Stock Market Highlights: सेंसेक्स 158 अंक उछलकर 59708 और निफ्टी 17616 पर बंद; Adani Enterprises 28% टूटा
Budget 2023 Stock market live updates today on 1 February 2023 BSE NSE Sensex Nifty current level stocks in focus
Stock Market Highlights: बजट के दिन बाजार मामूली तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 158 अंक मजबूत होकर 59708 और निफ्टी 45 अंक गिरकर 17616 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 142 अंक कमजोर होकर 40513 पर बंद हुआ. PSU Bank इंडेक्स में 5.68 फीसदी की गिरावट रही. मेटल इंडेक्स में 4.5 फीसदी की गिरावट आई. क्रेडिट सुईस ने Adani Group के बॉन्ड को लेने से मना कर दिया है. इस रिपोर्ट के आने के कारण ग्रुप के स्टॉक्स में भारी गिरावट आई. Adani Enterprises 28% टूट गया. ग्रुप के अन्य स्टॉक्स में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई. बजट में इंश्योरेंस इनकम पर एक लिमिट के बाद टैक्स का ऐलान किया गया. इसके कारण इंश्योरेंस कंपनियों के स्टॉक्स में 10-12 फीसदी की गिरावट आई.
हाइलाइट्स
Wed, Feb 01, 2023, 05:12 PM
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मैनेजिंग डायरेक्टर मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि बजट मध्य-आय वर्ग के लिए खपत को बढ़ावा देने के लिए कैपेक्स और रियायतों के माध्यम से दीर्घकालिक आर्थिक विकास पर केंद्रित है. यह इन्फ्रा, हाउसिंग, सीमेंट, कैप गुड्स, ऑटो और पर्यटन जैसे क्षेत्रों के लिए सकारात्मक पूर्वाग्रह के साथ मजबूत कॉर्पोरेट अर्निंग्स का समर्थन करेगा. आगामी राज्य चुनावों के बावजूद, सरकार ने लोकलुभावन बजट नहीं दिया और राजकोषीय विवेक बनाए रखने की कोशिश की.
Wed, Feb 01, 2023, 05:12 PM
इस बजट में MSME के लिए 9 हजार करोड़ का ऐलान किया गया है. Vedic Cosmecuticals के फाउंडर मोहित गोयल ने कहा कि यह मीडियम एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज के हित में उठाया गया बड़ा कदम है. इससे इस सेक्टर को करीब 2 लाख करोड़ का एडिशनल कोलैट्रल फ्री लोन मिलेगा. यह 1 अप्रैल 2023 से लागू हो रहा है. रिजर्व बैंक ने मई 2022 से रेपो रेट में 2.25 फीसदी की बड़ी बढ़ोतरी की है. इसके कारण लोन महंगा हो गया है. इससे MSME सेक्टर को बड़ा नुकसान हो रहा था. देश की जीडीपी में इस सेक्टर का योगदान 28-32 फीसदी तक है. अगर इस सेक्टर को आसानी से लोन मिलेगा तो जीडीपी ग्रोथ में मजबूती मिलेगी.
Wed, Feb 01, 2023, 03:23 PM
Ambuja Cement में 1 करोड़ से ज्यादा शेयरों की ब्लॉक डील हुई है. यह डील 342 करोड़ में हुई है. प्रति शेयर का भाव 341 रुपए है. इस स्टॉक में 17 फीसदी की गिरावट है और यह 335 रुपए के स्तर पर है.
Wed, Feb 01, 2023, 03:22 PM
ICICI Bank में ब्लॉक डील
ICICI Bank में 1.7 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील हुई है. यह डील प्रति शेयर 851 रुपए के स्तर पर हुई है, जिसकी कुल वैल्यु 1454 करोड़ होती है. इस डील के बाद बैंक के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी है और यह 850 रुपए के स्तर पर है.
Wed, Feb 01, 2023, 03:03 PM
सरकारी बैंकों में भारी बिकवाली
खासकर PSU Bank में 5.5 फीसदी की गिरावट है. बैंक ऑफ बड़ौदा, 9 फसीदी, केनरा बैंक 7 फीसदी, पंजाब नेशनल बैंक 7 फीसदी, यूनियन बैंक 6 फीसदी, स्टेट बैंक 5 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है.
Wed, Feb 01, 2023, 02:59 PM
उच्चतम स्तर से 2000 अंक टूटा बैंक निफ्टी
अदानी ग्रुप के शेयरों में आई इस भयंकर बिकवाली के कारण बैंकिंग स्टॉक्स में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. बैंक निफ्टी में 600 अंकों से अधिक गिरावट देखी जा रही है. बजट ऐलान के ठीक बाद इसमें 1500 अंकों की तेजी आई थी. अपने उच्च स्तर से यह 2000 अंकों से अधिक फिसल चुका है.
Wed, Feb 01, 2023, 02:59 PM
शेयर बाजार में गिरावट का सबसे बड़ा कारण Adani Group के स्टॉक्स को लेकर आई नई रिपोर्ट है. Credit Suisse ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद अदानी ग्रुप के बॉन्ड को लेने से मना कर दिया है. इन्वेस्टमेंट बैंक ने इसे जीरो वैल्यु का बताया है. इस रिपोर्ट के आने के बाद ग्रुप के स्टॉक्स 25 फीसदी तक टूट गए हैं.
Wed, Feb 01, 2023, 02:34 PM
Adani Enterprises 20% टूटा
बजट के बाद Adani Enterprises के शेयरों में 20 फीसदी की गिरावट आई और इसमें लोअर सर्किट लगा है. यह स्टॉक 2379 रुपए पर है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 4190 रुपए और न्यूतम स्तर 1528 रुपए है.
Wed, Feb 01, 2023, 02:29 PM
एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की प्रमुख अर्थशास्त्री माधवी अरोड़ा ने कहा कि बजट ने सुनिश्चित किया है, मध्यम अवधि के राजकोषीय स्थिरता के पालन का संकेत देते हुए, संभावित विकास में सुधार के लिए राजकोषीय आवेग को बढ़ा दिया गया है. व्यय का ध्यान ग्रामीण, कल्याण, बुनियादी ढांचे, पीएलआई और ऊर्जा संक्रमण पर रहा है. कैपेक्स खर्च जीडीपी के 3.3% तक बढ़ गया है और पूर्व-महामारी प्रिंट से लगभग दोगुना है।
Wed, Feb 01, 2023, 02:29 PM
Jubilant FoodWorks का रिजल्ट
Jubilant FoodWorks ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. प्रॉफिट सालाना आधार पर 39.6 फीसदी घटकर 80.4 करोड़ रहा. रेवेन्यू 10 फीसदी उछाल के साथ 1332 करोड़ रहा. EBITDA 10.2 फीसदी की गिरावट के साथ 286.4 करोड़ रहा. मार्जिन में 4.90 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई और यह 26.4 फीसदी से घटकर 21.5 फीसदी रहा.
Wed, Feb 01, 2023, 01:57 PM
बजट रियल एस्टेट के लिए निगेटिव रहा
हीरानंदानी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर और फाउंडर निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि यह बजट रियल एस्टेट के लिए निगेटिव रहा. बजट में सेक्शन 54 और 54F के तहत रेसिडेंशियल हाउस बेचने पर 10 करोड़ तक का ही कैपिटल गेन टैक्स फ्री होगा. इसके अलावा न्यू टैक्स रिजीम में सेक्शन 80सी भी नहीं होगा. ऐसे में होम लोन रीपेमेंट में प्रिंसिपल अमाउंट पर मिलने वाले टैक्स में छूट भी नहीं मिलेगी. रियल एस्टे स्टॉक्स में मिक्स्ड प्रदर्शन दिख रहा है. सनटेक में 5 फीसदी, SOBHA डेवलपर्स में 1.18 फीसदी की गिरावट है. ओबराय रिटल्टी में 2.9 फीसदी, ब्रिगेड में 2.25 फीसदी और लोढ़ा में 1.8 फीसदी की मजबूती है.
Wed, Feb 01, 2023, 01:36 PM
PMAY आउटले बढ़ाने के कारण सीमेंट स्टॉक्स में तेजी
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आउटले को 66 फीसदी बढ़ाया गया है और यह 66 हजार करोड़ का रखा गया है. इसके कारण सीमेंट स्टॉक्स में तेजी है. ACC में 2.6 फीसदी की गिरावट है, अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.7 फीसदी की तेजी है. श्री सीमेंट में 3.2 फीसदी की तेजी है. अबंजुा सीमेंट्स में 3 फीसदी गिरावट है. डालमिया भारत में करीब 4 फीसदी की मजबूती है.
