• होम
  • स्टॉक्स
  • Share Market Highlights: हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स 87 फिसलकर 61663 पर बंद, निफ्टी 18300 के करीब पहुंचा

Share Market Highlights: हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स 87 फिसलकर 61663 पर बंद, निफ्टी 18300 के करीब पहुंचा

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: November 18, 2022, 03.50 PM IST,

Share Market Live Updates 18 November NYkaa shares Sensex today Nifty today Dow Jones SGX nifty and dividend stocks update sensex fall by 87 points nifty at 18307 level

Share Market Highlights: हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. आज सेंसेक्स में 87 अंकों की गिरावट दर्ज की और यह 61663 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में 36 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 18307 के स्तर पर बंद हुआ. आज की गिरावट में ऑटो, फार्मा और ऑयल एंड गैस  इंडेक्स का सबसे ज्यादा योगदान रहा. सेंसेक्स की टॉप-30 में 10 शेयर तेजी के साथ और 20 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. सरकार ने PSU बैंकों के प्रमुखों के लिए अधिकतम कार्यकाल 10 साल तय कर दिया है. इसके बाद सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी रही.

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स की बात करें तो HCL टेक्नोलॉजी, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, स्टेट बैंक के शेयरों में तेजी रही. महिंद्रा एंड महिंद्रा, NTPC,  बजाजा फाइनेंस और मारुति के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. रुपए में चार पैसे की गिरावट दर्ज की गई और यह डॉलर के मुकाबले 81.68 के स्तर पर बंद हुआ. गुरुवार को यह 81.65 के स्तर पर बंद हुआ था.

हाइलाइट्स

Fri, Nov 18, 2022, 03:15 PM

NMDC Share price: जानिए गिरते बाजार में एनएमडीसी में तेजी का राज

 

NMDC में तूफानी तेजी. 4 दिनों की गिरावट के बाद NMDC में उछाल देखा जा रहा है. इस समय इस स्टॉक में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी है और यह 111 रुपए के स्तर पर है. कमजोर बाजार में भी NMDC में तेजी का क्या है राज? जानिए पूरी डीटेल

Fri, Nov 18, 2022, 02:57 PM

MG Motors Office raid by IT: एमजी मोटर्स के ऑफिस पर छापा

MG Motors के ऑफिस पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा है. चीन की कंपनियों के मामले में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. छापेमारी को गुरुग्राम, दिल्ली में अंजाम दिया जा रहा है. जी बिजनेस की तरफ से पूछे गए सवालों का कंपनी की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया.

Fri, Nov 18, 2022, 02:54 PM

विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में I G Petrochemicals को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?

Fri, Nov 18, 2022, 01:16 PM

Crude Oil Price: कच्चे तेल का  भाव 90 डॉलर के नीचे फिसला

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत 90 डॉलर के नीचे फिसल गई है. WTI Crude ऑयल का भाव इस समय 82 डॉलर के करीब है. चीन में कोरोना के मामले (Corona in China) के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं, जिसके कारण डिमांड आउटलुक कमजोर हो गया है. अमेरिकी जॉब मार्केट का मजबूत डेटा आने के बाद माना जा रहा कि फेडरल रिजर्व (US Federal Reserves) दिसंबर में भी अग्रेसिव बढ़ोतरी करेगा. इससे आर्थिक गतिविधियों पर नकारात्मक असर होगा और तेल की मांग में कमजोरी आएगी.

 

Fri, Nov 18, 2022, 12:13 PM

शार्ट, मीडियम और लॉन्ग टर्म के लिए यहां करें निवेश

शॉर्ट टर्म, पोजिशनल और लॉन्ग टर्म के लिए प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षकर ने आपके लिए 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक का चुनाव किया है. शॉर्ट टर्म के लिए MM Forgings, मीडियम टर्म के लिए Redington और लॉन्ग टर्म के लिए CMS Info का चयन किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MM Forgings

टारगेट प्राइस- 425 रुपए

ड्यूरेशन-9 से 12 महीने

करेंट मार्केट प्राइस-865 रुपए

Redington

टारगेट प्राइस-220-225 रुपए

ड्यूरेशन-3 से 6 महीने

करेंट मार्केट प्राइस- 165 रुपए

MM Forgings

टारगेट प्राइस-905 से 910 रुपए.

ड्यूरेशन- 1 से 3 महीने.

करेंट मार्केट प्राइस- 870 रुपए

Fri, Nov 18, 2022, 12:03 PM

सेंसेक्स में करीब 400 अंकों की गिरावट

महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल और इंडसइंड बैंक के शेयरों गिरावट के कारण शेयर बाजार में गिरावट का फासला करीब 400 अंक तक पहुंच गया है. दोपहर के 12 बजे सेंसेक्स 360 अंकों की गिरावट के साथ 61393 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. निफ्टी 109 अंकों की गिरावट के साथ 18234 के स्तर पर था.

Fri, Nov 18, 2022, 10:19 AM

नायका में 5 फीसदी का उछाल

ब्लॉक डील के बाद Nykaa के शेयरों में एक्शन देखा जा रहा है. 5.4 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील हुई है. कंपनी की 1.9 फीसदी हिस्सेदारी बेची गई है. यह हिस्सेदारी किसने बेची और किसने खरीदी, फिलहाल इसको लेकर कंफर्म जानकारी नहीं है. ब्लॉक डील के बाद नायका के शेयरों में 5 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. यह शेयर 195 रुपए के स्तर पर है. इस साल अब तक इस शेयर में 45 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.

Fri, Nov 18, 2022, 10:10 AM

4-6 महीने के लिए पसंदीदा स्टॉक

जी बिजनेस के एक्सपर्ट  संदी जैन ने अगले 4-6 महीने के लिए  Vinyl Chemicals में खरीद की सलाह दी है. वर्तमान में यह शेयर 570 रुपए के स्तर पर है. टारगेट प्राइस 650-670 रुपए रखा गया है. 

Fri, Nov 18, 2022, 10:05 AM

 सन फार्मा के लिए खुशखबरी

सन फार्मा एडवांस्ड रिस्च  कंपनी लिमिटेड यानी SPARC को अमेरिकी फूड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेटिव (US FDA) से SEZABY के  इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है. इस दवा का इस्तेमाल सीजर यानी न्यूरो संबंधी बीमारी के इलाज में किया जाएगा. इस खबर के कारण सन फार्मा के शेयरों में तेजी है. यह शेयर 3 फीसदी उछाल के सथ 248 रुपए पर पहुंच गया.

Fri, Nov 18, 2022, 09:33 AM

ब्रोकरेज ने किस कंपनी में खरीद की सलाह दी है?

ब्रोकरेज रिपोर्ट की बात करें  CLSA ने इंफो एज के अंडर परफॉर्म की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 4100 रुपए रखा है. MS ने इंडिगो में ओवरवेट रेटिंग दी है और 2749 रुपए के साथ खरीदारी की सलाह दी है. MS ने इंडियन होटल्स में ओवरवेट रेटिंग दी है और 381 रुपए का टारगेट दिया है.

Fri, Nov 18, 2022, 09:04 AM

आज किन कंपनियों का डिविडेंड एक्स डेट

आज Inox Green का आईपीओ अलॉटमेंट है. इस इश्यू को 1.55 गुणा सब्सक्रिप्शन मिला था. डिविडेंड एक्सडेट की बात करें तो  HAL, Info Edge, Astral, Sun TV जैसी कंपनियों का डिविडेंड एक्स डेट है.

Fri, Nov 18, 2022, 09:02 AM

बोनस शेयर को लेकर इस कंपनी की बोर्ड बैठक

यश्री टी आज सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी करेगी और डीमर्जर को लेकर बोर्ड की बैठक होगी. Rama Steeel की बोर्ड बैठक में बोनस शेयर और अधिग्रहण पर विचार किया जाएगा. CARE Ratings का आज से बायबैक शुरू हो रहा है. Faze Three लिमिटेड आज से NSE पर लिस्ट होगी.

Fri, Nov 18, 2022, 09:01 AM

Paytm में FPI ने की बड़ी खरीदारी

आज पेटीएम पर भी नजर रखें. गुरुवार को सॉफ्ट बैंक ने 4.9 फीसदी हिस्सेदारी बेची है. खबरों के मुताबिक, BofA सिक्यॉरिटीज ने 50 लाख शेयर खरीदे हैं. मार्गन स्टैनली ने 60 लाख और सोशायटी जनरल ने करीब 70 लाख शेयर खरीदे हैं. SVF इंडिया होल्डिंग ने करीब 2.96 करोड़ शेयर बेचे हैं.

