• होम
  • स्टॉक्स
  • Share Market Highlights: 389 अंक फिसल कर 62181 पर बंद हुआ सेंसेक्स, Nifty 18496 पर पहुंचा, HCL 6% टूटा

Share Market Highlights: 389 अंक फिसल कर 62181 पर बंद हुआ सेंसेक्स, Nifty 18496 पर पहुंचा, HCL 6% टूटा

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: December 09, 2022, 03.58 PM IST,

Share Market Live Today 9 December Stock market updates Sensex and Nifty Bank Nifty record high Dow Jones Gold price and Crude oil rate

Share Market Highlights: हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 389 अंकों की गिरावट के साथ 62181 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसमें 600 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई और यह 62 हजार के नीचे भी फिसला. Nifty 112 अंकों की गिरावट के साथ 18496 के स्तर पर बंद हुआ.  कारोबार के दौरान यह 18410 के स्तर तक फिसला. बैंक निफ्टी 43633 के नए ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 43800 के पार पहली बार 43848 अंकों तक पहुंचा. रुपए में 15 पैसे की मजबूती दर्ज की गई और यह 82.27 के स्तर पर बंद हुआ. गुरुवार को यह 82.42 के स्तर पर बंद हुआ था.

IT शेयरों में भारी बिकवाली

आज की गिरावट में IT, मेटल्स, PSU बैंक और ऑयल एंड गैस का सबसे ज्यादा योगदान रहा. निफ्टी आईटी इंडेक्स में तो 3.14 फीसदी की बड़ी गिरावट आई. आज HCL टेक्नोलॉजी, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, विप्रो, TCS और रिलायंस में सबसे ज्यादा गिरावट रही.

हाइलाइट्स

Fri, Dec 09, 2022, 03:58 PM

कौनसे स्टॉक्स F&O बैन में बने रहेंगे?

Fri, Dec 09, 2022, 03:57 PM

दिन की ऊंचाई से फिसला बाजार

Fri, Dec 09, 2022, 02:40 PM

क्रेडिट सुईस की IT शेयरों पर रिपोर्ट, जानिए निवेशकों को क्या है सलाह

Fri, Dec 09, 2022, 02:05 PM

मिडकैप्स में इन 3 स्टॉक्स को एक्सपर्ट ने चुना

Fri, Dec 09, 2022, 01:11 PM

HCL Share Price: 7 परसेंट तक टूटा यह स्टॉक

शेयर बाजार में 450 अंकों से अधिक की गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स 62 हजार के स्तर तक फिसल गया था, जबकि निफ्टी 18500 के नीचे आ गया है. बैंक निफ्टी 43500 के ऊपर फ्लैट है. HCL टेक्नोलॉजी, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, विप्रो के शेयरों में गिरावट है. एचसीएल का स्टॉक तक 7 फीसदी तक फिसल गया है.

Fri, Dec 09, 2022, 11:35 AM

क्या ₹75000 तक जाएगी चांदी?

Fri, Dec 09, 2022, 10:45 AM

संजीव भसीन ने किस स्टॉक में दी खरीद की सलाह, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस

Fri, Dec 09, 2022, 10:44 AM

HCL टेक: कैसा हो सकता है असर?

Fri, Dec 09, 2022, 10:06 AM

HCL का शेयर 5 फीसदी से ज्यादा फिसला

आईटी शेयरों में आज जबरदस्त बिकवाली दिख रही है. HCL में 5 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. कंपनी ने कहा कि फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में कंपनी कैश क्रेडिट रेवेन्यू ग्रोथ निचले स्तरों पर रहेगा. इस समय यह शेयर 1042 रुपए के स्तर पर है. एक हफ्ते में यह स्टॉक 8 फीसदी से ज्यादा फिसल चुका है.

Fri, Dec 09, 2022, 09:59 AM

आज Andhra Paper Ltd को क्यों चुना संदीप जैन ने ?

Fri, Dec 09, 2022, 09:31 AM

$60-70 तक आ सकता है कच्चा तेल?

Fri, Dec 09, 2022, 09:12 AM

Paytm क्यों बायबैक लाने की तैयारी में?