Wed, Feb 01, 2023, 01:28 PM
इंश्योरेंस पर टैक्स की घोषणा से टूटे स्टॉक्स
इंश्योरेंस सेक्टर के लिए बुरी खबर है. इंश्योरेंस पॉलिसी से अगर 5 लाख से ज्यादा कमाई होती है तो उसपर टैक्स लगेगा. इस ऐलान के बाद इंश्योरेंस स्टॉक्स पर दबाव है. SBI Life करीब 7 फीसदी की गिरावट के साथ 1135 रुपए पर है. LIC में 2.2 फीसदी, HDFC Life में 7.26 फीसदी और ICICI प्रूडेंशियल में 4.75 फीसदी की गिरावट है.
Wed, Feb 01, 2023, 01:03 PM
बजट के बाद आनंद राठी के फाउंडर आनंद राठी ने कहा कि कैपिटल एक्सपेंडिचर में 33 फीसदी के उछाल के कारण रोड्स, पोर्ट, एयरपोर्ट विकास को मजबूती मिलेगी. रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ का ऐलान किया गया है. अगले फिस्कल के लिए ग्रॉस बॉरोइंग 15.43 लाख करोड़ रहने का अनुमान लगाया गया है. नेट बॉरोइंग 12.3 लाख करोड़ रह सकता है.
Wed, Feb 01, 2023, 01:00 PM
सिगरेट पर NCCD ड्यूटी 16 फीसदी बढ़ाई गई. ITC, Godfrey Phillips में करीब ढ़ाई फीसदी की गिरावट है और यह 1881 रुपए पर है. ITC में 2 फीसदी की मजबूती है और यह 360 रुपए पर है.
Wed, Feb 01, 2023, 12:57 PM
टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दी गई है. न्यू टैक्स रिजीम के तहत 7 लाख रुपए तक कोई टैक्स नहीं लगेगा. अभी 5 लाख तक कोई टैक्स नहीं लगता है.
Wed, Feb 01, 2023, 12:56 PM
सोना-चांदी की कीमतों में आएगी तेजी
गोल्ड बार पर कस्टम ड्यूटी में पहले बढ़ोतरी की गई थी. अब सरकार ने इनसे बने आर्टिकल्स पर ड्यूटीज बढ़ाने का ऐलान किया है. सिल्वर बार और आर्टिकल्स पर भी इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान किया गया है. IIFL Securities के बुलियन एक्सपर्ट अनुज गुप्ता ने कहा कि इससे सोना-चांदी की कीमत मे तेजी आएगी. बहुत जल्द सोना 60 हजारी और चांदी 72 हजार के स्तर तक पहुंच सकती है.
Wed, Feb 01, 2023, 12:35 PM
मार्केट के जानकारों का कहना है कि यह डबल फायदा वाला है. एक तरफ कैपिटल एक्सपेंडिचर अनुमान से बेहतर 10 लाख करोड़ रहा. इससे इकोनॉमी को बूस्ट मिलेगा. दूसरा टैक्स में राहत की मदद से कंजप्शन बढ़ाने पर फोकस किया गया है.
Wed, Feb 01, 2023, 12:19 PM
टैक्सपेयर्स के लिए बड़ा ऐलान
Income tax payers के लिए बड़ी घोषणा. न्यू और ओल्ड टैक्सपेयर्स के लिए छूट की लिमिट बढ़ाकर 7 लाख की गई.
Wed, Feb 01, 2023, 12:17 PM
कंपाउंडेड रबर पर कस्टम ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी की गई.
Wed, Feb 01, 2023, 12:11 PM
सिगरेट पर टैक्स बढ़ा
सिगरेट पर टैक्स बढ़ाया गया. ITC के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है.
Wed, Feb 01, 2023, 12:10 PM
वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 45 लाख करोड़ के खर्च का लक्ष्य रखा गया है. Y24 में सरकार का 11.8 लाख करोड़ की उधारी का लक्ष्य
Wed, Feb 01, 2023, 12:07 PM
कस्टम ड्यूटी स्लैब्स को 21 से घटाकर 13 किया गया.
Wed, Feb 01, 2023, 12:05 PM
वित्त वर्ष 2022-23 का फिस्कल डेफिसिट 6.4 फीसदी रहा. अगले वित वर्ष का टारगेट 5.9 फीसदी रखा गया है.
Wed, Feb 01, 2023, 12:00 PM
महिलाओं के नई बचत योजना का ऐलान. 2 साल के लिए महिला बचत योजना. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की लिमिट दोगुनी की गई. MIS अकाउंट की भी लिमिट डबल की गई.
