• होम
  • स्टॉक्स
  • Share Market Highlights: गिरावट के साथ बाजार बंद, 171 अंक फिसला सेंसेक्स, निफ्टी 18329 पर लुढ़का

Share Market Highlights: गिरावट के साथ बाजार बंद, 171 अंक फिसला सेंसेक्स, निफ्टी 18329 पर लुढ़का

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: November 14, 2022, 03.48 PM IST,

Share Market live 14th November 2022 Today Nifty Sensex Bank Nifty trade SGX Nifty Dow jones European market Asian Market Inflation rate WPI data Today BSE NSE News

Share Market Highlights: हफ्ते के पहले दिन स्टॉक मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स में 171 अंकों की गिरावट आई और यह 61624 पर बंद हुआ. निफ्टी में 20 अंकों की गिरावट आई और यह 18329 पर बंद हुआ. निफ्टी 50 में 26 शेयर तेजी के साथ और 24 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. आज बाजार पर दबाव जरूर रहा, लेकिन मेटल इंडेक्स में शानदार तेजी रही. निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1.73 फीसदी की तेजी रही. रियल्टी इंडेक्स में 1.13 फीसदी की तेजी रही.चीन कोरोना महामारी के कारण लगाए गए प्रतिबंध में ढील दे रहा जिससे मेटल्स की मांग में तेजी आई है.

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निफ्टी 50 में आज के टॉप गेनर्स हिंडाल्को, अपोलो हॉस्पिटल, टाटा मोटर्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और पावरग्रिड रहे. टॉप-5 लूजर्स डॉ रेड्डी, कोल इंडिया, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और स्टेट बैंक के शेयर रहे.

रुपए में आई गिरावट

आज डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट दर्ज की गई. रुपया 46 पैसे की गिरावट के साथ 81.26 के स्तर पर बंद हुआ. शुक्रवार को रुपया 80.80 के स्तर पर बंद हुआ था.

 

हाइलाइट्स

Mon, Nov 14, 2022, 03:03 PM

Grasim Industries का प्रॉफिट 964 करोड़ रहा

Grasim Industries ने दूसरी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. प्रॉफिट में 1.8 फीसदी की तेजी आई है और यह 964 करोड़ रहा. रेवेन्यू में 36.7 फीसदी की तेजी आई है और यह 6745 करोड़ रहा. EBITDA में 19.4 फीसदी का उछाल आया है और यह 956 करोड़ रहा. मार्जिन में 2 फीसदी की गिरावट आई है और यह 14.2 फीसदी रहा.

Mon, Nov 14, 2022, 02:19 PM

ZEEL का रिजल्ट कैसा रहा?

सितंबर तिमाही में ZEEL का मुनाफा 6% बढ़ा. इनकम में 10 फीसदी की तेजी आई है. दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद ZEEL के CFO रोहित गुप्ता से स्वाति खंडेलवाल ने खास बातचीत की.

Mon, Nov 14, 2022, 01:16 PM

शक्ति शुगर के नतीजे जारी

शक्ति शुगर ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है.  नेट प्रॉफिट 5 करोड़ का रहा जो एक साल पहले 60.7 करोड़ का नुकसान था. रेवेन्यू 73.5 करोड़ से बढ़कर 242 करोड़ रहा है. EBITDA 15 करोड़ का रहा जो एक साल पहले 5.3 करोड़ का नुकसान था. EBITDA मार्जिन 6.2 फीसदी रहा है.  रिजल्ट के बाद शक्ति शुगर में आज अपर सर्किट लग गया है. 9.79 फीसदी के उछाल के साथ 23 रुपए के स्तर पर इस शेयर में यह सर्किट लगा है.

Mon, Nov 14, 2022, 12:38 PM

अक्टूबर महीने में थोक महंगाई दर में गिरावट देखी जा रही है. अक्टूबर में WPI 8.39 फीसदी रहा जो सितंबर के महीने में 10.7 फीसदी रहा था. महंगाई से राहत रिजर्व बैंक और अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर है. कोर इंफ्लेशन रेट घटकर 4 फीसदी पर आ गया है जो सितंबर में 7 फीसदी था.

Mon, Nov 14, 2022, 11:38 AM

जी बिजनेस के साथ बातचीत में एक्सिस सिक्यॉरिटीज के एक्सपर्ट राजेश पालविया ने मिडकैप के 3 स्टॉक्स को चुना है. शॉर्ट टर्म के लिए कल्पतरू पावर, पोजिशनल टर्म के लिए Gabriel India और लॉन्ग टर्म के लिए Repco Home Finance को चुना है. आइए इनके लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस को जानते हैं.

 

Mon, Nov 14, 2022, 11:14 AM

Childrens Day पर जी बिजनेस के एक्सपर्ट्स आपके लिए लेकर आए हैं बड़ी दमखम वाले छोटे शेयर. ये शेयर छोटे जरूर हैं, लेकिन ताकत बड़ी है. मुनाफे की कसौटी पर ये शेयर पूरी तरह खरे उतरे हैं. अगर आप निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो ये  शानदार शेयर हैं.

Mon, Nov 14, 2022, 10:29 AM

बाजार के उम्मीद से कमजोर रिजल्ट रहने के बावजूद Manappuram Finance के शेयरों में तेजी है. सुबह के 10.21 बजे यह शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 114 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. शनिवार को इसने दूसरी तिमाही का रिजल्ट जारी किया. कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 10.7 फीसदी की तेजी आई और यह 409 करोड़ रहा. नेट प्रॉफिट 370 करोड़ का रहा. असेट अंडर मैनेजमेंट 7.89 फीसदी के उछाल के साथ 30665 करोड़ रहा.

Mon, Nov 14, 2022, 09:34 AM

आज खुलेगा कीस्टोन रियल्टर्स का IPO,प्राइस बैंड : ₹514-541/शेयर. Keystone Realtors के IPO में क्या है खास? शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म के लिहाज से क्या करें? इश्यू को सब्सक्राइब करें या छोड़ दें? इन सब सवालों के जवाब जानते हैं जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से.

Mon, Nov 14, 2022, 09:27 AM

रिजल्ट के बाद लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन के शेयरों में बंपर तेजी देखी जा रही है. शुरुआती कारोबार में एलआईसी में करीब 8 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. सुबह के 9.26 बजे यह शेयर 669 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, रिजल्ट के बाद अरबिंदो फार्मा में करीब 6 फीसदी की गिरावट देखी जा ही है. यह शेयर इस समय 462 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.

Mon, Nov 14, 2022, 09:12 AM

मेहता इक्विटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत तापसे ने कहा कि आज बाजार में तेजी की पूरी-पूरी उम्मीद है. SGX Nifty फ्लैट दिख रहा है. बाजार के लिए अभी कई फैक्टर्स सकारात्मक रोल प्ले करेंगे. इसमें सबसे प्रमुख अमेरिकी महंगाई में कमी आना है. इसके अलावा चीन कोरोना वायरस के कारण लगाए गए प्रतिबंध में ढील दे सकता है. विदेशी निवेशकों की जबरदस्त खरीदारी जारी है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 106 के नीचे फिसल गया है. बाजार का अनुमान है कि दिसंबर में फेडरल रिजर्व इंटरेस्ट रेट में महज 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी करेगा. इससे सेंटिमेंट को मजबूती मिली है.

Mon, Nov 14, 2022, 08:32 AM

महिंद्रा एंड महिंद्रा को लेकर नोमुरा ने खरीद की सलाह दी है और टारगेट 1616 रुपए का रखा है. गोल्डमैन सैक्श ने खरीद की सलाह दी है और टारगेट 1640 रुपए का रखा है. जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट की रेटिंग दी है और टारगेट 1575 रुपए का रखा है. UBS ने खरीद की सलाह दी है और टारगेट 1600 रुपए का रखा है. कोटक इंस्टीट्यूशनल ने खरीद की सलाह दी है और टारगेट 1500 रुपए का दिया है. नोमुरा ने अशोक लीलैंड में खरीद की सलाह दी है और टारगेट 179 रुपए का रखा है. यूबीएस ने अशोक लीलैंड में न्यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट 170 रुपए का रखा है. CLSA ने इसमें खरीद की सलाह दी है और टारगेट 177 रुपए का रखा है. 

Mon, Nov 14, 2022, 08:05 AM

Macquarie ने एचडीएफसी बैंक में ओवरवेट की सलाह दी है और टारगेट 2005 रुपए का रखा है. जेफरीज ने अल्केम लैब्स को लेकर अंडर परफॉर्म की रेटिंग दी है और टारगेट 2803 रुपए का रखा है. जेफरीज ने ASTRAL में होल्ड की सलाह दी है और टारगेट 2100 रुपए का रखा है. नोमुरा ने ABB में न्यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट 2720 रुपए का रखा है. जेपी मॉर्गन ने हिंडाल्को में ओवरवेट की सलाह दी है और टारगेट 520 रुपए का रखा है. नोमुरा ने कॉनकर में खरीद की सलाह दी है और टारगेट 895 रुपए का रखा है. जेफरीज ने खरीद की सलाह दी है और 945 रुपए का टारगेट रखा है. जेपी मॉर्गन ने इसके लिए 860 रुपए का टारगेट रखा है और ओवरवेट की रेटिंग दी है.

Mon, Nov 14, 2022, 08:00 AM

ब्रोकरेज रिपोर्ट की बात करें तो जेपी मॉर्गन ने EXIDE में ओवरवेट की रेटिंग दी है और टारगेट 220 रुपए का रखा है. इंडियन होटल्स में न्यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट 315 रुपए का रखा है. UBS ने ZEE एंटरटेनमेंट में ओवरवेट रेटिंग दी है और टारगेट 350 रुपए का रखा है. सन टीवी में खरीद की सलाह है और टारगेट 600 रुपए का रखा है. 

Mon, Nov 14, 2022, 07:09 AM

HDFC Securities के टेक्निकल रिसर्च ऐनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि निफ्टी ने 18150 के महत्वपूर्ण अवरोध को पार किया है. निफ्टी के लिए 18350 पर दूसरा महत्वपूर्ण अवरोध है जहां यह बंद हुआ है. बाजार के लिए यह सकारात्मक संकेत है और नियर टर्म में तेजी की उम्मीद है. टेक्निकल आधार पर निफ्टी 18600 के पार ऑल टाइम हाई पर पहुंच सकता है. बाजार के लिए 18150 पर इमीडिएट सपोर्ट है.

Mon, Nov 14, 2022, 06:48 AM

मुंबई की रियल एस्टेट कंपनी कीस्टोन रियलटर्स आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (Keystone Realtors Ltd IPO) के जरिये 635 करोड़ रुपए जुटाने के लिए सोमवार को पूंजी बाजार में उतरेगी. आईपीओ के तहत 560 करोड़ रुपए के नये शेयर जारी किये जायेंगे और इसके प्रमोटर 75 करोड़ रुपए तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लेकर आएंगे. आईपीओ के लिये मूल्य दायरा 514-541 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है.निर्गम 14 नवंबर को खुलेगा और 16 नवंबर को बंद होगा. कीस्टोन रियल्टर्स पहले ही एंकर निवेशकों से 190 करोड़ रुपए जुटा चुकी है. 'रुस्तमजी' ब्रांड के तहत संपत्तियों की बिक्री करने वाली कीस्टोन रियल्टर्स लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक बोमन रुस्तम ईरानी ने कहा, ''मैं सकारात्मक हूं कि जनता हमारी उपलब्धियों को समझेगी और लंबे समय तक हम शानदार रिटर्न देंगे.''वर्ष 1995 में स्थापित कीस्टोन रियल्टर्स के पास मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर) में 32 पूर्ण परियोजनाएं, 12 निर्माणाधीन परियोजनाएं और 19 आगामी परियोजनाएं हैं.

