देश की दिग्गज एफएमसीजी कंपनी ITC के शेयर में पिछले कुछ समय से जोरदार एक्शन देखा जा रहा है. फिलहाल यह शेयर 500 रुपए के पार कारोबार कर रहा है. अगर आप पोजिशनल आधार पर किसी स्टॉक की तलाश में हैं तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प बन सकता है. डोमेस्टिक ऐनालिस्ट का मानना है कि इस स्टॉक का सेट-अप नई तेजी के लिए तैयार है और आने वाले समय में यह 600 रुपए के पार नया कीर्तिमान रच सकता है. बता दें कि सिगरेट बेचने वाली कंपनी का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपए का पार पहुंच कगया है.

ITC Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने ITC के शेयर में पोजिशनल आधार पर खरीद की सलाह दी है. 507-513 रुपए की रेंज में इस स्टॉक को खरीद सकते हैं. पोजिशनल आधार पर पहला टारगेट 550 रुपए का बनता है. एकबार इस स्तर को पार करने के बाद यह नई तेजी के लिए तैयार होगा और अगला टारगेट 615 रुपए का होगा. अगर स्टॉक में करेक्शन आता है तो 479 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. 

ये भी पढ़ें...हाईवे बनाने वाली कंपनी के शेयर पर गुरुवार को रखें नजर, देगा छप्परफाड़ रिटर्न

FMCG सेक्टर का ओवरऑल आउटलुक पॉजिटिव

शेयरखान ने कहा कि ITC सिगरेट और पेपर प्रोडक्ट्स में मार्केट लीडर है. देश की दूसरे सबसे बड़ी होटल चेन इसी कंपनी की है. डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क दमदार है जिससे FMCG प्रोडक्ट्स को बड़े बाजार का एक्सेस मिलता है. सिगरेट बिजनेस का वॉल्यूम हेल्दी बने रहने की उम्मीद है. FMCG सेक्टर का ओवरऑल आउटलुक पॉजिटिव नजर आ रहा है. ऐसे में पोजिशनल आधार पर इस स्टॉक में निवेशकों के लिए मौका बन रहा है.

ITC Share Price History

टेक्निकल स्ट्रक्चर की बात करें तो ITC का शेयर इस समय 5, 10 और 20 दिनों के EMA यानी एक्सपोनेंशियल मूविंग ऐवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है. अगस्त के महीने में इस स्टॉक ने 480 रुपए का लो बनाया था. ब्रोकरेज ने ठीक इसके नीचे स्टॉपलॉस दिया है. 3 सितंबर को ही ITC के शेयर ने 516 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. फिलहाल इस कंपनी का मार्केट कैप 6.4 लाख करोड़ रुपए के करीब है. पिछले एक महीने में शेयर ने करीब 3 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले तीन महीने का रिटर्न 22 फीसदी है.

ये भी पढ़ें.. 

1-2 महीने में करनी है कमाई? खरीद लें ये 2 Stocks

6 लाख करोड़ की FMCG कंपनी का शेयर पहुंचेगा ₹600 के पार, निवेशकों की होगी चांदी

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)