Indian IT Stocks: ग्‍लोबल बाजारों से लगातार मिल रहे कमजोर संकेतों और चौतरफा बिकवाली का ज्‍यादातर असर भारतीय IT शेयरों पर होता है. घरेलू बाजारों में इस हफ्ते बिकवाली का दबाव लगातार बना रहा. हालांकि, कारोबारी सप्‍ताह के आखिरी सेशन में आज (29 सितंबर) बाजार में अच्‍छी रिकवरी देखने को मिल रही है. सेंसेक्‍स में 500 अंक से ज्‍यादा का उछाल है. जबकि, निफ्टी भी 19,600 के पार ट्रेड कर रहा है. आईटी शेयरों में रिकवरी देखने को मिल रही है. निफ्टी आईटी इंडेक्‍स हरे निशान में है. ग्‍लोबल दबाव और मार्केट सेंटीमेंट्स के बीच ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस मैक्‍वायरी (Macquarie) ने भारतीय IT शेयरों पर अपनी निवेश की स्‍ट्रैटेजी जारी की है. इनमें TCS, Infosys, Wipro, Tech Mahindra जैसे शेयर हैं. ग्‍लोबल ब्रोकरेज ने आगे के लिए IT शेयरों में रेटिंग और टागरेट में बदलाव किया है. 

Macquarie on IT Stocks: क्‍या हो स्‍ट्रैटजी 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Tech Mahindra

Macquarie on Tech Mahindra (CMP: 1230) 

Downgrade to Underperform from Neutral, Target cut to 1010 from 1050 

HCL Technologies

Macquarie on HCL Technologies (CMP: 1242) 

Maintain Outperform, Target raised to 1550 from 1520  

Infosys

Macquarie on Infosys (CMP: 1439) 

Maintain Underperform, Target raised to 1160 from 1130 

 

Wipro

Macquarie on Wipro (CMP: 405) 

Maintain Outperform, Target raised to 480 from 440 

TCS

Macquarie on Tata Consultancy Services (CMP: 3537) 

Maintain Outperform, Target cut to 4220 from 4450 

L&T Technology

Macquarie on L&T Technology Services (CMP : 4622) 

Downgrade to Neutral from Outperform, Target cut to 4300 from 4420 

Birlasoft

Macquarie on Birlasoft (CMP: 474) 

Downgrade to Neutral from Outperform, Target raised to 530 from 470 

LTIMindtree

Macquarie on LTIMindtree (CMP: 5265) 

Maintain Outperform, Target cut to 6980 from 7300 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर पर सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें