प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक का शेयर 1 फीसदी की गिरावट के साथ 1495 रुपए (IndusInd Bank Share Price) के स्तर पर है. कारोबार के दौरान इसने 1538 रुपए का नया हाई बनाया. ब्रोकरेज फर्म एसबीआई सिक्योरिटीज ने प्राइवेट सेक्टर के पांचवें सबसे बड़े बैंक में 12 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक के लिए बड़ा टारगेट दिया है और विकली पिक के तौर पर चुना है. छह महीने में इसने निवेशकों को 25% का रिटर्न दिया है.

IndusInd Bank Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यह न्यूज जेनरेशन प्राइवेट बैंक है. 2631 ब्रांच के साथ पूरे देश में इसका प्रजेंस है. 26% लोन बुक व्हीकल फाइनेंसिंग से संबंधित है. 11% लोन MFI सेगमेंट में बांटा गया है. ब्रोकरेज ने इसके लिए 1800 रुपए का टारगेट दिया है. अगस्त 2018 में इस स्टॉक ने 2037 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. 

Q2 में कैसा रहा IndusInd Bank का प्रदर्शन

Q2 में इस बैंक का प्रदर्शन हेल्दी रहा था.  लोन बुक में सालाना आधार पर 21%, डिपॉजिट में 14%, नेट इंटरेस्ट इनकम में 18%, ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 10%, नेट प्रॉफिट में 22% का ग्रोथ दर्ज किया गया था. नेट इंटरेस्ट मार्जिन बढ़कर 4.29% और रिटर्न ऑन असेट्स 1.90% रहा. ROE 15.33% रहा. नेट NPA घटकर 0.57% पर आ गया. 

क्यों खरीदना चाहिए IndusInd Bank का शेयर

ब्रोकरेज ने कहा कि Q2 रिजल्ट दमदार रहा. मार्जिन 4.2%-4.3% रहने की उम्मीद है. असेट क्वॉलिटी में अच्छा सुधार आया है. ग्रोथ आउटलुक मजबूत है. यह बैंक 18%-23% की दर से ग्रोथ करने की उम्मीद है. कमर्शियल व्हीकल फाइनेंसिंग से अच्छी मांग देखी जा रही है. वैल्युएशन भी आकर्षक है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)