• होम
  • स्टॉक्स
  • Share Market Highlights: सेंसेक्स 107 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड 61980 पर बंद, बैंक निफ्टी पहली बार 42600 पर पहुंचा

Share Market Highlights: सेंसेक्स 107 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड 61980 पर बंद, बैंक निफ्टी पहली बार 42600 पर पहुंचा

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: November 16, 2022, 03.44 PM IST,

Share Market Live Updates 16 November Nifty bank record high sensex today nifty Dow Jones SGX nifty IPO news and dividend updates Global health IPO Medanta IPOs listing Bikaji share price Nykaa

Share Market Highlights: आज शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 107 अंकों के उछाल के साथ 61980 के स्तर पर और निफ्टी महज 6 अंकों की तेजी के साथ 18409 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 162 अंकों के उछाल के साथ 42535 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स और बैंक निफ्टी के लिए रिकॉर्ड क्लोजिंग है. सेंसेक्स के टॉप-30 में 14 शेयर तेजी के साथ और 16 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, डॉ रेड्डी और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज जैसे शेयरों में तेजी रही. बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व और एनटीपीसी जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

हाइलाइट्स

Wed, Nov 16, 2022, 03:03 PM

विकास सेठी के शॉर्ट टर्म वाले स्टॉक

सेठी फिनमार्ट के  विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में PCBL और Dwarikesh Sugar को चुना है. वर्तमान में यह शेयर 95 रुपए के स्तर पर है. 102 रुपए का टारगेट रखा हुआ है, जबकि 90 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. PCBL  का शेयर इस समय 134 रुपए के स्तर पर है. शॉर्ट टर्म टारगेट 145 रुपए का और स्टॉपलॉस 130 रुपए का रखना है.

Wed, Nov 16, 2022, 02:58 PM

जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Tata Power Fut और Godrej Properties Fut में क्यों दी निवेश की सलाह?

Wed, Nov 16, 2022, 01:03 PM

संदीप जैन के 3 शानदार मिडकैप्स सलेक्शन

ट्रेड स्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन  ने शॉर्ट टर्म, पोजिशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मिडकैप के 3 बेहतरीन स्टॉक्स चुने हैं. शॉर्ट टर्म के लिए Alembic Ltd को चुना  गया है. यह स्टॉक 75 रुपए के स्तर पर है. 81-85 रुपए का टारगेट रखना है और 70 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटन करना है. पोजिशनल टर्म के लिए  Anup Engineering Ltd मे खरीद की सलाह है. टारगेट 970-1030 रुपए का रखा गया है. 830 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. 3-6 महीने की अवधि के लिए इसे रखना है. लॉन्ग टर्म के लिए Kovai Medical Center and Hospital Ltd में खरीद की सलाह है. टारगेट 1890-1930 रुपए का होगा. ड्यूरेशन 9-12 महीने का होगा.

 

Wed, Nov 16, 2022, 11:31 AM

सेंसेक्स 62 हजार के पार

शुरुआती गिरावट को बाजार ने रिकवर कर लिया है. सेंसेक्स 130 अंकों के उछाल के साथ 62 हजार के पार पहुंच गया है. निफ्टी 25 अंकों के उछाल के साथ 18428 के स्तर पर है. लिस्टिंग के बाद ग्लोबल हेल्थ के शेयरों में बंपर तेजी है. यह 24 फीसदी उछाल के साथ 416 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. बिकाजी फूड्स में 9.38 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और यह 328 रुपए के स्तर पर है.

Wed, Nov 16, 2022, 10:08 AM

बिकाजी फूड्स और ग्लोबल हेल्थ की बंपर लिस्टिंग

Bikaji Foods और Global Health की अच्छी लिस्टिंग हुई है. बिकाजी फूड्स NSE पर 322.80 रुपए पर और BSE पर 321.15 रुपए पर लिस्ट हुआ. इश्यू प्राइस 300 रुपए का था. ग्लोबल हेल्थ BSE पर 398.15 रुपए और NSE पर 401 रुपए पर लिस्ट हुआ. इश्यू प्राइस 336 रुपए का था.

Wed, Nov 16, 2022, 09:09 AM

ये शेयर्स आज चर्चा में

आज वेदांता, अपोलो टायर्स, BEL, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईआरसीटीसी, TCNS, PB फिनेटक, हिंडवेयर होम्स और हिंदुस्तन जिंक के शेयरों में तेजी की उम्मीद है. नायका और फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस पर भी नजर बनाकर रखनी चाहिए.

Wed, Nov 16, 2022, 08:32 AM

Keystone Realtors IPO में निवेश का आखिरी मौका

कीस्टोन रियल्टर्स के आईपीओ में आज सब्सक्रिप्शन का आखिरी मौका है.  अब तक इसे 0.41 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. INOX ग्रीन के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन बंद हुआ. इसे 1.55 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इसके अलावा IRCTC का स्टॉक चर्चा में है.

Wed, Nov 16, 2022, 08:32 AM

Nykaa का बोनस शेयर आज

आज Nykaa 2.37 करोड़ बोनस शेयर जारी करेगी. कंपनी ने अपने बोनस शेयर का रेश्यो 5:1 तय किया है. इसका मतलब ये है कि Nykaa के शेयरधारकों को हर 1 शेयर के लिए 5 अलग शेयर मिलेंगे. मदरसन सुमी के बोनस शेयर का आज एक्स-डेट है. 

Wed, Nov 16, 2022, 07:58 AM

जियोपॉलिटिकल तनाव बढ़ने से SGX निफ्टी करीब 100 अंक गिरकर 18400 के पास...डाओ फ्यूचर्स 125 अंक कमजोर.

Wed, Nov 16, 2022, 07:57 AM

Balkrishna Industries का टारगेट घटाया

ग्लोबल ब्रोकरेज की बात करें तो नोमुरा ने Balkrishna Industries के लिए न्यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट घटाकर 1912 रुपए कर दिया है. MS ने इस स्टॉक के अंडर परफॉर्म की रेटिंग दी है और टारगेट घटाकर 1649 रुपए कर दिया है. गोल्डमैन सैक्श ने बायोकॉन में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट 350 रुपए का दिया है. नोमुरा ने अपोलो टायर्स को लेकर न्यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट 327 रुपए का दिया है. 

 

Wed, Nov 16, 2022, 07:10 AM

Keystone Realtors IPO को दूसरे दिन 41% सब्सक्रिप्शन

‘रुस्तमजी’ ब्रांड के तहत संपत्ति बेचने वाली कीस्टोन रियल्टर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (Keystone Realtors IPO) को निर्गम के दूसरे दिन मंगलवार को 41 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 635 करोड़ रुपए के आईपीओ के तहत 86,47,858 शेयरों की पेशकश पर 35,77,662 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. खुदरा व्यक्तिगत निवेशक (आरआईआई) खंड में 24 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 72 फीसदी और पात्र संस्थागत खरीदार खंड में 49 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. निर्गम में 560 करोड़ रुपए तक के नये शेयर जारी किये जायेंगे. इसमें 75 करोड़ रुपए तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 514-541 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. कीस्टोन रियल्टर्स ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 190 करोड़ रुपए से अधिक रुपए जुटाए थे.

Wed, Nov 16, 2022, 07:10 AM

Inox Green Energy IPO को 1.55 गुना सब्सक्रिप्शन

आइनॉक्स विंड की सब्सिडियरी आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (Inox Green Energy IPO Subscription) को मंगलवार निर्गम के अंतिम दिन 1.55 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 740 करोड़ रुपए के आईपीओ के तहत 6.67 करोड़ शेयरों पेशकश पर 10.37 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. खुदरा संस्थागत निवेशकों (आरआईआई) के खंड को 4.70 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है जबकि पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) श्रेणी को 1.05 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 47 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. आईपीओ में 370 करोड़ रुपए तक के नये शेयर जारी किये जायेंगे और 370 करोड़ रुपए तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) होगी.

Wed, Nov 16, 2022, 06:33 AM

अक्टूबर में निर्यात 17 फीसदी घटा

देश से वस्तुओं के निर्यात में लगभग दो साल बाद गिरावट दर्ज हुई है. अक्टूबर में निर्यात सालाना आधार पर 16.65 फीसदी घटकर 29.78 अरब डॉलर रह गया. व्यापार घाटा भी बढ़कर 26.91 अरब डॉलर हो गया है. वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, मुख्य रूप से वैश्विक मांग में गिरावट के कारण इसमें कमी आई है. रत्न और आभूषण, इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम उत्पाद, सभी तरह के कपड़ों से तैयार वस्त्र, रसायन, दवा, समुद्री उत्पाद और चमड़ा समेत प्रमुख निर्यात क्षेत्रों में अक्टूबर के दौरान गिरावट दर्ज की गई. अक्टूबर में आयात छह फीसदी बढ़कर 56.69 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान महीने में 53.64 अरब डॉलर था. कच्चे तेल और कपास, उर्वरक और मशीनरी जैसे कुछ कच्चे माल की अधिक मांग से आयात बढ़ा है.

 

Wed, Nov 16, 2022, 06:30 AM

Fusion Micro Finance का शेयर पहले दिन 12 फीसदी टूटा

सूक्ष्म-वित्त कंपनी फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस (Fusion Micro Finance) की शेयर बाजार में शुरुआत मंगलवार को कमजोर रही और सूचीबद्धता के पहले दिन इसके शेयर 12 फीसदी से अधिक की गिरावट पर रहे. फ्यूजन माइक्रो के शेयर ने कारोबार की शुरुआत बीएसई में दो फीसदी के नुकसान के साथ 360.50 रुपए के भाव पर की. कारोबार के दौरान एक समय यह 12.66 फीसदी गिरकर 321.40 के भाव पर आ गया था. हालांकि, कारोबार के अंत में यह 324.90 रुपए के भाव पर बंद हुआ जो 368 रुपए के निर्गम मूल्य की तुलना में 11.71 फीसदी कम है. इसी तरह एनएसई में भी कंपनी के शेयर 12.11 फीसदी के नुकसान के साथ 323.40 रुपए के भाव पर बंद हुए. एनएसई में इसकी शुरुआत ही 2.30 फीसदी गिरावट पर हुई थी. बीएसई में फ्यूजन माइक्रो का बाजार मूल्यांकन 3,269.49 करोड़ रुपए रहा. कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को महीने की शुरुआत में 2.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. इसके लिए मूल्य दायरा 350-368 रुपए प्रति शेयर का तय किया गया था.

 

Wed, Nov 16, 2022, 06:30 AM

रुपया 37 पैसे की तेजी के साथ 80.91 प्रति डॉलर पर

अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने और उत्साहजनक महंगाई आंकड़ों के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 37 पैसे की तेजी के साथ 80.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. बाजार सूत्रों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट तथा घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के रुख से भी रुपए को समर्थन मिला. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.18 पर खुला. कारोबार के दौरान रुपया 80.91 के दिन के उच्चस्तर और 81.45 के निचले स्तर को छूने के बाद अंत में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 37 पैसे की तेजी के साथ 80.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. यह पिछले कारोबारी सत्र में 50 पैसों की गिरावट को दर्शाता 81.28 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

जी बिजनेस की खबर पर मुहर, सेबी का क्लियरिंग कॉर्पोरेशंस को एक्सचेंज से अलग स्वतंत्र बनाने का प्रस्ताव

Miniratna Defence PSU पर बड़ा अपडेट, अमेरिकी कंपनी से मिलाया हाथ, सालभर में दिया 141% रिटर्न

NTPC Green के IPO की रिटेल निवेशकों में भारी डिमांड, आखिरी दिन मिला 2.40 गुना सब्सक्रिप्शन