क्या हैं?
Thu, Dec 01, 2022, 01:27 PM
मिडकैप के इन 3 शेयरों में लगाएं दांव, एक्सपर्ट ने आपके लिए चुना
Thu, Dec 01, 2022, 12:46 PM
मेटल शेयरों में एक्शन
Thu, Dec 01, 2022, 12:08 PM
क्या सोना बनाएगा नया रिकॉर्ड?
Thu, Dec 01, 2022, 11:17 AM
.IT और मेटल में चुनिंदा शेयरों में निवेश करें निवेश- एक्सपर्ट
Thu, Dec 01, 2022, 11:16 AM
IT शेयरों में चौतरफा खरीदारी
Thu, Dec 01, 2022, 09:34 AM
जेरोम पॉवेल के बयान में क्या खास?
Thu, Dec 01, 2022, 09:31 AM
NCC के लिए निगेटिव खबर
Thu, Dec 01, 2022, 09:31 AM
बाजार नए रिकॉर्ड पर
Thu, Dec 01, 2022, 08:53 AM
सोना 3.5 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा
Thu, Dec 01, 2022, 08:09 AM
SGX Nifty 19 हजार के पार
Thu, Dec 01, 2022, 08:07 AM
जेरोम पॉवेल के बयान से बाजार में जोश
Thu, Dec 01, 2022, 08:05 AM
किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन?
Thu, Dec 01, 2022, 08:04 AM
महंगाई पर वित्त मंत्री का बड़ा बयान
Thu, Dec 01, 2022, 07:10 AM
Uniparts India IPO: पहले दिन 58 फीसदी सब्सक्रिप्शन
इंजीनियरिंग प्रणाली और समाधान मुहैया कराने वाली यूनिपार्ट्स इंडिया के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (Uniparts India IPO) को आवेदन के पहले दिन बुधवार को 58 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत 1,01,37,360 शेयरों की पेशकश पर 58,36,700 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 90 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के मामले में 77 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. कुल 14,481,942 शेयरों के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 548-577 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. यूनिपार्ट्स ने एंकर निवेशकों से 251 करोड़ रुपए जुटाए हैं. आईपीओ से 836 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है. आईपीओ पूरी तरह से बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है. कंपनी को सार्वजनिक निर्गम से कोई आय प्राप्त नहीं होगी.
Thu, Dec 01, 2022, 06:42 AM
Dharmaj Crop Guard IPO: आखिरी दिन 35.49 गुना सब्सक्रिप्शन मिला
धर्मज क्रॉप गार्ड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (Dharmaj Crop Guard IPO: के लिये आवेदन के आखिरी दिन बुधवार को 35.49 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 251.14 करोड़ रुपए के आईपीओ के तहत 80,12,990 शेयरों की पेशकश पर 28,43,51,820 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को सबसे अधिक 52.29 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) खंड में 48.21 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को सबसे कम 21.53 गुना सब्सक्रिप्शन ही मिला. धर्मज क्रॉप के आईपीओ को निर्गम के पहले दिन पूर्ण सब्सक्रिप्शन मिल गया था. आईपीओ में 216 करोड़ रुपए तक के नये शेयर जारी किये गये है. इसके अलावा 14,83,000 शेयर के लिये बिक्री पेशकश (पेशकश) लाई गई है. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 216-237 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. धर्मज क्रॉप गार्ड ने एंकर निवेशकों से 74.95 करोड़ रुपए जुटाए हैं.
Thu, Dec 01, 2022, 06:36 AM
BSE Market Cap: मार्केट कैप 288.50 लाख करोड़ के नए उच्चतम स्तर पर
सेंसेक्स के 63,000 स्तर के ऊपर बंद होने के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (BSE Market Cap) बुधवार को 288.50 लाख करोड़ रुपए क उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 417.81 अंक या 0.67 फीसदी बढ़कर 63,099.65 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स में तेजी सातवें दिन जारी रही. इस दौरान यह 1,954.81 अंक यानी 3.19 फीसदी तक चढ़ा. इन सात दिनों में निवेशकों की संपत्ति 7,59,642.89 करोड़ रुपए बढ़ी, जिससे बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का एमकैप 2,88,50,896.03 करोड़ रुपए हो गया.
Thu, Dec 01, 2022, 06:35 AM
India GDP Q2 growth rate: वृद्धि दर दूसरी तिमाही में घटकर 6.3% रही
देश की आर्थिक वृद्धि दर (India GDP growth rate) चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में धीमी पड़कर 6.3 फीसदी रही. मुख्य रूप से विनिर्माण और खनन क्षेत्रों के कमजोर प्रदर्शन से वृद्धि दर सुस्त पड़ी है. हालांकि भारत दुनिया में सबसे तीव्र वृद्धि दर हासिल करने वाली अर्थव्यवस्था बना हुआ है. चीन की वृद्धि दर 2022 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 3.9 फीसदी रही है. राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) की तरफ से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, जुलाई-सितंबर तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 6.3 फीसदी रही जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 8.4 फीसदी थी. वहीं पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2022) में यह 13.5 फीसदी रही थी. दूसरी तिमाही की यह वृद्धि दर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 6.1-6.3 फीसदी रहने के अनुमान के अनुरूप ही है. आरबीआई के इस महीने जारी बुलेटिन में प्रकाशित एक लेख में यह संभावना जतायी गयी थी.
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.