Share Market Highlights: एक महीने के निचले स्तर पर बाजार, सेंसेक्स 635 अंक फिसला, Nifty 18199 पर बंद
Share Market Live Updates BSE NSE Sensex SGX Nifty stocks market today highlights 21 december 2022 Dow Jones and Gold rate
Share Market Highlights: शेयर बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 635 अंकों की गिरावट के साथ 61067 पर और निफ्टी 186 अंकों की गिरावट के साथ 18199 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी में 741 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 42617 पर बंद हुआ. मिडकैप में 1.58 फीसदी की भारी गिरावट रही. शेयर बाजार एक महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ है. गिरावट के बावजूद फार्मा, हेल्थकेयर और IT इंडेक्स में शानदारी मजबूती दिखी. फार्मा इंडेक्स में 2.39 फीसदी, हेल्थकेयर में 2.67 फीसदी और आईटी में 0.53 फीसदी की तेजी रही. सनफार्मा, HCL, TCS, टेक महिंद्रा और नेस्ले इंडिया टॉप गेनर्स रहे, जबकि इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी और अल्ट्राटेक सीमेंट में सबसे ज्यादा गिरावट रही.
हाइलाइट्स
Wed, Dec 21, 2022, 03:54 PM
सेंसेक्स, निफ्टी एक महीने के निचले स्तर पर बंद
Wed, Dec 21, 2022, 03:23 PM
जनवरी से नौकरियां ही नौकरियां!
Wed, Dec 21, 2022, 01:41 PM
फार्मा और हेल्थकेयर में बंपर तेजी
शेयर बाजार में गिरावट है, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हेल्थकेयर और फार्मा इंडेक्स में बंपर तेजी है. निफ्टी फार्मा में 2.26 फीसदी और हेल्थकेयर में 2.45 फीसदी की तेजी है.
Wed, Dec 21, 2022, 12:36 PM
हिमांशु गुप्ता से 3 बेहतरीन मिडकैप्स
Wed, Dec 21, 2022, 11:09 AM
Uco Bank में 9% से ज्यादा का उछाल
Uco Bank में ब्लॉक डील के तहत 57.5 लाख शेयरों की डील हुई है. इस शेयर में आज 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है. इस समय यह शेयर 34 रुपए के स्तर पर है. एक महीने में यह शेयर 83 फीसदी तक उछल चुका है.
Wed, Dec 21, 2022, 10:59 AM
Stocks to buy in 2023: KNR Constructions के लिए क्या है TGT?
MOFSL के सिद्धार्थ खेमका ने साल 2023 के लिए KNR Constructions में खरीद की सलाह दी है. अगले दो साल के लिए कंपनी का मार्जिन मजबूत रहने का अनुमान है. इस समय यह शेयर 268 रुपए के स्तर पर है. अगले साल का टारगेट 350 रुपए का है.
Wed, Dec 21, 2022, 10:57 AM
Elin Electronics IPO में निवेश करें या छोड़ दें? अनिल सिंघवी से जानिए
Wed, Dec 21, 2022, 10:10 AM
PLI Scheme Updates: पहली विदेशी कंपनी को मिला इसका लाभ
पहली बार किसी विदेशी कंपनी Foxconn को PLI Scheme की मंजूरी मिली है. Dixon Technologies की सब्सिडियरी को भी PLI का लाभ मिलेगा. मोबाइल फोन बनाने के लिए इंसेंटिव की मंजूरी. सरकार ने फॉक्सकॉन को 357 करोड़ के इंसेंटिव का ऐलान किया है.
Wed, Dec 21, 2022, 09:58 AM
सस्ते रबड़ से टायर कंपनियों को होगा मोटा मुनाफा
टायर कंपनियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. टायर के लिए 50 फीसदी कच्चा माल सिर्फ और सिर्फ रबड़ होता है. रबड़ी की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है, जिससे टायर कंपनियों के मार्जिन में सुधार होगा. इंटरनेशनल मार्केट में रबड़ी की कीमत जुलाई से अब तक 20 फीसदी फिसल चुकी है. बीते 10 दिनों में यह 7 फीसदी लुढ़का है. ऐसे में वो टायर कंपनियां जिनके लिए 50 फीसदी कॉस्टिंग रबड़ी की होती है, उनके लिए यह बड़ी राहत है.
Wed, Dec 21, 2022, 09:43 AM
D-link India के लिए एक्सपर्ट ने क्या दिया TGT
संदीप जैन ने आज D-link India में निवेश की सलाह दी है. यह स्टॉक वर्तमान में 255 रुपए के स्तर पर है. अगले 4-6 महीने के लिए निवेश करना है. उनका अनुमान है कि इसमें वर्तमान स्तर के मुकाबले 13-15 फीसदी तक की तेजी आएगी. जानिए उन्होंने क्या टारगेट दिया है.
Wed, Dec 21, 2022, 09:33 AM
City Union Bank 8% तक फिसला
आज सिटी यूनियन बैंक के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है. बैंक में 259 करोड़ के NPA के डायवर्जन का पता चला है. रिजर्व बैंक की जांच में इसका खुलासा हुआ है. इस स्टॉक में 8 फीसदी तक की गिरावट देखी जा रही है और यह 172 रुपए तक आ फिसला है.