Fri, Dec 09, 2022, 08:49 AM

Paytm कर रहा शेयर बायबैक पर विचार

 

चर्चा में इस समय Paytm का शेयर है. 13 दिसंबर को बोर्ड की अहम बैठक है, जिसमें शेयर बायबैक पर विचार किया जा सकता है. HUL पर नजर बनाकर रखें, क्योंकि कंपनी हेल्थ और वेलबीइंग सेगमेंट में उतरने वाली है. कंपनी ने Zywie Ventures में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है. यह डील दो चरणों में पूरा होगी. इसके अलावा कंपनी ने न्यूट्रीशनललैब कंपनी में भी करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने वाली है.

Fri, Dec 09, 2022, 08:49 AM

Bajaj Consumer शेयर बायबैक पर विचार

Bajaj Consumer की बोर्ड बैठक है. इस बैठक में शेयर बायबैक पर विचार किया जाएगा. आज V-Guard इंडस्ट्रीज की तरफ से बड़ा ऐलान संभव है. Astra Micro प्रोडक्ट्स की बोर्ड बैठक है, जिसमें 400 करोड़ का फंड जुटाने पर विचार किया जाएगा. इसके अलावा Som Distilleries और Vip Clothing भी फंड जुटाने पर बोर्ड बैठक करेगा. ग्लोबल इवेंट की बात करें अमेरिका में दिसंबर महीने का कंज्यूमर सेंटिमेंट का डेटा आने वाला है. इसके अलावा नंवबर महीने के लिए PPI का भी डेटा सामने आएगा.

Fri, Dec 09, 2022, 08:48 AM

हमारे बाजार में कल क्यों हुई तेजी?

Fri, Dec 09, 2022, 08:06 AM

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

Fri, Dec 09, 2022, 07:23 AM

अमेरिकी बाजारों में तेजी

Fri, Dec 09, 2022, 07:23 AM

एक नजर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरों पर

Fri, Dec 09, 2022, 07:18 AM

Ashok Leyland के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO बनें शीनू अग्रवाल

हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) ने शीनू अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से कंपनी का प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) नियुक्त किया. चेन्नई स्थित कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि अग्रवाल, वैश्विक स्तर पर शीर्ष दस कमर्शियल व्हीकल कंपनियों में शामिल होने के अपने लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में कंपनी के लिए प्रौद्योगिकी विकास, वृद्धि और भविष्य की रणनीति को आगे बढ़ाएंगे. इससे पहले वह एस्कॉर्ट्स कुबोटा में अध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं.

Fri, Dec 09, 2022, 07:18 AM

SEZ के IT एंप्लॉयी के लिए खुशखबरी, 2023 तक घर से काम करने की अनुमति

सरकार ने गुरुवार को विशेष आर्थिक क्षेत्र (Special Economic Zone) में काम कर रहीं सूचना प्रौद्योगिकी (IT) इकाइयों के कर्मचारियों को दिसंबर 2023 तक पूरी तरह घर से ही काम करने का विकल्प देने की अनुमति दे दी. सरकार ने एसईजेड में स्थित सूचना प्रौद्योगिकी/सूचना प्रौद्योगिकी संबद्ध इकाइयों को 31 दिसंबर, 2023 तक अपने सभी कर्मचारियों को कुछ शर्तों के साथ घर से काम करने की अनुमति देने के लिए विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) के नियमों में संशोधन किया है. वाणिज्य मंत्रालय ने गुरुवार को जारी एक अधिसूचना में कहा, ‘‘एक इकाई अपने कर्मचारियों को घर से या एसईजेड के बाहर किसी भी जगह से काम करने की अनुमति दे सकती है.’’

Fri, Dec 09, 2022, 07:13 AM

Paytm Share Buyback: शेयर बायबैक पर विचार कर रहा Paytm

डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी पेटीएम का बोर्ड ऑफ डायरेक्टर 13 दिसंबर को शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर विचार करेगा. कंपनी के पास नकदी की स्थिति को देखते हुए यह प्रस्ताव रखा गया है. वित्तीय स्थिति से जुड़ी पिछली रिपोर्ट के अनुसार पेटीएम के पास 9,182 करोड़ रुपए की नकदी है. पेटीएम ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा, ‘‘कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की 13 दिसंबर को बैठक होगी. इस बैठक में कंपनी के पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों की बायबैक के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा.’’

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर

OLA का बड़ा एक्शन! कंपनी ने खत्म की 500 नौकरियां, बताई ये बड़ी वजह

बाजार की गिरावट में 'बिग बुल' झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो भी धड़ाम, 2 महीने गंवा दिए ₹7000 करोड़