HP adhesives Stock Split: अगर आपके भी पोर्टफोलियो में HP adhesives का स्टॉक है तो ये खबर आपके लिए है. कंपनी ने आज एक बड़ा अपडेट जारी किया है. अगले महीने यानी कि 4 सितंबर को कंपनी की बोर्ड बैठक होने वाली है. इस बोर्ड बैठक में कंपनी शेयर विभाजन यानी कि स्टॉक स्प्लिट को लेकर फैसला ले सकता है. कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर फाइलिंग के जरिए इसकी जानकारी दी है. फाइलिंग के दौरान कंपनी ने बताया कि कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है. कंपनी अपने शेयरों का विभाजन करने के लिए 4 सितंबर को बोर्ड की बैठक करने वाली है. 

इंट्राडे में 5% चढ़ा शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की ओर से बीएसई को सूचित करने के बाद शेयर बाजार में लिस्टेड इस कंपनी के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. इंट्राडे में ही इस शेयर में 5 फीसदी का उछाल देखने को मिला. बाजार की क्लोजिंग के समय बीएसई पर इस शेयर में करीब 7 फीसदी का उछाल दिखा. 

4 सितंबर को होगी बोर्ड मीटिंग

कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान बताया कि आगामी 4 सितंबर को बोर्ड की बैठक है. इस बैठक में कंपनी स्टॉक स्प्लिट यानी कि शेयर विभाजन पर फैसला ले सकती है. कंपनी अगर शेयर विभाजन करती है तो शेयरहोल्डर्स के पोर्टफोलियो पर इसका असर देखने को मिल सकता है. 

क्या होता है स्टॉक स्प्लिट?

स्टॉक स्प्लिट का मतलब शेयर विभाजन होता है. आसान शब्दों में कहें तो किसी भी एक शेयर को तोड़कर दो या उससे ज्यादा बना देना. स्टॉक स्प्लिट के जरिए कंपनियां अपने शेयरों को एक से ज्यादा शेयरों में विभाजित करती हैं. लेकिन, क्यों किया जाता है? बाजार के जानकारों का मानना है कि आमतौर पर जब किसी कंपनी का शेयर काफी महंगा होता है तो छोटे निवेशक उसमें निवेश करने से कतराते हैं. ऐसे में इन छोटे निवेशकों को अपनी तरफ खींचने के लिए कंपनी स्टॉक स्प्लिट करती है. कई बार मार्केट में डिमांड बढ़ाने के लिए भी कंपनियां स्टॉक स्प्लिट करती हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें