LED लाइटिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर IKIO Lighting का शेयर अलॉटमेंट 13 जून को हो गया है. कंपनी का IPO 6-8 जून के दौरान खुला था, जिसे निवेशकों ने हाथोंहाथ लिया. अंतिम दिन पब्लिक इश्यू 66.29 गुना भरकर बंद हुआ था. इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 270-285 रुपए तय किया गया था. IPO में लॉट साइज 52 शेयरों का है. 

कैसे चेक करें शेयर अलॉटमेंट?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IPO के बाद शेयर अलॉटमेंट 13 जून को हुआ. अलॉटमेंट के बाद बोली लगाने वाले किन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए? इसे चुनने के लिए 2 तरीका है. सबसे पहला की निवेशक एक्सचेंज यानी BSE या NSE के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें. दूसरा डायरेक्ट लिंक के जरिए अलॉटमेंट का अपडेट देखा जा सकता है.

BSE पर कैसे चेक करें अलॉटमेंट?

  • BSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. डायरेक्ट लिंक https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर क्लिक करें.
  • अब इक्विटी ऑप्शन पर जाएं.
  • Issue Name में IKIO Lighting Ltd को चुनें. साथ ही अप्लीकेशन नंबर और PAN डिटेल्स भरें.
  • I am not a Robot पर क्लिक करें.
  • अब IKIO Lighting के शेयर अलॉटमेंट की जानकारी आ जाएगी

KFintech पर डायरेक्ट स्टेटस चेक करें

IPO में बोली लगाने वाले सीधे KFintech वेबसाइट  kprism.kfintech.com/ipostatus पर जाकर पर अलॉटमेंट डिटेल्स चेक कर सकते हैं.

फंड इस्तेमाल कहां होगा?

IPO में मिली रकम का इस्तेमाल कर्ज भुगतान और सामान्य कॉरपोरेट कार्यों के लिए किया जाएगा. इसमें कर्ज भुगतान के लिए 50 करोड़ रुपए का इस्तेमाल किया जाएगा. कंपनी 212.31 करोड़ रुपए का इस्तेमाल नोएडा में नए प्लांट बनाने के लिए करेगी. इसके अलावा पूर्ण-स्वामित्व वाली कंपनी IKIO Solutions के सामान्य कॉरपोरेट कार्यों के लिए किया जाएगा.