खबरों वाले इस शेयर में बनेगा तगड़ा पैसा, अनिल सिंघवी ने दी खरीदारी की स्ट्रैटेजी, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस
Stock Of The Day: बाजार की हलचल की वजह मिलाजुला ग्लोबल संकेत है. इसमें चुनिंदा शेयर भी फोकस में रहेंगे. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे में खरीदारी के लिए वायदा बाजार से इन्फो एज को पिक किया है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में सोमवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार की हलचल की वजह मिलाजुला ग्लोबल संकेत है. इसमें चुनिंदा शेयर भी फोकस में रहेंगे. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे में खरीदारी के लिए वायदा बाजार से इन्फो एज को पिक किया है. उन्होंने कहा कि बाजार में आज दिग्गज शेयरों में मजबूती रहेगी. इस लिए निफ्टी और बैंक निफ्टी को गिरावट पर खरीदारी की सलाह है.
खरीदारी के लिए मार्केट गुरु ने किया पिक
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि वायदा बाजार से Info Edge Fut को खरीदें. शेयर पर 5165 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि स्टॉक ऊपर में 5250, 5275, 5335 रुपए का लेवल टच कर सकता है. बता दें कि शेयर शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग डे पर 5209 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
खबरों के चलते फोकस में शेयर
Info Edge का शेयर खबरों के चलते रडार पर है. दरअसल, गूगल प्ले स्टोर ने 99 Acre और मोबाइल ऐप Naukri को रीस्टोर किया है. इससे पहले दोनों कंपनियों के बीच बढ़ता विवाद सरकार तक पहुंचा. फिर केंद्र सरकार के एक्शन के बाद गूगल ने दोनों ऐप को गूगल प्ले स्टोर ने रीस्टोर किया. अनिल सिंघवी ने कहा कि सरकार इस मामले के बाद पॉलिसी भी बना सकती है.