Stock to buy: शेयर बाजार में इस समय मामूली गिरावट देखी जा रही है. अगर आप ट्रेडर हैं और आज कमाई के लिए दांव लगाना चाहते हैं तो ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने इंट्राडे के लिए इन दो स्टॉक को चुना है. लार्सन एंड टूब्रो के लिए पहला टार्गेट 2039.70 रुपए का और दूसरा टार्गेट 2058 रुपए का रखा गया है. 2020-2024 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. गिरावट की स्थिति में 1999.70 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. सुबह के 10.50 बजे यह शेयर 10 रुपए की गिरावट के साथ 2014 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.

Torrent power को कहां खरीदें और कब बेचें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंट्राडे के लिए दूसरा सुझाव Torrent power के रूप में है. इस शेयर के लिए पहला टार्गेट 523 रुपए और दूसरा टार्गेट 528 रुपए का रखा गया है. 517-519 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. 512.70 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. सुबह के 10.50 बजे यह शेयर 4.55 रुपए की गिरावट के साथ 513.80 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.

Tata Power को कहां खरीदें और कब बेचें

तीन दिन के लिहाज से ब्रोकरेज ने 1 नवंबर को Tata power में खरीद की सलाह दी थी. इसके लिए 238 रुपए का टार्गेट प्राइस रखा गया था. 227-230.70 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. गिरावट की स्थिति में 223 रुपए पर निकलने की सलाह है. सुबह के 10.52 बजे यह शेयर 4.25 रुपए की गिरावट के साथ 514.30 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)