 

Fri, Nov 18, 2022, 08:11 AM

22 नवंबर को डिविडेंड को लेकर बैठक

वेदांता तीसरे अंतरिम Dividends की घोषणा के लिए 22 नवंबर को बोर्ड की बैठक करेगी. इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान पहले ही किया जा चुका है. इसका रिकॉर्ड डेट 30 नवंबर तय किया गया है.

Fri, Nov 18, 2022, 06:40 AM

Nykaa में 1000 करोड़ के शेयर की बिक्री संभव

रिपोर्ट के मुताबिक, आज Nykaa में ब्लॉक डील संभव है. TGP Capital इस कंपनी में अपने 1000 करोड़ के शेयर बेच सकती है. इसके लिए फ्लोर प्राइस 184.55 रुपए हो सकता है. गुरुवार को नायका का शेयर 184.35 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. बता दें कि गुरुवार को सॉफ्ट बैंक ने पेटीएम में 4.9 फीसदी हिस्सेदारी बेची जिसके बाद पेटीएम का शेयर करीब 11 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ. ब्लॉक डील के बाद नायका के शेयरों पर भी दबाव दिख सकता है.

Fri, Nov 18, 2022, 06:35 AM

अभी बैंकों पर खराब असेट क्वॉलिटी का दबाव बना रहेगा

रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल (S&P Global) ने गुरुवार को कहा कि भारतीय बैंकों के प्रदर्शन में अंतर बना रहेगा, क्योंकि सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े बैंक अभी भी खराब असेट क्वॉलिटी, कर्ज की ऊंची लागत और खराब कमाई की समस्या से जूझ रहे हैं. उसने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक और निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंकों ने कमोबेश असेट क्वॉलिटी से जुड़ी चुनौतियों का समाधान किया है और उनका लाभ बैंक उद्योग के मुकाबले सुधर रहा है.रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘सार्वजनिक क्षेत्र के कई बड़े बैंक खराब असेट क्वॉलिटी, कर्ज की ऊंची लागत और कमजोर कमाई से जूझ रहे हैं. इसी प्रकार, वित्तीय कंपनियों का प्रदर्शन मिला-जुला रहने की संभावना है. इन वित्तीय कंपनियों की असेट क्वॉलिटी निजी क्षेत्र के बड़े बैंकों के मुकाबले कमजोर रहती है.’’

 

Fri, Nov 18, 2022, 06:32 AM

अशोक लेलैंड ने तंजानिया पुलिस को 150 वाहनों की सप्लाई की

हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने तंजानिया पुलिस बल को 150 ट्रक और बसों की आपूर्ति की है. कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. इस बारे में अशोक लेलैंड और तंजानिया के गृह मंत्रालय के बीच अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए थे. इस सौदे का वित्तपोषण भारत के निर्यात-आयात बैंक से कम दरों पर लॉन्ग टर्म लोन के जरिये किया गया है. अशोक लेलैंड ने बयान में कहा कि तंजानिया को भेजे गए वाहनों में पुलिस स्टाफ बसें, 4गुणा4 पुलिस ट्रूप कैरियर, एंबुलेंस, रिकवरी ट्रक और पुलिस सहायता सेवाओं के लिए अन्य लॉजिस्टिक वाहन शामिल हैं. अशोक लेलैंड के अध्यक्ष अमनदीप सिंह ने बयान में कहा कि तंजानिया पुलिस बल के पास पहले से अशोक लेलैंड के 475 वाहन हैं. इन 150 वाहनों को मौजूदा बेड़े में जोड़ा जाएगा.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

जी बिजनेस की खबर पर मुहर, सेबी का क्लियरिंग कॉर्पोरेशंस को एक्सचेंज से अलग स्वतंत्र बनाने का प्रस्ताव

Miniratna Defence PSU पर बड़ा अपडेट, अमेरिकी कंपनी से मिलाया हाथ, सालभर में दिया 141% रिटर्न

NTPC Green के IPO की रिटेल निवेशकों में भारी डिमांड, आखिरी दिन मिला 2.40 गुना सब्सक्रिप्शन