IT Stocks to BUY: शेयर बाजार इस सम काफी वोलाटाइल है. इस वोलाटिलिटी में क्वॉलिटी स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह होती है. अगर आप पोजिशनल निवेशक हैं और 3-5 महीने के लिए निवेश के बारे में विचार कर रहे हैं तो ब्रोकरेज ने स्मॉलकैप आईटी स्टॉक Zensar Technologies को चुना है. यह शेयर हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में 580 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. जानिए इसके लिए खरीदने और बेचने का क्या भाव है.

Zensar Technologies Target Price

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IDBI कैपिटल ने Zensar Technologies में 585-570 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह दी है. इस समय यह शेयर रेंज में कारोबार कर रहा है. अगले 3-5 महीने के लिहाज से 728 रुपए का टारगेट दिया गया है. गिरावट की स्थिति में 514 रुपे का स्टॉपलॉस रखना है. ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 580–530 रुपए के रेंज में इस स्टॉक ने मजबूत बेस बनाया है. विकली और मंथली टाइमफ्रेम में बुलिश ट्रेंड दिख रहा है. पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से हेल्दी वॉल्यूम देखा जा रहा है. कुल मिलाकर स्ट्रक्चरल तौर पर बुलिश ट्रेंड दिख रहा है.

Zensar Technologies Share Price History

इस स्टॉक के लिए 52 वीक का हाई 644 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 27 दिसंबर 2023 को स्टॉक ने यह रिकॉर्ड बनाया था. 52 हफ्तों का लो 258 रुपए है. पिछले एक हफ्ते में इस स्टॉक में करीब 5 फीसदी की तेजी आई है. एक महीने में करीब 10 फीसदी का उछाल आया. इस साल अब तक 5 फीसदी तीन महीने में 7 फीसदी का करेक्शन हुआ है. 1 साल में इसने 110 फीसदी का रिटर्न दिया है.

क्या करती है Zensar Technologies?

जेनसर टेक्नोलॉजी एक लीडिंग डिजिटल सॉल्यूशन प्रोवाइडर और टेक्नोलॉजी कंपनी है. यह RPG Group की कंपनी है जिसका डेकक्वॉर्टर पुणे में है. कंपनी का दो बिजनेस वर्टिकल है. पहला एप्लीकेशन मैनेजमेंट सर्विस और दूसरा इन्फ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट सर्विस है. कंपनी मैन्युफैक्चरिंग, कंज्यूमर सर्विस, बैंकिंग एंड फाइनेंशियल्स और इंश्योरेंस सेक्टर को प्रमुख रूप से कैटर करती है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)