IndusInd Bank Q3 Results: दिसंबर तिमाही में इंडसइंड बैंक का रिजल्ट शानदार रहा. नेट प्रॉफिट में 58 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 1963 करोड़ रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम में भी 18.5 फीसदी की तेजी रही और यह 4495 करोड़ रही. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 11 फीसदी उछाल के साथ 3686 करोड़ रहा. लोन ग्रोथ सालाना आधार पर 19 फीसदी रहा. बैंक का लोन बुक 2.7 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया. इसमें कंज्यूमर लोन का हिस्सा 53 फीसदी है. डिपॉजिट ग्रोथ रेट 14 फीसदी रहा और कुल जमा राशि 3.2 लाख करोड़ रही. CASA रेशियो में सालाना आधार पर 14 फीसदी की तेजी रही. ग्रॉस NPA थोड़ा बढ़कर 5711 करोड़ रहा, जबकि नेट एनपीए में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 3842 करोड़ रही. रिजल्ट के बाद आज इस शेयर में करीब 1 फीसदी की गिरावट है और यह 1215 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए इसको लेकर ग्लोबल ब्रोकरेज की राय जानते हैं.

जेफरीज का टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेफरीज ने कहा कि बैंक का  प्रॉफिट अनुमान से बेहतर रहा. NII 18 फीसदी रहा और नेट इंटरेस्ट मार्जिन में भी सुधार आया है. रीटेल डिपॉजिट ग्रोथ हेल्दी है. ब्रोकरेज ने खरीद की सलाह दी हऔर टारगेट 1600 रुपए का दिया है.

CLSA का टारगेट

CLSA ने कहा कि प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स उसके अनुमान के अनुरूप रहा. लोन ग्रोथ मजबूत है. खरीदारी की सलाह और टारगेट प्राइस 1500 रुपए का दिया है.

क्रेडिट सुईस का टारगेट

क्रेडिट सुईस ने कहा कि रिटर्न ऑन इक्विटी में तेजी से सुधार हो रहा है. ब्रोकरेज ने आउट परफॉर्म की रेटिंग दी है और 1430 रुपए का टारगेट दिया है.

मार्गन स्टैनली और ICICI डायरेक्ट का टारगेट

मार्गन स्टैनली ने कहा कि टारगेट बढ़ाकर 1525 रुपए कर दिया है. ओवरवेट की रेटिंग दी है. ICICI डायरेट ने भी इसमें खरीद की सलाह दी है. टारेगट प्राइस 1420 रुपए का दिया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें