• होम
  • स्टॉक्स
  • Share Market Highlights: 177 अंकों के उछाल के साथ सेंसेक्स 62681 और Nifty 18618 के नए ऑल टाइम हाई पर बंद

Share Market Highlights: 177 अंकों के उछाल के साथ सेंसेक्स 62681 और Nifty 18618 के नए ऑल टाइम हाई पर बंद

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: November 29, 2022, 04.08 PM IST,

Share Market Live Updates 29 November Sensex and Nifty at all time high SGX Nifty and BSE NSE updates Dow Jones today Crude oil price

Share Market Highlights: आज शेयर बाजार नए ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ. सेंसेक्स 177 अंकों की तेजी के साथ 62681 के स्तर पर और निफ्टी 55 अंकों की तेजी के साथ 18618 के स्तर पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 43053 के स्तर पर बंद हुआ. आज इंट्राडे में सेंसेक्स ने  62887 और निफ्टी 18678 के स्तर तक पहुंचा जो नया रिकॉर्ड है. आज की तेजी में FMCG इंडेक्स का सबसे ज्यादा योगदान रहा. इसमें 1.87 फीसदी, मेटल्स में 1.03 फीसदी और फार्मा में 0.72 फीसदी की तेजी रही.

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स के टॉप-30 में 14 कंपनियां हरे निशान में और 16 कंपनियां लाल निशान में बंद हुईं. हिंदुस्तान यूनिलीवर, सनफार्मा, नेस्ले इंडिया, डॉ रेड्डी और टाटा स्टील में सबसे ज्यादा तेजी रही. वहीं, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज, मारुति सुजुकी, पावरग्रिड और बजाज फाइनेंस में सबसे ज्यादा गिरावट रही.

हाइलाइट्स

Tue, Nov 29, 2022, 03:30 PM

कीटनाशक कंपनियों के फायदे की खबर

Tue, Nov 29, 2022, 03:23 PM

सुंदररमण राममूर्ति BSE के नए MD & CEO

Tue, Nov 29, 2022, 01:55 PM

Gas प्राइसिंग फॉर्मूले पर अंतिम बैठक जारी

Tue, Nov 29, 2022, 01:53 PM

Dalmia Bharat, SRF और ONGC में क्यों है निवेश की सलाह?

Tue, Nov 29, 2022, 12:26 PM

मिडकैप्स के इन तीन स्टॉक्स पर लगाएं दांव

Tue, Nov 29, 2022, 11:27 AM

सेंसेक्स 62800 के पार

शेयर बाजार में जारी तेजी रुकने का नाम नहीं ले रही है. सेंसेक्स ने 62800 का आंकड़ा पार कर लिया है. इसने 62849 का नया ऑल टाइम हाई बनाया है. इस समय इसमें 300 अंकों से अधिक तेजी देखी जा रही है. निफ्टी 18662 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा. इस समय यह 18650 के ऊपर ट्रेड कर रहा है.

 

Tue, Nov 29, 2022, 10:40 AM

लॉरस लैब्स पर क्यों आया डाउनग्रेड?

Tue, Nov 29, 2022, 10:39 AM

क्या 19 हजार के पार पहुंचेगा बाजार?

Tue, Nov 29, 2022, 09:39 AM

बाजार का नया कीर्तिमान

Tue, Nov 29, 2022, 09:35 AM

रोनाल्डो को 1800 करोड़ का ऑफर

Tue, Nov 29, 2022, 09:34 AM

नए रिकॉर्ड पर पहुंच बाजार

गिरावट के साथ खुलने के बाद बाजार ने रिकवर किया और सेंसेक्स, निफ्टी ने ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया है.  सेंसेक्स 62722 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 18631 का नया ऑल टाइम हाई बनाया है.

Tue, Nov 29, 2022, 09:15 AM

Tue, Nov 29, 2022, 08:42 AM

Lupin, TCS, NBCC, BSE, DCM Shriram पर रखें नजर

इसके अलावा डील्स को लेकर LUPIN, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज चर्चा में है. NBCC को 272 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है. सुंदररमन राममूर्ति को BSE का मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ बनाए जाने की मंजूरी मिली है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज शापूरजी पालोनजी में 450 करोड़ का निवेश करेगी. इसके अलावा DCM Shriram ने रिफाइंड शुगर क्षमता को 5000 टन केन पर डे से बढ़ाकर 13000 TCD किया है.

Tue, Nov 29, 2022, 08:41 AM

आईपीओ वाले स्टॉक्स का शानदार रिजल्ट

फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस का रिजल्ट काफी मजबूत आया है. मुनाफा 117 करोड़ से बढ़कर 144 करोड़ पर पहुंच गया. इंटरेस्ट इनकम 216 करोड़ से बढ़कर 296 करोड़ पर पहुंच गया. फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस ने भी रिजल्ट जारी किया है. प्रॉफिट 3 करोड़ से बढ़कर 95 करोड़ हो गया. इंटरेस्ट इनकम 118 फीसदी बढ़कर 241 करोड़ रहा. मार्जिन 9.38 फीसदी से बढ़कर 10.21 फीसदी पर पहुंच गया.

