Stocks to buy: आज सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में बुल्स और बीयर के बीच खींचतान जारी है. सुबह के 11.45 बजे सेंसेक्स में 100 अंकों की गिरावट देखी जा रही है, जबकि निफ्टी में 15 अंकों की गिरावट है और यह 18 हजार के ऊपर बना हुआ है. ब्रोकेरेज फर्म ICICI Direct ने इंट्राडे के लिए निफ्टी में 18036-18070 के दायरे में खरीद की सलाह दी है. 18105/18157 के दायरे में बेचने की सलाह है और 17999 का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. यह फ्यूचर सेगमेंट के लिए है.

Ultratech Cement के लिए टारगेट  प्राइस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Intraday Stocks की बात करें तो लिस्ट में पहला नाम Ultratech Cement का है. 6722-6730 रुपए के दायरे में इसस स्टॉक को खरीदना है और टारगेट प्राइस 6782/6844  रुपए का रखना है. 6664 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. सुबह के 11.52 बजे यह शेयर 217 रुपए के उछाल के सथ 6945 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. आज इसने 6735 रुपए का न्यूनतम स्तर और 6945 रुपए का उच्चतम स्तर छुआ है.

ZEE Entertainment के लिए टारगेट प्राइस

ZEE Entertainment में 267-268 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. 269.90/272.80 रुपए का टारगेट दिया गया है, जबकि 264.80 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. सुबह के 11.58 बजे यह शेयर 265.20 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. 264.70 रुपया आज का न्यूनतम स्तर है, जबकि 268.85 रुपए उच्चतम स्तर है.

Indian Bank के लिए टारगेट प्राइस

गुरुवार को ब्रोकरेज ने Indian Bank में तीन दिन के लिए खरीद की सलाह दी थी. 248-253 रुपए के दायरे में इसे खरीदना है. 261 रुपए का टारगेट रखना है और 243 रुपए में इस शेयर को बेचना है. दोपहर 12 बजे यह शेयर 249.75 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. अभी का उच्चतम स्तर 256.65 रुपए है, जबकि न्यूनतम स्तर 249 रुपए है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)