Wed, Dec 21, 2022, 08:57 AM
December में कैसा रहा है अबतक का ट्रेंड?
Wed, Dec 21, 2022, 08:15 AM
Jubiliant Food, Hero Motocorp पर बनाकर रखें नजर
Jubiliant Food पर नजर बनाकर रखें. देश के 14 शहरों में कंपनी ने 20 मिनट में पिज्जा डिलिवरी सर्विस की शुरुआत की है. Hero Motocorp ने एक नई बाइक लॉन्च की है जिसकी कीमत 1.25 लाख रुपए है. Shyam Metalics ने मित्तल कॉर्प में अधिग्रण की प्रक्रिया पूरी की है. City Union Bank के खिलाफ रिजर्व बैंक ने NPA डायवर्जन की जांच की है. Sudarshan Chemicals में बल्क डील हुई है. Norges Bank ने 7.03 लाख शेयर 377 रुपए के भाव पर बेचे हैं.
Wed, Dec 21, 2022, 08:15 AM
IPO में क्या है आज का अपडेट
IPO अपडेट्स की बात करें तो KFin Technologies IPO में दूसरे दिन 0.70 गुना सब्सक्रिप्शन भरा है. आज इसमें निवेश का आखिरी मौका है. Elin Electronics IPO का आज दूसरा दिन है. पहले दिन इसका 37 फीसदी हिस्सा भरा है. इसमें कल तक निवेश का मौका है.
Wed, Dec 21, 2022, 08:14 AM
Paytm में आज से बायबैक शुरू
Paytm का आज से शेयर बायबैक शुरू होगा. 810 रुपए की दर से यह बायबैक किया जाएगा. Sheela Foam में बोनस शेयर इश्यू करने को लेकर आज एक्स-डेट है.
Wed, Dec 21, 2022, 08:14 AM
keystone Realtors में दिख सकता है आज बड़ा एक्शन
keystone Realtors में आज 30 दिनों का एंकर लॉक-इन पीरियड खत्म हो रहा है. GIC की आज बोर्ड बैठक है. Speciality रेस्टोरेंट की बोर्ड बैठक है, जिसमें सिक्योरिटीज की मदद से फंड जुटाने पर विचार किया जाएगा. Zodiac Cloth की बोर्ड बैठक में प्रेफरेंशियल बेसिस पर पूंजी जुटाने पर विचार किया जाएगा.
Wed, Dec 21, 2022, 08:11 AM
Buyback पर SEBI का बड़ा फैसला
शेयर बायबैक को लेकर SEBI बोर्ड ने बड़ा फैसला किया है. एक दिन पहले तक बायबैक प्राइस बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा 18 दिन में Buyback प्रक्रिया पूरी होगी. इस संबंध में जी बिजने के सवाल पर सेबी की प्रमुख माधबी पुरी बुच ने जानिए क्या कहा.
Wed, Dec 21, 2022, 07:28 AM
डॉलर में नरमी से सोना $30 चढ़कर $1825 के ऊपर
Wed, Dec 21, 2022, 07:24 AM
एक्सचेंज चाहें तो बढ़ा सकते हैं बाजार में ट्रेडिंग का समय
Wed, Dec 21, 2022, 07:22 AM
अमेरिकी बाजारों में 4 दिन की गिरावट थमी
Wed, Dec 21, 2022, 07:21 AM
दुनिया में फिर तेजी से फैल रहा है कोरोना
Wed, Dec 21, 2022, 06:44 AM
Fitch on Indian Economy: फिच ने भारत की रेटिंग 'BBB-' स्टेबल आउटलुक के साथ रखा बरकरार
रेटिंग एजेंसी Fitch ने भारत की सॉवरेन रेटिंग को स्टेबल आउटलुक के साथ ‘बीबीबी-’ पर बरकरार रखा. फिच रेटिंग्स ने एक बयान में कहा कि भारत का मध्यम अवधि का ग्रोथ आउटलुक रेटिंग को समर्थन देने वाला एक प्रमुख कारक है. उसने कहा कि कंपनियों और बैंकों के बही-खातों में सुधार से आगामी वर्षों में निवेश में तेजी आएगी. महामारी से पहले ये दबाव में थे. रेटिंग एजेंसी का अनुमान है कि मार्च, 2023 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (India GDP growth rate) की वृद्धि दर सात फीसदी रहेगी. हालांकि फिच का मानना है कि वर्ष 2023 में ग्लोबल आउटलुक के धुंधला रहने से निर्यात में कमी आने, अनिश्चितता बढ़ने और ब्याज दरें बढ़ने से वित्त वर्ष 2023-24 में वृद्धि दर धीमी होकर 6.2 फीसदी रह सकती है.
Wed, Dec 21, 2022, 06:42 AM
Gold rate today: सोना 38 रुपए मजबूत, चांदी में 328 रुपए की गिरावट
दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 38 रुपए बढ़कर 54,740 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 54,702 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत 328 रुपए की गिरावट के साथ 67,984 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई.
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.