Tue, Nov 29, 2022, 08:40 AM

डिविडेंड को लेकर RCF, RVNL, बिकाजी फूड्स और वेदांता पर रखें नजर

RCF अंतरिम डिविडेंड को लेकर बोर्ड की बैठक करेगा. BSE 500 की लिस्ट से श्रीराम सिटी यूनियन बाह किया जाएगा. इसकी जगह वेदांत फैशंस की एंट्री होगी. वेदांता की तरफ से 17.5 रुपए का अंतरिम डिविडेंड जारी किया गया है. आज उसका एक्स-डेट है.  पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से जारी तेजी को देखते हुए RVNL और बिकाजी फूड्स के प्राइस बैंड को 10 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है.

Tue, Nov 29, 2022, 08:04 AM

चीन में प्रदर्शन, अमेरिका में असर

Tue, Nov 29, 2022, 08:03 AM

चीन में जिनपिंग के खिलाफ प्रदर्शन तेज

Tue, Nov 29, 2022, 07:14 AM

अगले साल दिसंबर तक 68500 अंक को छू सकता है सेंसेक्स : रिपोर्ट

अमेरिकी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने भारतीय शेयर बाजारों के लिए वर्ष 2023 में तेजी का दौर बने रहने की संभावना जताते हुए कहा है कि दिसंबर तक सेंसेक्स करीब 10 फीसदी बढ़कर 68,500 की ऊंचाई तक पहुंच सकता है. मॉर्गन स्टेनली के मुख्य अर्थशास्त्री (भारत) रिधम देसाई की अगुवाई में तैयार एक रिपोर्ट में भारतीय शेयर बाजारों को लेकर बढ़त का नजरिया दर्शाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2022 की तुलना में 2023 की पहली तिमाही में वैश्विक जोखिमों के कम रहने और ब्याज दरों के उच्चस्तर पर पहुंचने से भारतीय शेयर बाजारों की वास्तविक बढ़त की स्थिति बन सकती है. यह रिपोर्ट कहती है कि भारतीय बाजार में तेजी का रुख अक्षुण्ण है और बीते दो वर्षों में इसकी तेजी के पीछे सरकारी नीतियों का अहम हाथ रहा है. सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में कॉरपोरेट लाभ की हिस्सेदारी बढ़ने और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रवाह पर ध्यान दिए जाने से भारत, अमेरिका की तुलना में कम संवेदनशील मौद्रिक नीति का संचालन करने की स्थिति में रहा है.

Tue, Nov 29, 2022, 07:05 AM

दूसरी तिमाही में ग्रोथ रेट 5.8 फीसदी रहने का अनुमानः SBI रिसर्च

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शोध टीम ने विनिर्माण गतिविधियों में कमजोरी और मार्जिन के बढ़ते दबाव को देखते हुए जुलाई-सितंबर तिमाही में देश की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को घटाकर 5.8 फीसदी कर दिया है. एसबीआई रिसर्च की तरफ से सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 5.8 फीसदी रह सकती है जो औसत अनुमान से 0.30 फीसदी कम है. सरकार की तरफ से जुलाई-सितंबर, 2022 तिमाही के जीडीपी आंकड़े 30 नवंबर को जारी किए जाने हैं. एसबीआई के समूह मुख्य आर्थिक सलाहकार सौम्य कांति घोष की अगुवाई वाली टीम के मुताबिक, दूसरी तिमाही में बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र को छोड़कर बाकी कंपनियों के परिचालन लाभ में 14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में 35 फीसदी बढ़ोतरी हुई थी.

Tue, Nov 29, 2022, 06:45 AM

Gold rate today: रुपए में 3 पैसे की तेजी, सोना-चांदी का गिरा भाव

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया सोमवार को तीन पैसे बढ़कर 81.68 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के रुख और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण निवेशकों की कारोबारी धारणा में सुधार से रुपए की विनियम दर में मजबूती आई. इसके अलावा सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 61 रुपए टूटकर 52822 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया. सोने की तरह चांदी भी 146 रुपए के नुकसान से 61855 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई.

Tue, Nov 29, 2022, 06:45 AM

Dharmaj Crop Guard IPO: पहले दिन 1.79 गुना सब्सक्रिप्शन

धर्मज क्रॉप गार्ड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (Dharmaj Crop Guard IPO) को सोमवार को निर्गम के पहले दिन ही पूरा सब्सक्रिप्शन मिल गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 251.14 करोड़ रुपए के आईपीओ के तहत 80,12,990 शेयरों की पेशकश पर 1,43,79,060 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. यह 1.79 गुना सब्सक्रिप्शन बैठता है. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 2.60 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 1.80 गुना और पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) खंड में 35 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. आईपीओ में 216 करोड़ रुपए तक के नये शेयर जारी किये गये है. इसके अलावा 14,83,000 शेयरों की बिक्री पेशकश (पेशकश) लाई गई है. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 216-237 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Axis Bank का Credit Card करते हैं इस्तेमाल? बढ़ने वाले हैं कई चार्ज, एक नया शुल्क भी लगेगा

Adani Group को लगा एक और झटका, फ्रांस की इस कंपनी ने कर दिया नए निवेश से इंकार!

Maruti के नाम नया माइलस्टोन! कंपनी ने एक्सपोर्ट की 30 लाख यूनिट्स, इन मॉडल्स की विदेशों में जबरदस्त मांग