• होम
  • स्टॉक्स
  • Muhurat Trading Closing: संवत 2079 के पहले दिन निफ्टी 17700 के ऊपर बंद, सेंसेक्स 525 अंक चढ़ा

Muhurat Trading Closing: संवत 2079 के पहले दिन निफ्टी 17700 के ऊपर बंद, सेंसेक्स 525 अंक चढ़ा

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: October 24, 2022, 07.31 PM IST,

Muhurat Trading LIVE: हिंदू कैलेंडर वर्ष के अनुसार आज मुहूर्त ट्रेडिंग के साथ संवत 2079 शुरू हो जाएगा. मुहूर्त कारोबार (Muhurt Trading Time) इस साल एक घंटे शाम 6.15 बजे से लेकर 7.15 बजे तक का होगा.

Muhurat Trading Closing: संवत 2079 के पहले दिन (मुहूर्त दिवस) बाजार पॉजिटिव नोट के साथ बंद हुआ. मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में एफएमसीजी को छोड़ सभी सेक्टर्स में खरीदारी नजर आई. सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी बैंक इंडेक्स में सबसे अधिक 1.28% की तेजी दर्ज की गई. कारोबार के अंत में निफ्टी 154 अंक चढ़कर 17731 के स्तर तो सेंसेक्स 525 अंक चढ़कर 59,832 अंक पर बंद हुआ. मुहूर्त ट्रेडिंग में बाजार ने ऐतिहासिक रूप से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. ज्यादातर मुहूर्त पर सेंसेक्स में तेजी रही. साल 2021 की दिवाली के दिन एक घंटे के लिए हुई मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद हुए थे. साल 2020 में दिवाली के दिन बाजार 0.45% चढ़कर बंद हुआ था. जबकि साल 2019 में दिवाली के दिन बाजार में 0.49% की तेजी दर्ज की गई थी.  वहीं 2018 में मुहूर्त ट्रेडिंग में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 0.70% उछला था.  2017, 2016, 2012 और 2007 में मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान बाजार में गिरावट रही थी. 

हाइलाइट्स

Mon, Oct 24, 2022, 07:31 PM

Nifty Top Losers

Hul, Kotak Bank, HDFC Life

 

Mon, Oct 24, 2022, 07:25 PM

Nifty Top Gainers

ICICI Bank, Nestle India, SBI, LT, HDFC, UPL

Mon, Oct 24, 2022, 07:11 PM

BSE ने लॉन्च किया गोल्ड EGR

 

  • EGR: इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसिप्ट्स
  • गोल्ड EGR काफी बेहतर
  • सभी रेगुलेटर्स का आभार
  • अब तक 123 मेंबर्स के रजिस्ट्रेशन
  • 10ग्राम और 100ग्राम के कॉन्ट्रैक्ट्स है
  • प्रति ग्राम के कीमत स्क्रीन पर डिस्प्ले होगी
  • डीमैट फॉर्म में स्टोर कर सकते हैं

Mon, Oct 24, 2022, 07:08 PM

जैन साब के दिवाली पिक

 

  • Panama Petro
  • टारगेट- 340/350

Mon, Oct 24, 2022, 07:04 PM

Samvat 2079 के लिए Raamdeo Agrawal की क्या है मार्केट आउटलुट

  • संवत 2078 में भारत दुनियाभर के बाजारों को आउटपरफॉर्म किया
  • FY22-24 के बीच निफ्टी कंपनियों की अर्निंग ग्रोथ सालाना 16% रहने का अनुमान
  • मध्यम से लंबी अवधि के लिए भारतीय बाजारों पर पॉजिटिव

Mon, Oct 24, 2022, 07:03 PM

विकास सेठी की राय

 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI

टारगेट- 585 रुपये

Mon, Oct 24, 2022, 07:00 PM

सुमीत बगडिया के मुहूर्त ट्रेडिंग पिक

टाटा कंज्यूमर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टारगेट- 790/800 रुपये

