Jhunjhunwala Portfolio Stock: फार्म एंड कंस्‍ट्रक्‍शन इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स कुबोटा (Escorts Kubota) के दमदार तिमाही नतीजों (Q2FY24) के बाद ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. कंपनी का दूसरी तिमाही में मुनाफा दोगुना बढ़ा है. लंबी अवधि में यह शेयर निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर साबित हुए हैं. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि एस्कॉर्ट्स कुबोटा की दूसरी तिमाही में परफॉर्मेंस दमदार रही है. आउटलुक भी बेहतर है. यह स्‍टॉक झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का हिस्‍सा है. 

Escorts Kubota: 1 साल में देगा 30% रिटर्न

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने एस्कॉर्ट्स कुबोटा (Escorts Kubota) पर BUY की रेटिंग दी है. 12 महीने के नजरिए प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4000 रुपये रखा है. 3 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 3,077 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 30 फीसदी का दमदार रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल में स्‍टॉक में करीब 58 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. वहीं, 5 साल में इस शेयर का रिटर्न 350 फीसदी से ज्‍यादा से रिटर्न मिल चुका है. 

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी का Q2FY24 में कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 72 फीसदी (YoY) उछलकर 263 करोड़ रुपये हो गया. CE/Railways में बेहतर प्रॉफिटबिलिटी के चलते एबिटडा अनुमान से ज्‍यादा रहा.  ब्रोकरेज का मानना है कि अगले पांच साल में एस्कॉर्ट्स कुबोटा इंडस्‍ट्री की रफ्तार से डबल ग्रोथ हासिल कर सकती है. FY23–26E/FY23-28E के दौरान रेवेन्‍यू 23%/20% सीएजीआर और EPS CAGR 44%/33% रह सकता है.

Escorts Kubota: कैसे रहे Q2 नतीजे

एस्कॉर्ट्स कुबोटा को जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में कंसॉलिडेट नेट प्रॉफिट दो गुना से ज्‍यादा बढ़कर 223 करोड़ रुपये हो गया. कंस्‍ट्रक्‍शन और रेलवे इक्विपमेंट सेगमेंट्स में जबरदस्‍त सेल्‍स से कंपनी को तगड़ा मुनाफा हुआ है. पिछले वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में 99 करोड़ का मुनाफा हुआ था. कंपनी की कुल आमदनी बढ़कर 2154 करोड़ रुपये हो गई है, जोकि एक साल पहले 1969 करोड़ रुापये था. तिमाही के दौरान कंपनी की ट्रैक्‍टर सेल्‍स 22,024 यूनिट रही. जो एक साल पहले सितंबर तिमाही में 23,703 यूनिट थी. 

एस्कॉर्ट्स कुबोटा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में शामिल है. बाजार के दिग्‍गज निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल है. उनके निधन के बाद उनकी पत्‍नी रेखा झुनझुनवाला उनका पोर्टफोलियो है. सितंबर 203 तिमाही के दौरान रेखा झुनझुनवाला की एस्कॉर्ट्स कुबोटा में 1.6 फीसदी हिस्‍सेदारी (1,790,388 इक्विटी शेयर) है. इसकी वैल्‍यू 550.8 करोड़ रुपये है.  रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फिलहाल 25 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 35,237.7 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है.  

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है ये जी बिनजेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)