Share Market Closing: सेंसेक्स में 1181 अंकों का उछाल, नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ निफ्टी
Share market live update on 11 November 2022 Dow Jones and Nasadaq huge gain after inflation eased in US Sensex today
Share Market Closing: आज हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में बंपर तेजी रही. सेंसेक्स में 1181 अंकों की तेजी दर्ज की गई और यह 61795 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 321 अंकों की तेजी के साथ 18350 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान निफ्टी 18362 तक पहुंचा जो नया रिकॉर्ड है. निफ्टी 50 में 37 शेयर तेजी के साथ और 12 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. आज की तेजी में HDFC, HDFC बैंक का बड़ा योगदान रहा. इन दोनों शेयरों में 5.72-5.73 फीसदी की शानदार तेजी रही. इसके अलावा इन्फोसिस में 4.58 फीसदी, टेक महिंद्रा में 3.65 फीसदी और एचसीएल टेक्नोलॉजी में 3.47 फीसदी की तेजी रही. आयशर मोटर्स में 4.91 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 1.75 फीसदी और स्टेट बैंक के शेयर में 0.95 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
हाइलाइट्स
Fri, Nov 11, 2022, 04:04 PM
कोटक सिक्यॉरिटीज के डिप्टी वाइस प्रेसेडेंट, अमोल अठावले ने कहा कि US महंगाई डेटा से ग्लोबल मार्केट खुश दिखा. निफ्टी ने टेक्निकल आधार पर शॉर्ट टर्म के अवरोध 18300 के स्तर को पार कर लिया है. चार्ट के मुताबिक अभी थोड़ी और तेजी संभव है. निफ्टी के लिए 18200-18150 का स्तर महत्वपूर्ण सपोर्ट की तरह काम करेगा. अगर इंडेक्स इसके ऊपर बना रहता है तो यह 18500-18600 की तरफ रुख करेगा. 18150 के नीचे फिसलने पर बड़ी गिरावट आ सकती है.
Fri, Nov 11, 2022, 03:48 PM
कोटक सिक्यॉरिटीज के इक्विटी रिसर्च प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि अमेरिकी महंगाई डेटा कमजोर होने के कारण ग्लोबल मार्केट में तेजी दर्ज की गई. माना जा रहा है कि दुनियाभर के सेंट्रल बैंक्स अब इंटरेस्ट रेट को लेकर थोड़ा नरम रुख अपनाएंगे. 10 साल के अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में भी गिरावट दर्ज की गई. सेक्टर के आधार पर IT, बैंकिंग में तेजी रही. हेल्थकेयर और ऑटो में गिरावट दर्ज की गई. सितंबर तिमाही का प्रदर्शन मजबूत है.
Fri, Nov 11, 2022, 03:44 PM
आज नायका 10 फीसदी की तेजी के साथ 207.85 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. जोमैटो में करीब 14 फीसदी की तेजी रही और यह 72.80 के स्तर पर बंद हुआ. Lumax Industries के शेयरों में 20 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
Fri, Nov 11, 2022, 03:16 PM
विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत घरेलू समूह महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 44 फीसदी बढ़कर 2,773 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. समूह ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,929 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था. तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 29,870 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 21,470 करोड़ रुपए थी. एकल आधार पर महिंद्रा एंड महिंद्रा का दूसरी तिमाही का राजस्व 57 फीसदी बढ़कर 20,839 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 13,314 करोड़ रुपए था. तिमाही के दौरान एकल आधार पर शुद्ध लाभ 46 फीसदी बढ़कर 2,090 करोड़ रुपए रहा. वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने दूसरी तिमाही में 1,74,098 वाहन बेचे, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 99,334 के आंकड़े से 75 फीसदी अधिक है.
Fri, Nov 11, 2022, 02:12 PM
बोनस शेयर जारी करने के कारण आज नायका के शेयरों में बंपर तेजी है. इस शेयर में आज 19 फीसदी तक का उछाल दर्ज किया गया. इस समय यह स्टॉक 213 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.
