LIC के शेयर में बनेगा पैसा, मिल सकता है 45% से ज्यादा रिटर्न, Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की सलाह
LIC share price: दूसरी तिमाही में LIC ने 15,952 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया. बेहतर नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने एलआईसी के शेयर (LIC Share) पर खरीदारी की सलाह दी है.
LIC share price: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही (Q2FY23) के नतीजे पेश किए. सितंबर तिमाही में एलआईसी के मुनाफे में जबरदस्त उछाल आया है. दूसरी तिमाही में LIC ने 15,952 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया. बेहतर नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने एलआईसी के शेयर (LIC Share) पर खरीदारी की सलाह दी है.
कैसे रहे LIC के Q2 नतीजे?
LIC का सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट कई गुना बढ़कर 15,952 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. बीमा कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,434 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट कमाया था. अप्रैल-जून तिमाही में बीमा कंपनी का नेट प्रॉफिट 682.9 करोड़ रुपए रहा था. LIC की दूसरी तिमाही के दौरान कुल प्रीमियम आय बढ़कर 1,32,631.72 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 1,04,913.92 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें- 2 महीने का कोर्स कर शुरू किया बिजनेस, अब सालाना ₹18 लाख की कमाई कर रहा ये शख्स
LIC Share पर ब्रोकरेज की सलाह
ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities ने कहा, एलआईसी वित्तीय वर्ष 2022 तक कुल APE (एनुअल प्रीमियम इक्विवेलेंट) बाजार के 44% हिस्से के साथ भारतीय बीमा बाजार का लीडर है. ब्रोकरेज ने कहा, मजबूत बैक-बुक, हाई ब्रांड वैल्यू, एजेंसी स्ट्रेंथ प्रतिस्पर्धी मोट्स हैं. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा कि अंडर-पेनिट्रेशन, विशेष रूप से सम एश्योर्ड लेंस के माध्यम से, हाई एंट्री बैरियर और फेवरेबल रेगुलेटरी एनवायरनेंट भारत में जीवन बीमा की संभावनाओं पर ब्रोकरेज पॉजिटिव है.
ब्रोकिंग फर्म ने LIC Share का टारगेट प्राइस 917 रुपए प्रति शेयर रखा है. 11 नवंबर 2022 को एलआईसी का शेयर 628.05 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में आगे 46% तक ग्रोथ आ सकती है.
ये भी पढ़ें- घर खरीदारों के लिए गुड न्यूज! इस सरकारी बैंक ने होम लोन की ब्याज दर में की बड़ी कटौती, चेक करें लेटेस्ट रेट्स
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें