Anil Singhvi's Independent Stock: शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो आपके पोर्टफोलियो में ऐसे शेयर भी होने चाहिए, जो मंदी के समय में भी आपकी वेल्‍थ बचाकर रखें और अच्‍छा मुनाफा कराए. इसके लिए जरूरी है कि आपके पोर्टफोलियो में मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर होने चाहिए. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने इंडिपेंडेंस डे के मौके पर अगले 1-2 साल के नजरिए से TVS ग्रुप की कंपनी TVS Srichakra को Independent Stock के रूप में चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस शेयर में हर 7 फीसदी की गिरावट पर SIP करनी  है. 

TVS Srichakra: क्‍या हैं Buy के टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने मजबूत पैरेंटेज वाली कंपनी TVS Srichakra में खरीदारी की सलाह दी है. इसके लिए टारगेट 5500 और 6200 हैं. इसमें 1-2 साल का नजरिया रखना है. 

मार्केट गुरु का कहना है क‍ि टायर बनाने वाली दिग्‍गज कंपनी टीवीएस श्रीचक्रा है. टीवीएस ग्रुप की कंपनी है. यह देश के एक सबसे पुराने और सबसे मजबूत प्रोमोटर ग्रुप से है. 2 व्‍हीलर्स और 3 व्‍हीलर्स और ऑफ रोड टायर्स में लीडर है. छोटे मार्केट कैप वाली कंपनी है. करीब 3300 करोड़ का मार्केट कैप है. कंपनी की तरफ से 20 फीसदी सालाना ग्रोथ का गाइडेंस है. यहां से शेयर में अगले 1-2 साल के लिए खरीदारी की सलाह है. हर 7 फीसदी गिरावट पर SIP करें.