LIC Q3 Results: दिसंबर तिमाही में रिकॉर्डतोड़ प्रॉफिट, LIC चेयरमैन का Adani Group पर बड़ा बयान, कहा-टॉप मैनेजमेंट से जल्द मिलेंगे
LIC के चेयरमैन ने कहा कि इस मीटिंग में अदानी ग्रुप के टॉप मैनजमेंट से विभिन्न कारोबार से जुड़े संकट को लेकर स्पष्टीकरण मांगेंगे. बुधवार को संसद में वित्त राज्यमंत्री के बयान के मुताबिक अदानी ग्रुप में LIC 30,127 करोड़ रुपए का निवेश है.
LIC Q3 Results: सरकारी बीमा कंपनी ने तिमाही नतीजे जारी किए. इसमें कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर कई गुना बढ़ा है. दूसरी ओर आलोचनाओं के बीच कंपनी ने अदानी ग्रुप पर बयान दिया है. सरकारी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) के चेयरमैन एम आर कुमार ने कहा कि कंपनी के अधिकारी जल्द ही अदानी ग्रुप के टॉप मैनेजमेंट के साथ मीटिंग करेंगे. खास बात यह है कि LIC का बयान ऐसे समय पर आया है जब अदानी ग्रुप में LIC के इनवेस्टमेंट को लेकर विपक्षी पार्टी के साथ-साथ निवेशक विरोध कर रहे हैं.
LIC Q3 Results
सरकारी बीमा कंपनी को दिसंबर तिमाही में 6,334.19 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है. जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 234.91 करोड़ रुपए रहा था. हालांकि मुनाफे का आंकड़ा सितंबर तिमाही के मुकाबले कमजोर है, क्योंकि Q2 में LIC को 15,952.49 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था. कंपनी के नेट प्रीमियम इनकम में 14.5% की बढ़त दर्ज की गई, जोकि 1.11 लाख करोड़ रुपए रही.
अदानी ग्रुप में LIC का कितना निवेश है?
LIC के चेयरमैन ने कहा कि इस मीटिंग में अदानी ग्रुप के टॉप मैनजमेंट से विभिन्न कारोबार से जुड़े संकट को लेकर स्पष्टीकरण मांगेंगे. बुधवार को संसद में वित्त राज्यमंत्री के बयान के मुताबिक अदानी ग्रुप में LIC 30,127 करोड़ रुपए का निवेश है.
एक रिपोर्ट ने अदानी ग्रुप को दिया अरबों का झटका
बता दें कि अमेरिकी रिसर्च और इनवेस्टमेंट कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में गिरावट जारी है. रिपोर्ट में अदानी ग्रुप पर बाजार में कथित गड़बड़ी करने और लेखा धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है हालांकि, अदानी ग्रुप ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
टॉप मैनेजमेंट से होगी बातचीत
LIC के चेयरमैन ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करते हुए कहा कि हमारी निवेशकों की टीम पहले ही अदानी ग्रुप ने स्पष्टीकरण मांग चुकी है, हमारा टॉप मैनेजमेंट उनसे इस मामले में संपर्क करेगा. हम अभी फाइनेंशियल रिजल्ट को लेकर व्यस्त थे. हम जल्दी ही उनसे मिलेंगे और उनसे स्पष्टीकरण मांगेगे. हम समझना चाहते हैं कि बाजार और समूह के साथ क्या हो रहा है. हालांकि, कुमार ने एलआईसी और अडाणी समूह के बीच बैठक को लेकर कोई समयसीमा नहीं बताई है.