Stocks to buy: 2600 अंकों से ज्यादा फिसला बाजार, इन पांच शेयरों में तगड़े रिटर्न की उम्मीद, जानिए टार्गेट प्राइस
Stocks to buy: पिछले पांच दिनों में सेंसेक्स 2600 अंकों से अधिक फिसला है. बाजार में जारी गिरावट के बीच ICICI सिक्यॉरिटीज ने पांच शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में निवेश कर 60 फीसदी से ज्यादा रिटर्न पाया जा सकता है.
Stocks to buy: आज लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. इन पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में 2600 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई है. जानकारों का कहना है कि अभी नेगेटिव सेंटिमेंट हावी है और शॉर्ट टर्म में यह जारी रहेगा. ग्लोबल इकोनॉमी के सामने इस समय मंदी और महंगाई, दो प्रमुख समस्याएं हैं. ऐसे में गिरावट का फायदा उठाएं और लंबी अवधि के लिए निवेश करें. ICICI Securities ने पांच शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों से अच्छी कमाई की जा सकती है.
ब्रिगेड एंटरप्राइजेज के लिए जानिए टार्गेट प्राइस
ब्रोकरेज की लिस्ट में पहला नाम Brigade Enterprises का है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 595 रुपए का रखा गया है. आज यह शेयर 505 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. पहले इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 573 रुपए का रखा गया था 585 रुपए बावन सप्ताह का उच्चतम स्तर है, जबकि 376 रुपए न्यूनतम स्तर है. पिछले एक सप्ताह में इस शेयर में 9 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है.
महिंद्रा सीआईई ऑटोमेटिव के लिए टार्गेट प्राइस
लिस्ट में दूसरा नाम Mahindra CIE Automotive का है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 345 रुपए का रखा गया है. आज यह शेयर 3.48 फीसदी के उछाल के साथ 271 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 312 रुपए और न्यूनतम स्तर 164 रुपए का है. इस शेयर में पिछले एक सप्ताह में 2.68 फीसदी की गिरावट आई है.
गुजरात स्टेट पेट्रोनेट में 60 फीसदी से ज्यादा उछाल संभव
ब्रोकरेज की लिस्ट में तीसरा नाम Gujarat State Petronet का है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 375 रुपए का है. आज यह शेयर 3.53 फीसदी के उछाल के साथ 230 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टार्गेट प्राइस आज के मुकाबले 63 फीसदी ज्यादा है. इस शेयर के लिए 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 336 रुपया और न्यूनतम स्तर 209 रुपया है. बीते एक सप्ताह में इस शेयर में 7.23 फीसदी की गिरावट आई है.
एआईए इंजीनियरिंग को ऐड करने की सलाह
आईसीआईसीआई सिक्यॉरिटीज ने AIA Engineering को पोर्टफोलियो में ऐड करने की सलाह दी है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 2720 रुपए रखा गया है. आज यह शेयर 2507 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 2723 रुपए है, जबकि न्यूनतम स्तर 1475 रुपए का है. अगस्त में आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इसके लिए टार्गेट प्राइस 3010 रुपए का रखा था.
गुजरात गैस को ऐड करने की सलाह
Gujarat Gas को भी पोर्टफोलियो में ऐड करने की सलाह दी गई है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 535 रुपए का रखा गया है. हालांकि, इसके टार्गेट प्राइस को कम किया गया है. इसके अलावा रेटिंग को भी बाय से घटाकर ऐड कर दिया गया है. आज यह शेयर 6 फीसदी के उछाल के साथ 516 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. बीते एक महीने में इस शेयर में 13 फीसदी की तेजी आई है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)