Mon, Nov 14, 2022, 06:25 AM

दवा कंपनी अरबिंदो फार्मा ने शनिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 41 फीसदी घटकर 409 करोड़ रुपए रह गया. कंपनी ने कहा कि पिछले साल की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 697 करोड़ रुपए रहा था. जुलाई-सितंबर 2022 की तिमाही में कंपनी की परिचालन आय भी घटकर 5,739 करोड़ रुपए पर आ गई जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 5,942 करोड़ रुपए रही थी. कंपनी के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के नित्यानंद रेड्डी ने कहा कि वृहद-आर्थिक कारकों और अमेरिकी बाजार में प्रतिस्पर्द्धा बढ़ने से दूसरी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन थोड़ा नरम रहा है.

 

Mon, Nov 14, 2022, 06:24 AM

मुरुगप्पा समूह की इकाई ईआईडी पैरी (EID Parry) लिमिटेड का एकल आधार पर शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में बढ़कर 85.13 करोड़ रुपए हो गया. कंपनी ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इससे पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसने 73.19 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था. वहीं, चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी का एकल आधार पर शुद्ध लाभ बढ़कर 98.27 करोड़ रुपए हो गया. बीते वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यह 40.09 करोड़ रुपए था. कंपनी की आलोच्य तिमाही में कुल आय बढ़कर 757.66 करोड़ रुपए हो गई. पिछले साल समान अवधि में यह 555.14 करोड़ रुपए थी.इसके अलावा कंपनी के निदेशक मंडल ने 11 नवंबर को हुई बैठक में 5.50 रुपए प्रति इक्विटी शेयर (प्रत्येक एक रुपए के अंकित मूल्य पर 550 फीसदी) के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है.

Mon, Nov 14, 2022, 06:10 AM

IIFL Securities के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि टेक्निकल आधार पर बाजार का ट्रेंड पॉजिटिव है. इस हफ्ते बाजार में तेजी की पूरी-पूरी उम्मीद है. इस हफ्ते के लिए 18150 का स्तर निफ्टी के लिए सपोर्ट की तरफ काम करेगा, जबकि मीडियम टर्म का सपोर्ट 17800 का स्तर होगा. शॉर्ट टर्म का टारगेट 18600 है फिर अगला टारगेट 18850 का स्तर होगा. बैंक निफ्टी के लिए 41650-40900 का स्तर सपोर्ट की तरह काम करेगा, जबकि 43000-43500 पर पहला और दूसरा अवरोध है. ट्रेडर्स निफ्टी को 18150 के करीब खरीद सकते हैं और 17800 का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. टारगेट 18600 का होगा. बैंक निफ्टी को 41650 के दायरे में खरीदें, 40900 का स्टॉपलॉस लगाएं और टारगेट 43000 का रखें.

Mon, Nov 14, 2022, 06:04 AM

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने कहा कि शॉर्ट टर्म में बाजार का ट्रेंड पॉजिटिव है. निफ्टी के लिए अगला टारगेट 18500 का स्तर है. 18200 का स्तर सपोर्ट की तरह काम करेगा. मीडियम टर्म के लिहाज से 18600 का स्तर बेहद महत्वपूर्ण है. बैंक निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म में अगला टारगेट 42600 का होगा, जबकि 41800 का स्तर सपोर्ट की तरह काम करेगा.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

जी बिजनेस की खबर पर मुहर, सेबी का क्लियरिंग कॉर्पोरेशंस को एक्सचेंज से अलग स्वतंत्र बनाने का प्रस्ताव

Miniratna Defence PSU पर बड़ा अपडेट, अमेरिकी कंपनी से मिलाया हाथ, सालभर में दिया 141% रिटर्न

NTPC Green के IPO की रिटेल निवेशकों में भारी डिमांड, आखिरी दिन मिला 2.40 गुना सब्सक्रिप्शन