LIC Stock Price: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन का शेयर आज चर्चा में है. वजह है 9 फीसदी की तेजी. लेकिन, आज ये शेयर दौड़ क्यों लगा रहा है? इतने दिनों में ऐसा क्या हुआ कि एलआईसी का शेयर रॉकेट हो गया. सोमवार को बाजार खुलते ही एलआईसी के शेयर (LIC Stock Price) लंबी रैली के साथ ऊपर की तरफ चढ़ता दिखाई दिया. थोड़ी ही देर में शेयर प्राइस करीब 9 फीसदी चढ़ गया. फिलहाल, ये शेयर 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 666 रुपए पर बना हुआ है.

LIC में आज कितना मूवमेंट?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के ट्रेडिंग सेशन में LIC का शेयर 685 रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था. हालांकि, इसके बाद थोड़ी मुनाफावसूली देखने को मिली और शेयर अपने हाई से नीचे 658 रुपए तक फिसल गया. ये आज का उसका न्यूनतम स्तर रहा. कारोबार के दौरान इसमें 9 फीसदी तक की तेजी आई. स्टॉक के लिए 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 949 रुपए और न्यूनतम स्तर 588 रुपए है. लिस्टिंग के बाद से स्टॉक का ये पहला बड़ा मूव है. इससे पहले इंट्राडे में LIC ने इतना बड़ा गेन नहीं दिखाई था.

कैसी रही क्वॉटर्ली परफॉर्मेंस?

सितंबर क्वॉर्टर में LIC ने अच्छी परफॉर्मेंस दी है. इसका असर कंपनी के तिमाही नतीजों में देखने को मिला. सालाना आधार पर प्रॉफिट 1433 करोड़ के मुकाबले 11 गुणा से ज्यादा बढ़कर 15952 करोड़ रहा. असेट अंडर मैनेजमेंट 39.50 लाख करोड़ से बढ़कर 42.93 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. नॉन पार्टिसिपेटिंग प्रोडक्ट्स में कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ रहा है. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में नॉन पार्टिसिपेटिंग बिजनेस का योगदान 7.12 फीसदी से बढ़कर 8.99 फीसदी पर पहुंच गया है.

ब्रोकरेज ने कितना दिया TGT?

ICICI Securities ने LIC Stock में खरीदारी की सलाह (Buy Call) दी है. ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस को रिवाइज करते हुए 917 रुपए कर दिया है. मौजूदा भाव से शेयर में 37 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिलने का अनुमान है.

Zee Business LIVE TV यहां देखें