₹200 का Infra Stock भरेगा झोली, 1 साल में दिया 85% रिटर्न; जानें शॉर्ट टर्म टारगेट
Infra Stocks to BUY: शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी Man Infra में कमाई का मौका बन रहा है. जानिए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल.
Infra Stocks to BUY: शेयर बाजार में प्रॉफिट बुकिंग देखा जा रहा है. निफ्टी में 100 अंकों से अधिक गिरावट है. हालांकि, बाजार का सेंटिमेंट और ट्रेंड अभी भी पॉजिटिव है. अगर आफ शॉर्ट टर्म के निवेशक हैं तो सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने 200 रुपए के इन्फ्रा स्टॉक Man Infraconstruction लिमिटेड को आपके मुनाफे के लिए चुना है. जानिए इसके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल.
Man Infra Share Price Target
Man Infra का शेयर चार फीसदी की तेजी के साथ 200 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए 215 रुपए का टारगेट और 185 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. पिछले एक हफ्ते में शेयर ने 192 रुपए का लो और 204 रुपए का हाई बनाया है. हाल ही में कंपनी ने 550 करोड़ रुपए का फंड प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए जुटाया जिससे लिक्विडिटी जरूरतों को पूरा किया जाएगा.
Man Infra क्या करती है?
यह कंपनी मुख्य रूप से मुंबई में बिल्डिंग प्रोजेक्ट्स और रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स करती है. यह कंपनी आराध्या नाम से एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है जिसमें कंपनी को 3000 करोड़ रुपए का रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है. यह कंपनी EPC के जरिए पोर्ट और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट में भी काम करती है. मुंबई के जवाहर लाल नेहरू पोर्ट टर्मिनल जो यह प्रोजेक्ट कर रही है उसका ऑर्डर बुक करीब 1000 करोड़ रुपए का है.
Man Infra का ऑर्डर आउटलुक पॉजिटिव
पिछले दिनों पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के वाधवन में देश के सबसे बड़े पोर्ट का ऐलान किया है जिसके लिए बजट 76000 करोड़ रुपए का है. यह पोर्ट पालघर के पास स्थित है. इसे JNPT और महाराष्ट्र मैरिटाइम बोर्ड मिलकर डेवलप करेंगे. Man Infra पहले से JNPT के साथ काम कर रही है. ऐसे में यहां से साइजेबल ऑर्डर मिलने की उम्मीद है.
Man Infra Share Price History
वैल्युएशन के लिहाज से भी Man Infra का शेयर अट्रैक्विव नजर आता है. यह शेयर 200 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. फिलहाल यह शेयर 50, 20 और 10 दिन के SMA के ऊपर कारोबार कर रहा है. चार्ट में तेजी का ट्रेंड है. इस शेयर ने इस साल अब तक 7 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. 1 साल का रिटर्न 85 फीसदी और दो साल का रिटर्न 150 फीसदी है
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)