कर्नाटक बैंक

टारगेट- 98/100 रुपये

Mon, Oct 24, 2022, 06:58 PM

अनिल सिंघवी की मुहूर्त ट्रेडिंग पिक

  • Delta Corp
  • टारगेट- 270/350 रुपये

Mon, Oct 24, 2022, 06:57 PM

ब्रेकिंग न्यूज

 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Rishi Sunak होंगे Britain के नए प्रधानमंत्री

 

Mon, Oct 24, 2022, 06:56 PM

अनिल सिंघवी ने दी AB Capital में खरीदारी की राय

 

Mon, Oct 24, 2022, 06:35 PM

IRB Infra

 

Mon, Oct 24, 2022, 06:30 PM

त्योहारों में बंपर ऑटो बिक्री

 

  • Diwali वीक में बिक्री में 40% की बढ़त संभव
  • Navratri2022  से दीपावली तक 2 लाख यूनिट की बिक्री
  • बिक्री के मामले में मारुति, ह्युंदई, टाटा मोटर्स टॉप-3 कंपनी 

Mon, Oct 24, 2022, 06:25 PM

Nifty Top Losers

HUL

Mon, Oct 24, 2022, 06:24 PM

Nifty Top Gainers

LT, HDFC, ICICI bank, HDFC Bank, Tata Consumer, Nestle India

Mon, Oct 24, 2022, 06:03 PM

विकास सेठी की दिवाली PICK

  • Praj Ind
  • टारगेट- 557 रुपये

Mon, Oct 24, 2022, 06:00 PM

अनिल सिंघवी की मार्केट स्ट्रैटेजी

 

Mon, Oct 24, 2022, 05:57 PM

मार्केट स्ट्रैटेजी

 

Mon, Oct 24, 2022, 05:55 PM

Bse कन्वेंशनल हॉल में शुरू होगी मुहूर्त ट्रेडिंग

 

  • ट्रेडिंग से पहले माता लक्ष्मी की पूजा की गई
  • माता गजलक्ष्मी की पूजा की गई
  • सुख शांति और समृद्धि के हेतु माता की पूजा
  • पूजा के बाद होगी अवॉर्ड्स सेरेमनी
  • मार्केट से जुड़े कई लोगों को अवॉर्ड्स जिनमे ब्रोकर्स , सिक्योरिटीज कंपनी और लोगों को अवॉर्ड्स
  • इस साल भी चीफ गेस्ट के रूप में कई सितारे पहुंचे 
  • लक्ष्मी पूजा में हिस्सा लेने और अपनी फिल्म का प्रचार करने पहुंचे अभिनेता अजय देवगन
  • Drishyam 2 और thank god के प्रचार करने के लिए BSE पहुंचे 

Mon, Oct 24, 2022, 05:54 PM

एक नजर शाम की बड़ी खबरों पर

  • अमेरिकी बाजार 2.5% उछले
  • SGX निफ्टी 275 अंक उछलकर 17875 के पास
  • कच्चा तेल हल्की नरमी के साथ 93 #Dollar के नीचे 

Mon, Oct 24, 2022, 05:22 PM

शेयरखान के धमाकेदार स्टॉक्स

Hindustan Unilever

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टारगेट- 3005 रुपए

Tata Consumer

टारगेट- 925 रुपए

Birlasoft

टारगेट- 335 रुपए

Dhampur Sugar Mills

टारगेट- 260

ITC Ltd

टारगेट- 402 रुपए

 

