IT Stocks to BUY: शेयर बाजार में भयंकर बिकवाली देखी जा रही है. बाजार का सेंटिमेंट और ट्रेंड कमजोर हो गया है. निफ्टी 24750 की रेंज तक फिसल गया है. ऐसे में ट्रेडर्स को पोजिशन हलका रखना चाहिए. इसके अलावा मजबूत फंडामेंटल वाले दमदार स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए जिसमें वोलाटिलिटी कम रहती है.  पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए शेयरखान ने आईटी दिग्गज Infosys के शेयर में खरीद की सलाह दी है.

Infosys Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Infosys का शेयर हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में 1 फीसदी की तेजी के साथ 1940 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. शेयरखान ने पोजिशनल निवेशकों को 1910-1926 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है. 1952 रुपए का पहला और 1972 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. 1890 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.

Infosys Share Price History

इन्फोसिस के शेयर ने 2 सितंबर को 1975 रुपए का लाइफ हाई बनाया. अभी यह शेयर 1935 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 3.25 फीसदी, दो हफ्ते में 2 फीसदी, एक महीने में 1.8 फीसदी, तीन महीने में 17 फीसदी और छह महीने में 31 फीसदी का उछाल आया है.

देश की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी है

इन्फोसिस की स्थापना साल 1981 में हुई थी. यह देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है. करीब सवा तीन लाख एंप्लॉयी यहां काम करते हैं. BFSI यानी बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस सेगमेंट से इसका 31 फीसदी से अधिक रेवेन्यू आता है. Q1 रिजल्ट के बाद ग्रोथ गाइडेंस दमदार है जिसके कारण ब्रोकरेज ने कमाई का अनुमान बढ़ाया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)