बाजार की हलचल में ये 2 स्टॉक्स कराएंगे कमाई, अनिल सिंघवी ने खरीदारी और बिकवाली के लिए चुना, जानें टारगेट-स्टॉपलॉस
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बुधवार को मार्केट के लिए अच्छे ग्लोबल संकेत हैं. इस तरह के बाजार में खरीदारी और बिकवाली के लिए 2 ट्रेड हैं. उन्होंने नतीजों वाले 2 शेयरों को पिक किया है.
Stock Of The Day: बजट से पहले शेयर बाजार में एक्शन है. फेड पॉलिसी और वीकली एक्सपायरी का भी बाजार पर असर है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बुधवार को मार्केट के लिए अच्छे ग्लोबल संकेत हैं. इस तरह के बाजार में खरीदारी और बिकवाली के लिए 2 ट्रेड हैं. उन्होंने नतीजों वाले 2 शेयरों को पिक किया है. टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टास को बिकवाली और Kaynes Technology को खरीदारी के लिए पिक किया है.
कमजोर नतीजों से टूटेगा शेयर
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि वायदा बाजार में Voltas Fut को बेचें. शेयर पर 1040 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर बेचने की सलाह है. शेयर पर 1013, 1000 और 992 रुपए का डाउनसाइड टारगेट है. दिसंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल परफॉर्मेंस कमजोर है. हालांकि, रेवेन्यू ग्रोथ जबरदस्त रही. अक्टूबर से दिसंबर के दौरान मुनाफे और कामकाजी मुनाफे यानी EBITDA के आंकड़े अनुमान से कमजोर रहे.
खरीदारी के लिए दमदार शेयर
अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए कैश मार्केट से Kaynes Technology का शेयर चुना है. शेयर पर 2800 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर खरीदारी करें. शेयर ऊपर में 2900, 2925 और 2945 रुपए का अपसाइट टच कर सकता है. Q3 में कंपनी के नतीजे बेहद दमदार रहे. आय, कामकाजी मुनाफा और प्रॉफिट रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए. दमदार नतीजों का असर स्टॉक पर भी देखने को मिल सकता है.