Fri, Nov 11, 2022, 01:39 PM
हिंदुजा समूह की कंपनी अशोक लेलैंड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कर के बाद लाभ 199 करोड़ रुपए रहा है. वाहन बिक्री में वृद्धि से कंपनी का मुनाफा भी बढ़ा है. पिछले वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी को 83 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था. अशोक लेलैंड ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसका राजस्व बढ़कर 8,266 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वर्ष समान अवधि में यह 4,458 करोड़ रुपए था. सितंबर तिमाही में कंपनी के घरेलू मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री बढ़कर 25,475 इकाई हो गई. एक साल पहले समान तिमाही में यह 11,988 इकाई थी. इससे कंपनी की बाजार में हिस्सेदारी 9.6 फीसदी बढ़ गई.
Fri, Nov 11, 2022, 12:29 PM
इधर मूडीज ने भारत के लिए साल 2022 के ग्रोथ के अनुमान को 7.7 फीसदी से घटाकर 7 फीसदी कर दिया है.
Fri, Nov 11, 2022, 12:20 PM
दोपहर के 12 बजे सेंसेक्स में 1100 अंकों की तेजी देखी जा रही थी. HDFC, HDFC Bank में आज बंपर तेजी है. दोनों स्टॉक में 5-5 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. ये स्टॉक सात महीने के उच्चतम स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं. HDFC Bank के शेयरों में बीते एक हफ्ते में 8 फीसदी और इस महीने अब तक 15 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. वहीं, HDFC के शेयरों में बीते एक हफ्ते में 6.5 फीसदी और एक महीने में 16.6 फीसदी की तेजी आई है.
Fri, Nov 11, 2022, 12:07 PM
जायडस लाइफ ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. प्रॉफिट में 73.8 फीसदी का उछाल आया है और यह 522 करोड़ रहा. रेवेन्यू 10 फीसदी उछाल के साथ 4134 करोड़ रहा, जबकि EBITDA 9.4 फीसदी की गिरावट के साथ 815 करोड़ रहा. मार्जिन में 4.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 19.7 फीसदी पर आ गया.
Fri, Nov 11, 2022, 11:19 AM
डिविडेंड और बोनस शेयर को लेकर आज डालमिया भारत और नायका कंपनी चर्चा में है. डालमिया भारत ने 4 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. आज इसका रिकॉर्ड डेट है. नायका ने 5:1 के हिसाब से बोनस शेयर जारी किया है जिसके लिए आज रिकॉर्ड डेट है.
Fri, Nov 11, 2022, 10:53 AM
DCX Systems IPO की लिस्टिंग 287 रुपए पर हुई. इसका इश्यू प्राइस 207 रुपए का था. लिस्टिंग गेन 39 फीसदी का है.
Fri, Nov 11, 2022, 10:06 AM
आज की तेजी में आईटी इंडेक्स का बड़ा योगदान है. इसमें 4 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा जा रहा है. इस समय कोफोर्ज में 5.45 फीसदी, MPHASIS में 4.73 फीसदी, PERSISTENT में 4.6 फीसदी, इन्फोसिस में 4.21 फीसदी और टीसीएस में 4 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.
Fri, Nov 11, 2022, 09:46 AM
Kaynes टेक्नोलॉजी IPO का आज दूसरा दिन, प्राइस बैंड : ₹559-587/शेयर. Kaynes टेक्नोलॉजी कंपनी में क्या है खास? शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म के लिहाज से क्या करें? Kaynes टेक्नोलॉजी IPO पर जानिए अनिल सिंघवी की राय.
Fri, Nov 11, 2022, 09:44 AM
बाजार के एक्शन को लेकर मेहता इक्विटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत तापसे ने कहा कि अमेरिका में लगातार चौथे महीने रिटेल इंफ्लेशन में गिरावट दर्ज की गई. अक्टूबर में वहां महंगाई दर 7.7 फीसदी रही जो जनवरी के बाद न्यूनतम स्तर पर है. बाजार का अनुमान 8 फीसदी की महंगाई का था. महंगाई डेटा कमजोर आने के बाद 10 साल के बॉन्ड यील्ड में 18 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट दर्ज की गई है. डॉलर इंडेक्स में गिरावट से बाजार को और मजबूती मिलेगी.
