नतीजों के बाद इन 2 स्टॉक्स में अनिल सिंघवी ने दी SELL की सलाह, जानें ट्रिगर्स और स्टॉपलॉस
Stocks to SELL: तीसरी तिमाही (Q3FY24) के नतीजों के बाद मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ICICI प्रुडेंशियल फ्यूचर (Sell ICICI Pru Futures) और LTIMindtree फ्यूचर्स में बिकवाली की राय दी है.
Stocks to SELL: शेयर बाजार में आज (18 जनवरी ) ऊपरी स्तरों जबरदस्त मुनाफावसूली है. बाजार खुलते ही निफ्टी 100 अंक से ज्यादा टूट गया. सेंसेक्स में भी 350 अंक से ज्यादा की गिरावट है. आईटी, बैंकिंग शेयरों में जबरदस्त मुनाफावसूली देखी जा रही है. बाजार में हावी बिकवाली के बीच तीसरी तिमाही (Q3FY24) के नतीजों के बाद मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ICICI प्रुडेंशियल फ्यूचर (Sell ICICI Pru Futures) और LTIMindtree फ्यूचर्स में बिकवाली की राय दी है.
ICICI Pru Futures
ICICI प्रुडेंशियल (ICICI Prudential Future) में गुरुवार (18 जनवरी) को बाजार खुलते ही तगड़ी गिरावट देखने को मिली. स्टॉक 9 फीसदी से ज्यादा टूट गया. मार्केट गुरु ने कहा कि ICICI Pru Futures में 522 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट 500, 492 और 485 रुपए का दिया है. मार्केट गुरु का कहना है कि कंपनी की ऑपरेशन परफार्मेंस कमजोर है. वहीं मुनाफा अनुमान से कमजोर रहा है.
TIMindtree Futures
LTIMindtree के स्टॉक में गुरुवार (18 जनवरी) को बाजार खुलते ही तगड़ी गिरावट देखने को मिली. स्टॉक 10 फीसदी से ज्यादा टूट गया. मार्केट गुरु ने कहा कि LTIMindtree Futures में 6350 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट 6200, 6180 और 6140 रुपए का दिया है. मार्केट गुरु का कहना है कि नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. आईटी सेक्टर में अब तक का सबसे कमजोर रिजल्ट है. कंपनी के पास मजबूत ऑर्डर बुक है लेकिन मार्जिन को बनाए रखना मुश्किल है.