Wed, Feb 01, 2023, 11:58 AM
अर्बन इंफ्रा के लिए प्रायोरिटी सेक्टर लेंडिंग पर फोकस है. इस घोषणा के बाद IRB Infra, NCC और L&T में 2.5 फीसदी तक की तेजी है.
Wed, Feb 01, 2023, 11:55 AM
ई-कोर्ट के लिए ₹7000 Cr खर्च किए जाएंगे. टेक महिंद्रा में करीब 1 फीसदी, LTI माइंडट्री में 0.8 फीसदी, विप्रो में 0.7 फीसदी की मजबूती है.
Wed, Feb 01, 2023, 11:54 AM
PM Awaas योजना के तहत फंडिंग को 66 फीसदी बढ़ाकर 79 हजार करोड़ रुपए किया गया है. इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में आधे फीसदी की तेजी है और यह 124 रुपए के स्तर पर है. HDFC में 1.6 फीसदी की मजबूती है और यह 2665 रुपए पर है. AAVAS फाइनेंसर में करीब 2 फीसदी की तेजी है और यह 1844 रुपए के स्तर पर है.
Wed, Feb 01, 2023, 11:49 AM
5जी को लेकर 100 लैब बनाए जाएंगे. टेलीकॉम इंडेक्स में तेजी है. भारती एयरटेल 1.2 फीसदी, रिलायंस में 0.10 फीसदी की तेजी है.
Wed, Feb 01, 2023, 11:48 AM
ग्रीन एनर्जी के लिए 35 हजार करोड़ का आवंटन किया गया है. टाटा पावर में आधे फीसदी की तेजी है और यह 214 रुपए पर है. पावरग्रिड में 1 फीसदी और NTPC में 0.7 फीसदी की मजबूती है.
Wed, Feb 01, 2023, 11:41 AM
50 नए एयरपोर्ट्स बनाए जाएंगे. GMR Airports में 2 फीसदी की तेजी है और यह 39 रुपए पर है. लार्सन एंड टूब्रो में 1.8 फीसदी की तेजी है और यह 2163 रुपए पर है. टेक्नो इलेक्ट्रिक में ढ़ाई फीसदी की तेजी है और यह 362 रुपए है. इरकॉन इंटरनेशनल में करीब 2 फीसदी की तेजी है और यह 61.50 रुपए पर है.
Wed, Feb 01, 2023, 11:39 AM
मेडिकल स्टॉक्स
देशभर में 157 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. KIMS में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है और यह 1461 रुपए पर है. अपोलो में 2 फीसदी, मैक्स हेल्थकेयर में करीब 1 फीसदी, फोर्टिस में 0.35 फीसदी और डॉ लाल पैथलैब में 0.20 फीसदी की तेजी है.
Wed, Feb 01, 2023, 11:37 AM
इन्फ्रा स्टॉक्स में तेजी
10 लाख करोड़ के कैपिटल एक्सपेंडिचर के ऐलान के बाद इन्फ्रा स्टॉक्स में बंपर तेजी है. लार्सन एंड टूब्रे में 1 फीसदी, सीमन्स इंडिया में करीब 2 फीसदी, थर्मेक्स में 1.5 फीसदी की तेजी है.
Wed, Feb 01, 2023, 11:30 AM
रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ का आवंटन किया गया है. रेलवे स्टॉक्स में बंपर तेजी है. रेल विकास निगम लिमिटेड में करीब 3.5 फीसदी की तेजी है
Wed, Feb 01, 2023, 11:28 AM
10 लाख करोड़ का कैपिटल एक्सपेंडिचर
सरकार ने कैपिटल एक्सपेंडिचर में 33 फीसदी की भारी बढ़ोतरी का ऐलान किया है. यह 10 लाख करोड़ का होगा. यह जीडीपी का 3.3 फीसदी होगा.
Wed, Feb 01, 2023, 11:27 AM
Agri Stocks में जबरदस्त तेजी है. Kaveri Seeds csx 4.2 फीसदी की मजबूती है और यह 551 रुपए पर है. KSB Limited में भी तेजी है.
Wed, Feb 01, 2023, 11:23 AM
डेयरी और फिशरीज के लिए 6000 करोड़ का ऐलान किया गया है. Waterbase में करीब 8 फीसदी की तेजी है और यह स्टॉक 78 रुपए पर है. Avanti Feeds में करीब 6 फीसदी की तेजी है और यह 405 रुपए पर है.