Mon, Oct 24, 2022, 05:18 PM

SMC रिसर्च के 10 पटाखा शेयर

ICICI Bank

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टारगेट: ₹1066 

CMP: ₹909

अनुमानित रिटर्न: 17 फीसदी 

Larsen & Toubro Limited

टारगेट: ₹2350 

CMP: ₹1,874

अनुमानित रिटर्न: 25 फीसदी 

Maruti Suzuki India

टारगेट: ₹10732

CMP: ₹8,699

अनुमानित रिटर्न: 23 फीसदी 

Axis Bank 

टारगेट: ₹940

CMP: ₹904

अनुमानित रिटर्न: 4 फीसदी  

Bank of Baroda

टारगेट: ₹164

CMP: ₹143

अनुमानित रिटर्न: 15 फीसदी  

Tata Consumer Products 

टारगेट: ₹982

CMP: ₹764

अनुमानित रिटर्न: 29 फीसदी  

UNO Minda Ltd 

टारगेट: ₹627

CMP: ₹537

अनुमानित रिटर्न: 17 फीसदी 

Carborundum Universal Ltd 

टारगेट: ₹1059

CMP: ₹852

अनुमानित रिटर्न: 24 फीसदी 

V Guard Industries Ltd 

टारगेट: ₹301

CMP: ₹252

अनुमानित रिटर्न: 19 फीसदी 

Mon, Oct 24, 2022, 05:12 PM

आनंदराठी के मुहूर्त पिक्स

Anupam Rasayan

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टारगेट- 940 रुपये

रिटर्न- 30%

Max Healthcare Institute

टारगेट- 504 रुपये

रिटर्न- 18%

Tarsons Products

टारगेट- 974 रुपये

रिटर्न- 21%

State Bank of India

टारगेट- 650 रुपये

रिटर्न- 23%

Mrs.Bectors Food Specialities

टारगेट- 455 रुपये

रिटर्न- 21%

Linde India

टारगेट- 3800 रुपये

रिटर्न- 21%

 

Mon, Oct 24, 2022, 05:11 PM

संवत 2078 में 11 लाख करोड़ बढ़ी दौलत

  • संवत 2078 में सेंसेक्स 456 अंक गिरकर 59,307.15 अंक पर बंद हुआ
  • निफ्टी 253 अंक फिसलकर 17,576.30 के स्तर पर बंद हुआ
  • संवत 2078 में शेयर बाजार के निवेशकों की दौलत 11.3 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
  • बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 11.3 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 274.4 लाख करोड़ रुपये रहा

Mon, Oct 24, 2022, 05:09 PM

कल पुराने समय पर खुलेगा शेयर बाजार

 

  • मंगलवार को शेयर मार्केट फिर से पुराने समय पर खुलेगा
  • 26 अक्टूबर को दिवाली बलिप्रदा की वजह से बाजार बंद रहेगा
  • वहीं फिर से गुरुवार और शुक्रवार को निवेशकों के लिए मार्केट खुला रहेगा

Mon, Oct 24, 2022, 05:07 PM

मुहूर्त ट्रेडिंग 2022 की टाइमिंग

 

  • शाम 6.15 बजे से लेकर 7.15 बजे तक का होगा कारोबार
  • ब्लॉक डील शाम 5.45 बजे से शाम 6 बजे तक होगी
  • मुहूर्त ट्रेडिंग शाम 6:00 से 6:08 बजे प्री ओपन ट्रेडिंग सेशन होगा

Mon, Oct 24, 2022, 05:05 PM

मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में बाजार ने किया है बेहतर प्रदर्शन

 

 

  • 15 में से 11 बार मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ
  • 2017, 2016, 2012 और 2007 में मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान बाजार में गिरावट रही

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Navratna Rail PSU को मिला 531 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर, बाजार खुलने के बाद शेयर पर रखें नजर

₹7000 से कम कीमत वाला दमदार स्मार्टफोन लॉन्च , भारत में पहली बार मिलेगा ये खास प्रोसेसर, तीन साल तक नहीं होगा हैंग

शॉर्ट टर्म में तगड़ी कमाई के लिए खरीद लें ये 2 Stocks! एक्सपर्ट ने बता दिया मुनाफे वाला टारगेट