शुक्रवार को कमाई कराएंगे ये 2 Stocks, पहले जान लें टारगेट और स्टॉपलॉस
बाजार का सेंटिमेंट थोड़ा कमजोर दिख रहा है जिसके कारण हलचल लिमिटेड है. शॉर्ट टर्म के लिहाज से पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए एक्सपर्ट ने इन 2 स्टॉक्स को चुना है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Short Term Stocks to Buy Now
Short Term Stocks to Buy Now
लगातार दूसरे दिन बाजार लाल निशान में बंद हुआ. गुरुवार को निफ्टी 53 अंक टूटकर 25145 अंकों पर बंद हुआ. बाजार में इस समय कॉन्फिडेंस का अभाव दिख रहा है, जिसके कारण बहुत ज्यादा हलचल नहीं है. ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव है, लेकिन सेंटिमेंट थोड़ा कमजोर दिख रहा है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने इस मूड-माहौल में 2 स्टॉक्स को पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए चुना है. आइए इनके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल जानते हैं.
India Nippon Electricals Share Price Target
एक्सपर्ट की पहली पसंद India Nippon Electricals है जो सवा चार फीसदी की मजबूती के साथ 815 रुपए पर बंद हुआ. यह कंपनी ऑटो कंपोनेंट बनाती है. 780 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 840 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह कंपनी टू-व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स के लिए कंपोनेंट बनाती है. छह कारोबारी सत्रों की लगातार गिरावट के बाद शेयर में तेजी आई है. ऐसे में शुक्रवार को स्टॉक पर नजर रखें.
⚡️सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 5, 2024
जानिए विकास सेठी ने आज India Nippon Electricals और HLE Glascoat को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?#StockMarket @vikassethi_SF @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/JIqyWyiPDa
HLE Glascoat Share Price Target
इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स बनाने वाली स्मॉलकैप कंपनी HLE Glascoat का शेयर ढ़ाई फीसदी की तेजी के साथ 417 रुपए पर बंद हुआ. 4 जून को शेयर ने 397 रुपए का 52 वीक्स लो बनाया था. 440 रुपए का टारगेट दिया गया है और 395 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह कंपनी केमिकल और फार्मा इंडस्ट्रीज के लिए इक्विपमेंट बनाती है. अपने सेगमेंट में यह मार्केट लीडर है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:56 PM IST