Wed, Feb 01, 2023, 11:20 AM
टूरिज्म स्टॉक्स में तेजी
सरकार ने कहा कि टूरिज्म ग्रोथ पर फोकस रहेगा. इसमें PPP यानी पब्लिक-प्राइवेट-पार्टनरशिप की मदद ली जाएगा. इंडियन होटल्स, इंटरग्लोब एविएशन, IRCTC, लेमन ट्री होटल्स जैसे स्टॉक्स में 7 फीसदी तक की तेजी है.
Wed, Feb 01, 2023, 11:18 AM
इंफ्रा, निवेश पर फोकस
सरकार की 7 प्राथमिकताओं में ग्रीन ग्रोथ भी शामिल. इंफ्रा, निवेश, कनेक्टिविटी शामिल.
Wed, Feb 01, 2023, 11:12 AM
चालू वित्त वर्ष के लिए हमारी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7% रहने का अनुमान है, यह विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है. भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है.
Wed, Feb 01, 2023, 11:11 AM
Union Budget 2023: PMGKY के लिए 2 लाख करोड़ रुपए का आवंटन, 28 महीनों में 80 Cr लोगों को दिया मुफ्त अनाज. समाज के सभी वर्गों की भलाई पर फोकस आर्थिक तरक्की का फायदा सभी तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.
Wed, Feb 01, 2023, 11:04 AM
बैंकिंग इंडेक्स में जबरदस्त मजबूती
मीडिया और ऑयल एंड इंडेक्स छोड़कर सभी इंडेक्स में मजबूती है. खासकर बैंकिंग और फाइनेंशियल इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी है.
Wed, Feb 01, 2023, 11:03 AM
Union Budget 2023 अभिभाषण की शुरुआत हो चुकी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह अमृत काल का पहला बजट है. यह बजट अगले 25 साल का ब्लूप्रिंट है. शेयर बाजार में तेजी है. सेंसेक्स 60100 के ऊपर ट्रेड कर रहा है.
Wed, Feb 01, 2023, 10:51 AM
Wed, Feb 01, 2023, 10:49 AM
बजट वाले दिन ITC में कमाई का हो सकता है बड़ मौका
बजट के दिन ITC इंट्राडे में जबरदस्त मूव दिखाता है. 2022 में इसमें 4.4 फीसदी की तेजी रही. 2021 में 8 फीसदी की मजबूती रही. 2020 में 10.9 फीसदी की मजबूती रही.2019 में 2 फीसदी और 2018 में 8.4 फीदी की मजबूती रही. इस समय यह 352 रुपए पर फ्लैट है.
Wed, Feb 01, 2023, 10:40 AM
बीते 5 सालों में कैसा रहा Fiscal Deficit
कुछ देर में 11 बजे से बजट का अभिभाषण शुरू होगा. फिस्कल डेफिसिट सरकार के लिए अहम है. वित्त वर्ष 2019 में सरकार ने 3.3 फीसदी का अनुमान रखा था. घाटा 3.39 फीसदी रहा. FY2020 में 3.8 फीसदी का अनुमान रखा गया था, जबकि यह 4.6 फीसदी रहा. FY2021 में 3.5 फीसदी का अनुमान रखा गया था, जबकि यह 9.5 फीसदी रहा. FY2022 में अनुमान 6.4 फीसदी रखा गया था. FY2023 के लिए अनुमान 6.8 फीसदी रहा गया था और यह 6.7 फीसदी रहा.
Wed, Feb 01, 2023, 10:32 AM
Budget 2023 से पहले मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स में आई गिरावट
जनवरी महीने के लिए मैन्युफैक्चरिंग PMI का डेटा आ गया है. यह 55.4 रहा. दिसंबर महीने में यह 57.8 था.
Wed, Feb 01, 2023, 10:31 AM
भसीन के हसीन शेयर्स
संजीव भसीन ने IDFC First बैंक में खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 59 रुपए पर है और टारगेट 75 रुपए का दिया गया है. Concor में खरीद की सलाह और टारगेट 750 रुपए का दिया गया है. यह शेयर 633 रुपए पर है.
Wed, Feb 01, 2023, 10:17 AM
Adani Total Gas 10% टूटा
Adani Total Gas में 10 फीसदी की गिरावट है और यह 1897 रुपए के स्तर पर है. Adani Transmission 3.3 फीसदी गिरावट के साथ 1715 रुपए पर है. Adani Green Energy में 4.2 फीसदी की कमजोरी है और यह 1170 रुपए पर है. Adani Ports एक फीसदी की गिरावट के साथ 605 रुपए पर है. Adani Power में 5 फीसदी की गिरावट और यह 212.65 रुपए पर है. Adani Wilmar 2 फीसदी गिरावट के साथ 466 रुपए पर है. NDTV 1 फीसदी गिरावट के साथ 246 रुपए पर है. ACC में 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ 1947 रुपए पर है. Ambuja Cements आधे फीसदी की गिरावट के साथ 400 रुपए पर है.
Wed, Feb 01, 2023, 10:11 AM
Adani Enterprises 3% से ज्यादा कमजोर
Adani Enterprises के शेयरों में आज गिरावट है. यह एफपीओ फुली सब्सक्राइब्ड हो गया. यह अभी 2878 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
Wed, Feb 01, 2023, 10:06 AM
रिजल्ट से पहले Britannia में मजबूती
रिजल्ट से पहले Britannia में जबरदस्त तेजी है. 2.25 फीसदी मजबूत के साथ यह 4414 रुपए के स्तर पर है.
Wed, Feb 01, 2023, 10:05 AM
विकास सेठी ने किस स्टॉक को चुना
विकास सेठी ने Pitti Engineering में खरीद की सलाह दी है. 330 रुपए का टारगेट और 310 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. 322 रुपए पर यह स्टॉक है.
Wed, Feb 01, 2023, 10:00 AM
विनिवेश वाली कंपनियों में एक्शन
विनिवेश वाली कंपनियों में अच्छा एक्शन दिख रहा है. BEML में 2 फीसदी, BPCL में सवा फीसदी की गिरावट और यह 340 रुपए पर है. और IDBI में करीब 2 फीसदी की मजबूती है और यह स्टॉक 53 रुपए पर है.
Wed, Feb 01, 2023, 10:00 AM
Income Tax Slabs में बदलाव संभव
वित्त मंत्री संसद के लिए रवाना हो गई हैं. यह उनका 5वां बजट है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आज आखिरी पूर्ण बजट है. बजट में टैक्स स्लैब में बदलाव की उम्मीद है. किसानों के लिए भी बड़े ऐलान संभव हैं.
Wed, Feb 01, 2023, 09:38 AM
BPCL में बेचने की सलाह
सुमीत बगडिया ने BPCL में बेचने की सलाह दी है. टारगेट 331-325 रुपए का दिया गया है. 340 रुपए पर यह स्टॉक है. 351 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
Wed, Feb 01, 2023, 09:35 AM
NCC 3% मजबूत, 102 रुपए का टारगेट
सिद्धार्त सेडानी ने NCC में खरीद की सलाह दी है. 94 रुपए का पहला और 102 रुपए का दूसरा टारगेट दिया है. 3 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ यह स्टॉक 93 रुपए पर है.
Wed, Feb 01, 2023, 09:34 AM
Syngene में 9.97 फीसदी की ब्लॉक डील
Syngene में लार्ज ट्रेड डील हुई है. यह डील 4 करोड़ शेयर यानी कंपनी के 9.97 फीसदी इक्विटी को लेकर हुई है. बायोकॉन ने अपनी हिस्सेदारी बेची है. इस डील के बाद सिंजीन में करीब 2 फीसदी की मजबूती है और यह 575 रुपए के स्तर पर है.
Wed, Feb 01, 2023, 09:30 AM
Bajaj Auto sales in January 2023
Bajaj Auto की जनवरी में कुल बिक्री 2.85 Lk यूनिट रही. सालाना आधार पर इसमें 21 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. कुल टू-व्हीलर बिक्री 25% घटकर 2.41 Lk यूनिट रही. कुल एक्सपोर्ट 47% घटकर 1.12 Lk यूनिट रहा.
कुल घरेलू बिक्री 16% बढ़कर 1.73 Lk यूनिट रही.
Wed, Feb 01, 2023, 09:30 AM
Escorts Kubota Sales in January 2023
Escorts Kubota की जनवरी में कुल बिक्री 6649 यूनिट रही. सालाना आधार पर इसमें 16.5 फीसदी की तेजी रही. घरेलू बिक्री 22.2 फीसदी उछाल के साथ 6235 यूनिट रही. एक्सपोर्ट 31.5% घटकर 414 यूनिट रहा.
Wed, Feb 01, 2023, 09:14 AM
Budget 2023 में किन सेक्टर्स पर रहेगा फोकस?
