LIC Market Share: इंश्योरेंस की दुनिया में लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन यानी LIC की दादागीरी कायम है. इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, न्यू बिजनेस प्रीमियम के मामले में नवंबर के अंत में एलआईसी का मार्केट शेयर 67.73 फीसदी रहा. दूसरे नंबर पर प्राइवेट सेक्टर प्लेयर्स रहे. चालू वित्त वर्ष में अब तक एलआईसी का मार्केट शेयर 4.48 फीसदी बढ़ा है, जबकि प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियों का मार्केट शेयर इतना ही घटा है. मार्च 2022 में लाइफ इंश्योरेंस सेगमेंट में LIC का मार्केट शेयर 63.25 फीसदी था जो नवंबर के अंत में बढ़कर 67.73 फीसदी पर पहुंच गया. वहीं, प्राइवेट कंपनियों का मार्केट शेयर 36.75 फीसदी से घटकर 32.27 फीसदी पर आ गया है. 

प्राइवेट कंपनियों में किसका सिक्का जमा है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियों में सबसे बड़ा कंट्रीब्यूशन SBI Life का है. इसके बाद HDFC Life का नंबर आता है. नवंबर के अंत में एसबीआई लाइफ का मार्केट शेयर 7.3 फीसदी रहा. चालू वित्त वर्ष में अब तक उसके शेयर में 0.80 फीसदी कि गिरावट आई है. एचडीएफसी लाइफ का मार्केट शेयर 6.66 फीसदी रहा और इसकी हिस्सेदारी में 1.39 फीसदी की गिरावट आई है.

निवेशक बहुत ज्यादा खुश नहीं

मार्केट शेयर में LIC की दादागीरी जरूर है, लेकिन निवेशकों को खुश कर पाने में यह फिसल गया है. इस समय इसका शेयर 664 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 949 रुपए और न्यूनतम स्तर 588 रुपए है. इसका मार्केट कैप 4.2 लाख करोड़ रुपए है.

ब्रोकरेज की राय क्या है?

ब्रोकरेज इस स्टॉक को लेकर बुलिश हैं और लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह दे रहे हैं. ICICI Securities ने इसके लिए टारगेट प्राइस 917 रुपए का रखा है. मोतीलाल ओसवाल ने 870 रुपए का टारगेट दिया है. एमके ग्लोबल ने इस स्टॉक में होल्ड की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 750 रुपए का दिया है.

Zee Business लाइव टीवी