LIC Stake in IT Stocks: शेयर में उतार-चढ़ाव के बीच देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) का भरोसा आईटी कंपनियों (IT Stocks) पर बढ़ा है. एलआईसी (LIC) लगातार देश की दिग्गज आईटी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रही है. इसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इंफोसिस (Infosys), विप्रो (Wipro), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), माइंडट्री (MindTree), L&T Infotech शामिल हैं.

IT शेयरों LIC की खास खरीदारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एलआईसी की देश की बड़ी कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़कर 31 फीसदी हो गई है. 31 मार्च 2022 को आईटी कंपनियों में LIC की कुल हिस्सेदारी 22 फीसदी थी, जो 30 सितंबर 2022 में कुल हिस्सेदारी बढ़कर 31% हो गई. दो तिमाही में आईटी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी 9% बढ़ाई है.

इन IT कंपनियों में LIC की हिस्सेदारी

TCS, विप्रो और माइंडट्री में LIC हर तिमाही हिस्सेदारी बढ़ाती जा रही है. Q3FY22 में TCS में एलआईसी की हिस्सेदारी 3.65% थी. Q4FY22 में बढ़कर 3.69%, Q1FY23 में 3.94% और Q2FY23 में 4.16% हो गई. इसी तरह, Q3FY22 में Wipro में एलआईसी की हिस्सेदारी 3.19% थी, जो Q4FY22 में बढ़कर 3.27% हो गई. Q1FY23 में हिस्सेदारी 3.75% और Q2FY23 में 4.02% हो गई.

 

कोरोना महामारी ने इस महिला की बदली किस्मत, गांव लौटकर शुरू किया ये काम, अब हर महीने कमा रहीं 2 लाख रुपए

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कोफोर्ज में भी एलआईसी लगातार दो तिमाही से हिस्सेदारी बढ़ा रही है. Q4FY22 में इसमें LIC की हिस्सेदारी 3.39% थी जो Q1FY23 में बढ़कर 3.8% और Q4FY23 में 4.11% हो गई. मार्च तिमाही में L&T इंफोटेक में एलआईसी की हिस्सेदारी नहीं थी लेकिन Q1FY23 में 2.14 फीसदी हो गई. Q2FY23 में हिस्सेदारी बढ़कर 2.27% हो गई.