मार्केट गुरु ने कहा कि बजट में मैन्युफैक्चरिंग, इन्फ्रा, सीमेंट, रेलवे, क्लीन पावर और बैंकिंग सेक्टर पर स्पेशल फोकस रखें.
Wed, Feb 01, 2023, 09:10 AM
Budget Stock Of The Day
Budget Stock Of The Day के तहत मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंडियन होटल्स में खरीद की सलाह दी है. इस स्टॉक में आज भी एक्शन दिखेगा और आने वाले समय में भी एक्शन दिखने की उम्मीद है. इसके अलावा चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट, श्रीराम फाइनेंस, मैक्स फाइनेंस के रिजल्ट्स अच्छे आए हैं.
Wed, Feb 01, 2023, 09:10 AM
SBI का लोन महंगा हुआ
SBI ने MCLR में 10 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. अब 1 साल का MCLR बढ़कर 8.40 फीसदी हो गया. स्टेट बैंक से होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन सबकुछ महंग होगा. पुराने बॉरोवर्स के लिए भी ईएमआई बढ़ जाएगी.
Wed, Feb 01, 2023, 08:24 AM
PowerGrid का रिजल्ट
PowerGrid का रिजल्ट अनुमान से बेहतर रहा. इनकम में 7.8 फीसदी की तेजी रही और यह 11262 करोड़ रही. मुनाफा 10.7 फीसदी उछाल के साथ 3645 करोड़ रहा. मार्जिन 87.27 फीसदी से मामूली बढ़कर 87.85 फीसदी रहा. EBITDA 8.5 फीसदी उछाल के साथ 9894 करोड़ रहा.
Wed, Feb 01, 2023, 08:24 AM
Indian Hotels का रिजल्ट
Indian Hotels के रिजल्ट की बात करें मार्जिन 28.9 फीसदी से बढ़कर 35.4 फीसदी रहा. मुनाफा 404 फीसदी उछाल के साथ 383 करोड़ रहा. इनकम 52 फीसदी उछाल के साथ 1686 करोड़ रही.
Wed, Feb 01, 2023, 08:23 AM
Shriram Finance का रिजल्ट
Shriram Finance के रिजल्ट की बात करें तो नेट इंटरेस्ट इनकम 79.5 फीसदी उछाल के साथ 4062 करोड़ रही. मुनाफा 2.6 गुना बढ़कर 1777 करोड़ रहा. नेट NPA 3.32 फीसदी से घठकर 3.2 फीसदी रहा.
Wed, Feb 01, 2023, 07:46 AM
बीते 5 सालों में बजट के दिन ICICI Bank में क्या एक्शन दिखा
बजट के दिन 2016 में ICICI Bank 5.5 फीसदी फिसला था. 2017 में 4.5 फीसदी मजबूत हुआ था. 2018 में 2 फीसदी टूटा था. 2019 में 3 फीसदी टूटा. 2020 में 4 फीसदी टूटा. 2021 में 12.5 फीसदी मजबूत हुआ. 2022 में 3 फीसदी मजबूत हुआ.
Wed, Feb 01, 2023, 07:46 AM
बीते 5 सालों में बजट के दिन SBI में क्या एक्शन दिखा
2016 बजट में SBI 4 फीसदी कमजोर हुआ था. 2017 में 4 फीसदी मजबूत हुआ था. 2018 में 2.5 फीसदी कमजोर हुआ था. 2019 में 3.5 फीसदी टूटा. 2020 में 5 फीसदी टूटा. 2021 में 10 फीसदी मजबूत हुआ, जबकि 2022 में 1.1 फीसदी टूटा था.
Wed, Feb 01, 2023, 07:46 AM
SBI, ICICI Bank हर साल रडार पर
बीते सात सालों में बजट के दिन टॉप लूजर्स और गेनर्स में SBI, ICICI Bank दो प्रमुख नाम रहे हैं. 2022 को छोड़ दिया जाए तो SBI ने ज्यादातर पॉजिटिव मूवमेंट दिया है.
Wed, Feb 01, 2023, 07:45 AM
बजट के दिन बाजार का मूवमेंट कैसा रहता है?
बीते सात बजट में औसतन बाजार में 0.9 फीसदी का पॉजिटिव मूवमेंट आया है. बीते तीन बजट में औसतन बाजार में 1.5 फीसदी का उतार-चढ़ाव दिखा. 2021 में बजट के दिन बाजार में 5 फीसदी की तेजी आई.