Fri, Nov 11, 2022, 09:28 AM
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 1000 अंकों तक का उछाल आया है. बैंक निफ्टी पहली बार 42 हजार के पार खुला है और यह नया रिकॉर्ड है. महिंद्रा एंड महिंद्रा को छोड़ इस समय सेंसेक्स के सभी 30 शेयर तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. इन्फोसिस, विप्रो, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक्नोलॉजी के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी है.
Fri, Nov 11, 2022, 09:08 AM
आज डॉलर के मुकाबले रुपया 110 पैसे के उछाल के साथ 80.71 के स्तर पर खुला. यह सात हफ्ते का उच्चतम स्तर है, जबकि पिछले नौ सालों में यह रुपए की सबसे बड़ी ओपनिंग है. यह सितंबर 2013 के बाद का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.
Fri, Nov 11, 2022, 08:37 AM
ग्लोबल ट्रेंड पॉजिटिव है, जबकि फॉरन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का रुख न्यूट्रल है. डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का रुख लगातार निगेटिव बना हुआ है. जानिए आज के लिए जी बिजनेस बिजनेस के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटिजी.
Fri, Nov 11, 2022, 08:04 AM
किन कंपनियों के IPO में है पैसा लगाने का मौका? किस कंपनी की होगी आज लिस्टिंग? आज किन कंपनियों के आएंगे नतीजे? बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स? जानिए पूरी बात.
Fri, Nov 11, 2022, 07:20 AM
गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में तूफानी तेजी. महंगाई डेटा के बाद US में 2.5 साल की सबसे बड़ी तेजी.
Fri, Nov 11, 2022, 07:03 AM
आज हिंडाल्को, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन, एबीबी इंडिया, अडाणी पावर, अल्केम लैब, अमेम्बिक फार्मा, अशोक बिल्डकॉन, एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया, भारत डायनामिक्स, भेल, Delhivery, धानी सर्विसे, इजी ट्रिप प्लानर, इमामी, एक्साइड इंडस्ट्रीज, फोर्टिस हेल्थकेयर, जीएसके फार्मा, ग्लेनमार्क फार्मा, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, इपका लैबोरेटरीज, लेमन ट्री होटल्स, फाइजर, सन टीवी नेटवर्क, उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज, जी एंटरटेनमेंट, जायडस लाइफ साइंसेज जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे.
Fri, Nov 11, 2022, 06:41 AM
केंज टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (Kenz Technology IPO ) को निर्गम के पहले दिन गुरुवार को 23 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ के तहत 1,04,70,246 शेयरों की पेशकश पर 24,29,325 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) श्रेणी को 52 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि खुदरा संस्थागत निवेशकों (आरआईआई) के खंड को 12 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 10 फीसदी और कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्से को दोगुना से थोड़ा अधिक सब्सक्रिप्शन मिला. केंज टेक्नोलॉजी ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 257 करोड़ रुपए जुटाए थे.
कंपनी के आईपीओ में 530 करोड़ रुपए तक के नये शेयर जारी किये जायेंगे. इसके अलावा, एक प्रवर्तक और एक मौजूदा शेयरधारक द्वारा 55.85 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई है. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 559-587 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है.
Fri, Nov 11, 2022, 06:34 AM
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी फाइवस्टार बिजनेस फाइनेंस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (Five Star Business Finance IPO) को निर्गम के दूसरे दिन गुरुवार को 32 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत 3,04,88,966 शेयरों की पेशकश पर 97,81,244 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) श्रेणी को 1.01 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. खुदरा व्यक्तिगत निवेशक (आरआईआई) और गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को क्रमश: छह फीसदी और दो फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. फाइवस्टार बिजनेस फाइनेंस ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 450 से 474 रुपए प्रति शेयर तय किया है. फाइवस्टार बिजनेस फाइनेंस लिमिटेड ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 588 करोड़ रुपए जुटाए थे.
