ITC Share Price: मंगलवार को देश का आम बजट पेश हुआ है और इस दौरान शेयर बाजार में तेज गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 1200 अंकों से ज्यादा गिरा तो निफ्टी भी 400 अंक नीचे गया था, लेकिन क्लोजिंग तक बाजार में रिकवरी आ गई और इंडेक्स सपाट बंद हुए. लेकिन आज के कारोबार में अगर कोई सेक्टर और शेयर स्टार परफॉर्मर रहे तो वो था FMCG (fast moving consumer goods). आज इस सेक्टर के शेयरों में अच्छी तेजी दर्ज हुई, वहीं, ITC, Tata Consumers जैसे शेयर Nifty के टॉप गेनर्स में से एक रहे.

ITC का शेयर फोकस में

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिग्गज FMCG कंपनी ITC का स्टॉक Budget Day के लिहाज से जबरदस्त परफॉर्मर रहा है. स्टॉक ने पिछले 11 बजट में से 10 बजट में अच्छा प्रदर्शन किया है और बढ़िया तेजी पर बंद हुआ है. आज भी स्टॉक 6% की ज्यादा तेजी लेकर बंद हुआ है. शेयर 6.52% चढ़कर 496 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है. स्टॉक 466 रुपये पर खुला था. वहीं, अगर आज FMCG सेक्टर की बात करें तो NSE पर इसी सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हुई. आज FMCG इंडेक्स 2.68% ऊपर चढ़कर बंद हुआ.

ब्रोकरेज ने बढ़ा दिया टारगेट

ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने स्टॉक को डबल अपग्रेड किया है. इसपर रेटिंग को Hold से बढ़ाकर BUY कर दिया है और 435 के टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 585 रुपये पर कर दिया है. अगर स्टॉक के प्राइस हिस्ट्री पर देखें तो इस साल इस शेयर में कोई ठीक-ठाक तेजी नहीं आई है. शेयर इस साल बस 6.17% ऊपर चढ़ा है. पिछले 6 महीनों में ये 8.20% ऊपर जा चुका है. वहीं, पिछले 1 साल में इसका रिटर्न बस 5.43% रहा है. वहीं, अगर पिछले 5 सालों की चाल पर नजर डालें तो स्टॉक 83.78% ऊपर चढ़ा है.