Wed, Feb 01, 2023, 07:32 AM
FM क्या रख सकती हैं GDP ग्रोथ का अनुमान, ब्रोकरेज की राय
Budget 2023 को लेकर ब्रोकरेज फर्म्स ने नॉमिनल GDP ग्रोथ का अनुमान 10-12 फीसदी के बीच रखा है. सिटी का अनुमान 11.8 फीसदी, मार्गन स्टैनली का अनुमान 9.8 फीसदी, जेफरीज का अनुमान 10.9 फीसदी और नोमुरा का अनुमान 10.5 फीसदी का है. यह अनुमान वित्त वर्ष 2023-24 के लिए है जिसकी घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी.
Wed, Feb 01, 2023, 07:24 AM
Sun Pharma का रिजल्ट कैसा रहा?
दिग्गज फार्मा कंपनी सन फार्मा ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट (Sun Pharma Q3 Results) का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट 2166 करोड़ रहा. सालाना आधार पर इसमें 5.2 फीसदी की तेजी रही. एक साल पहले कंपनी का प्रॉफिट 2058 करोड़ रहा था. रिजल्ट के बाद शेयरों में करीब 2 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड (Sun Pharma Dividend Announcements) का भी ऐलान किया है. यह स्टॉक इस समय 1030 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1072 रुपए और न्यूनतम स्तर 789 रुपए है. कंपनी ने 750 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है.
Wed, Feb 01, 2023, 07:22 AM
Coal India के प्रॉफिट में 69% का उछाल
कोल इंडिया ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. कंपनी ने 7719 करोड़ का रिकॉर्ड प्रॉफिट दर्ज किया है. सालाना आधार पर इसमें 69 फीसदी की तेजी आई है. रेवेन्यू 24 फीसदी उछाल के साथ 35169 करोड़ रहा.
Wed, Feb 01, 2023, 07:21 AM
Auto Stocks पर रखें नजर
आज ऑटो कंपनियों की तरफ से जनवरी महीने के लिए सेल्स का आंकड़ा जारी किया जाएगा. ऐसे में टाटा मोटर्स, मारुति, अशोक लीलैंड, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें.
Wed, Feb 01, 2023, 06:45 AM
Stocks Market Live: एशियाई बाजार में तेज मजबूती
SGX Nifty में 100 अंकों से ज्यादा की उछाल. इंडेक्स 17800 के पार ट्रेड कर रहा है.
Wed, Feb 01, 2023, 06:19 AM
CNG 2.5 रुपए सस्ता हुआ
CNG Latest Price: आम बजट पेश होने के पहले आम आदमी को एक और बड़ी राहत मिल गई है. मुंबई और आसपास के इलाकों में सीएनजी की कीमतों 2.50 रुपए की कटौती की गई है. इस हिसाब से मुंबई में अब वाहनों में उपयोग की जाने वाली CNG की संशोधित कीमतें 89.50 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर 87 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाएंगी. CNG की लेटेस्ट दरें 1 फरवरी की मध्य रात्रि से लागू होंगी.
Wed, Feb 01, 2023, 06:19 AM
आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
आज ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, अशोक लीलैंड, Ajanta Pharma, Alembic Pharma, Jubilant FoodWorks, Mahindra Logistics, Ramco Systems, Raymond, Redington, RPG Life Sciences, Sundram Fasteners, Tata Chemicals, Timken India, UTI Asset Management Company, Whirlpool of India जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे.
Wed, Feb 01, 2023, 06:15 AM
31 जनवरी को ATF का भाव
31 जनवरी को 4 महानगरों में ये थीं कीमत. दिल्ली में 108138.77 रुपए प्रति KL, मुंबई में 107084.11 रुपए किलो लीटर, कोलकाता में 115008.08 रुपए KL और चेन्नई में 112540.95 रुपए प्रति किलो लीटर थी .
Wed, Feb 01, 2023, 06:14 AM
बजट के दिन महंगा हुआ ATF
बजट से पहले एयरलाइन्स को झटका लगा है. इंडियन ऑयल ने जेट फ्यूल यानी ATF की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. नई दरें आज से लागू हैं. दिल्ली में जेट फ्यूल का आज का रेट 112356.77 रुपए प्रति किलो लीटर है. कोलकाता का भाव 119239.96 रुपए प्रति किलो लीटर, मुंबई में 111246.61 रुपए प्रति किलो लीटर और चेन्नई में 116922.56 रुपए प्रति किलो लीटर है.
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.