Fri, Nov 11, 2022, 06:33 AM
निजी क्षेत्र की बिजली कंपनी टॉरेंट पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 31 फीसदी बढ़कर 484.19 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजारों को बताया कि आमदनी बढ़ने से उसका लाभ बढ़ा है. कंपनी को पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 368.84 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था. कंपनी की कुल आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 6,797.2 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,683.69 करोड़ रुपए थी.
Fri, Nov 11, 2022, 06:15 AM
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड (Indian Oil Corporation) का चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ बढ़कर 1,720 करोड़ रुपए रहा. कंपनी ने इस दौरान अपना उच्चतम तिमाही लाभ हासिल किया. कंपनी ने गुरुवार को बयान में यह जानकारी दी. हालांकि, अप्रत्याशित लाभ कर की वजह से कंपनी को तेल कीमतों में उछाल का पूरा फायदा नहीं मिल सका. कंपनी ने एक साल पहले समान तिमाही में 504.46 करोड़ रुपए शुद्ध लाभ कमाया था. तेल और गैस की ऊंची कीमतों से आलोच्य तिमाही में कंपनी का कारोबार 3,678.76 करोड़ रुपए से बढ़कर 6,670.81 करोड़ रुपए हो गया.
Fri, Nov 11, 2022, 06:14 AM
सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लि. (SAIL) को 30 सितंबर, 2022 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 329 करोड़ रुपए एकीकृत घाटा हुआ है. कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी. कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही 4,338.75 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था. कंपनी की आलोच्य अवधि में कुल आय 27,007.02 करोड़ रुपए से घटकर 26,642.02 करोड़ रुपए पर आ गयी. तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च बढ़कर 27,200.79 करोड़ रुपए हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 21,289 करोड़ रुपए था. सेल ने अपने कच्चे इस्पात उत्पादन के साथ-साथ बिक्री में भी गिरावट दर्ज की है.
Fri, Nov 11, 2022, 06:14 AM
प्रमुख प्लाईवुड विनिर्माता सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स (CenturyPly) लिमिटेड का वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा पांच फीसदी घटकर 94.4 करोड़ रुपए रह गया. लागत दबाव की वजह से कंपनी का मुनाफा घटा है. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि में 99.4 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था. कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि 30 सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 908 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो वित्त वर्ष की समान अवधि में 813 करोड़ रुपए थी. कंपनी की वित्त वर्ष 2022-23 से 2024-25 के दौरान 1,000 करोड़ रुपए निवेश करने की योजना है.
Fri, Nov 11, 2022, 06:13 AM
अडाणी ग्रीन एनर्जी का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 49 फीसदी बढ़कर 149 करोड़ रुपए रहा. मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है. अडाणी ग्रीन एनर्जी ने बीएसई को यह जानकारी दी. कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में 100 करोड़ रुपए रहा था. कंपनी की कुल आय चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बढ़कर 1,686 करोड़ रुपए रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,411 करोड़ रुपए थी.
Fri, Nov 11, 2022, 06:01 AM
अमेरिकी लेबर डिपार्टमेंट की तरफ से जारी डेटा के मुताबिक, अक्टूबर में अमेरिका में महंगाई दर 7.7 फीसदी रही. सितंबर महीने में यह 8.2 फीसदी रही थी. महंगाई का यह डेटा अनुमान से बेहतर रहा है जिसके कारण बाजार में तेजी रही. अब बाजार को यह लग रहा है कि दिसंबर में फेडरल रिजर्व इंटरेस्ट रेट को लेकर नरम रुख अपनाएगा. यही वजह है कि डॉलर इंडेक्स 2.45 फीसदी की गिरावट के साथ 108 के नीचे 107.75 पर पहुंच गया है.
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.