Stock of the Day: शेयर बाजार में इन दिनों ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल रहा. बाजार के प्रमुख इंडेक्स तगड़ा एक्शन दिखा रहे. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर रडार पर हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने गुरुवार को ऐसा ही एक शेयर पिक किया है. उन्होंने Kaynes Technology के शेयर में खरीदारी की राय दी है. बता दें कि Kaynes Technology का शेयर बाजार में 22 नवंबर, 2022 में लिस्ट हुआ है. 2023 में अब तक 160 फीसदी बंपर रिटर्न दे चुका है. 

कैश मार्केट का स्टॉक देगा बंपर रिटर्न

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Kaynes Technology के शेयर में खरीदारी की सलाह है. शेयर कल 1936 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. इसे 1895 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. ऊपर की ओर शेयर के लिए 1940, 1960, 1975 और 1995 रुपए का टारगेट दिया है. 

शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज भी बुलिश

उन्होंने कहा कि कल Kaynes Technology के शेयर पर दिग्गज ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA की एक रिपोर्ट आई. जहां शेयर पर कवरेज शुरु कर दी है. साथ ही खरीदारी की राय दी है. इसके अलावा शेयर पर 2230 रुपए का टारगेट भी दिया है.  जोकि मौजूदा भाव से करीब 15 फीसदी का अपसाइड टारगेट है. अनिल सिंघवी ने कहा कि शेयर पर रिपोर्ट काफी दमदार है, जिसमें कहा गया है कि कंपनी लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए सेट है.

दमदार ब्रोकरेज रिपोर्ट से दौड़ेगा शेयर

रिपोर्ट के मुताबिक मैन्युफैक्चरिंग में बदलाव का सिलसिला अगले 10 से 15 साल तक जारी रहने वाला है. इसके लिए कंपनी अच्छी पोजीशन में है.  Kaynes Technology का बिजनेस मॉडल डाइवर्सिफाइड है. उसका फायदा कंपनी को मिलेगा. अनिल सिंघवी ने कहा कि दमदार रिपोर्ट के बूते शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिलेगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें