LIC Share में अब तक का सबसे बड़ा उछाल, ब्रोकरेज ने 50% अपसाइड का दिया है टारगेट; जानें पूरी डीटेल
LIC Share Price: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन के शेयर में 10% की बंपर तेजी रही. एलआईसी के चेयरमैन ने 3-4 नई प्रोडक्ट को लॉन्च करने का ऐलान किया है. बता दें कि Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज 50% तक अपसाइड का टारगेट दिया है.
LIC Share Price: सार्वजनिक क्षेत्र की इंश्योरेंस कंपनियों में जबरदस्त एक्शन देखा जा रहा है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी LIC के शेयर में करीब 10 फीसदी की तेजी रही. लिस्टिंग के बाद यह इस स्टॉक का सबसे बड़ा उछाल है. जनरल इंश्योरेंस का शेयर करीब 17% और न्यू इंडिया इंश्योरेंस के शेयर में करीब 20% की तेजी रही. एलआईसी का शेयर इस हफ्ते 677 रुपए (LIC Share Price) पर बंद हुआ. बता दें कि Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक को लेकर अग्रेसिव टारगेट दिया था.
न्यू प्रोडक्ट लॉन्च के ऐलान के बाद स्टॉक में तेजी
गुरुवार को LIC के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने न्यूज एजेंसी भाषा से बात करते हुए कहा कि FY24 में नई पॉलिसी के प्रीमियम में डबल डिजिट ग्रोथ का लक्ष्य रखा गया है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए आने वाले महीनों में कंपनी 3-4 नई LIC Policy लॉन्च कर सकती है. उन्होंने कहा कि इंडिविजुअल रीटेल बिजनेस में अच्छा मोमेंटम बनता दिख रहा है. दिसंबर के पहले हफ्ते में पहला प्रोडक्ट लॉन्च किया जा सकता है जो काफी आकर्षक हो सकता है. यही वजह है कि LIC के शेयर में आज बड़ा एक्शन रहा.
इंश्योरेंस स्टॉक्स में दिख रहा तगड़ा एक्शन
इंश्योरेंस स्टॉक्स में ओवरऑल तेजी को लेकर जी बिजनेस के ऐनालिस्ट ने कहा कि इंश्योरेंस सेक्टर में पिछले कुछ महीनों से एक्शन देखा जा रहा है. अक्टूबर महीने में GWP यानी ग्रॉस रिटन प्रीमियम में सालाना आधार पर 13% का ग्रोथ दर्ज किया गया. ओवरऑल इंश्योरेंस स्टॉक्स में तेजी को लेकर एक और थ्योरी ये है कि सरकारी इंश्योरेंस कंपनियों के वैल्युएशन काफी सस्ते हैं. चुनाव नजदीक आ रहा है. ऐसे में फ्री इंश्योरेंस की संभावना ज्यादा रहती है जो मजबूत आउटलुक को सपोर्ट करता है.
LIC Share Price Target
LIC के शेयर में दो कारोबारी सत्रों से तेजी है. उससे पहले तीन कारोबारी सत्रों में लगातार गिरावट रही थी. Life Insurance Corporation का शेयर दो कारोबारी सत्रों में 608 रुपए से 678 रुपए पर पहुंचा है. यानी यह तेजी 11.5 फीसदी की है. Q2 रिजल्ट के बाद आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक के लिए 917 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है. यह करीब 50% ज्यादा है. ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि LIC अपनी VNB यानी वैल्यु न्यू बिजनेस को बढ़ाने की तैयारी में लगी है. इसके लिए कंपनी का फोकस प्रोडक्ट मिक्स और नॉन-एजेंसी डिस्ट्रीब्यूशन चैनल पर है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)