IT stocks: भारतीय आईटी स्‍टॉक्‍स को लेकर HSBC ने एक रिपोर्ट जारी की है. ब्रोकरेज फर्म ने अपनी इस रिपोर्ट में निवेशकों को भारतीय आईटी शेयरों, खासकर मिड-टियर स्‍टॉक्‍स के शेयरों में उछाल को लेकर आगाह किया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि मिड-टियर IT कंपनियों में ज्‍यादातर इंक्रिमेंटल ग्रोथ मार्जिन कम करने वाले 'कॉस्‍ट-रेशलाइजेशन' डील से आ रही है. इससे टॉप-टियर कंपनियों की तुलना में मिड-टियर स्तरीय कंपनियों के मार्जिन पर ज्‍यादा असर पड़ा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज का कहना है, हालांक‍ि, वित्त वर्ष 2024 में कई मि-टियर कंपनियों के लिए कैश कन्‍वर्जन में सुधार हुआ है. मिड-टियर एवरेज वैल्‍युएशंस अब टॉप-टियर कंपनियों की तुलना में 50 फीसदी प्रीमियम पर है, जबकि पिछले पांच वर्षों में यह 35 फीसदी था. 

Indian IT stocks: कहां बनेगा मुनाफा?

KPIT Technologies

HSBC ने KPIT Technologies को डबल डाउनग्रेड कर Buy से Hold किया है. टारगेट 2160 से घटाकर 2000 रुपये किया है. बीते कुछ सालों में इस स्‍टॉक ने सेक्‍टर को आउटपरफॉर्म किया है. 

Persistent Systems

HSBC ने Persistent Systems पर खरीदारी की रेटिंग दी है. टारगेट 4790 से बढ़ाकर 5475 किया है. ब्रोकरेज का मानना है कि यह लगातार डबल-डिजिट ग्रोथ जारी रह सकता है और पीयर ग्रुप में आउटपफॉर्म करेगा. 

Larsen & Turbo Technology

HSBC ने  Larsen & Turbo Technology पर 'होल्‍ड' की सलाह दी है. टारगेट 4905 से बढ़ाकर 5560 किया है. ब्रोकरेज को KPIT & Cyient की तुलना में L&T Tech ज्‍यादा पसंद है. 

Mphasis

HSBC ने Mphasis पर 'होल्‍ड' की सलाह दी है. टारगेट 2725 से बढ़ाकर 2900 किया है. 

Coforge

HSBC ने Coforge पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 6500 से बढ़ाकर 6900 किया है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)