Housing Finance Stocks to BUY: सितंबर तिमाही में मजबूत प्रदर्शन के बाद कैनफिन होम्स के शेयर में अगले 2 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह है. 23 अक्टूबर को यह शेयर साढ़े चार फीसदी की तेजी के साथ 871 रुपए (Can Fin Homes Share Price) पर बंद हुआ. बता दें कि सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 34% और लोनबुक में 10% का ग्रोथ दर्ज किया गया.

Can Fin Homes Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC सिक्योरिटीज ने Can Fin Homes के शेयर में पोजिशनल इन्वेस्टर्स को खरीद की सलाह दी है. 880 रुपए की रेंज में शेयर को खरीदना है और गिरावट आने पर 840 रुपए की रेंज में ADD करना है.  उसके नीचे आने पर 820 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. अगले 2 महीने के लिए पहला टारगेट 945 रुपए और दूसरा 995 रुपए का है. इस स्टॉक ने 13 सितंबर को 951 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था जो इसका उच्चतम स्तर है.

स्टॉक में तेजी के मिल रहे संकेत 

डेली टाइमफ्रेम पर स्टॉक ने कंसोलिडेशन को ब्रेकआउट दिया है. डेली और विकली चार्ट पर बुलिश पैटर्न बनता दिख रहा है. मोमेंटम इंडिकेटर्स RSI और MACD भी तेजी की तरफ इशारा कर रहे हैं. इस स्टॉक ने अक्टूबर महीने में 821 रुपए का लो बनाया है. सितंबर महीने का लो 836 रुपए है. ऐसे में डाउनसाइड रिस्क लिमिटेड है.

Can Fin Homes का दमदार Q2 रिजल्ट

Q2 रिजल्ट के मुताबिक, Can Fin Homes का लोनबुक सालाना आधार पर 10% उछाल के साथ  36591 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 38% उछाल के साथ 274 करोड़ रुपए और नेट प्रॉफिट 34% ग्रोथ के साथ 211 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट मार्जिन  5bps घटकर 3.75% रहा. रिटर्न ऑन असेट्स यानी ROA 1.86% से बढ़कर 2.29% रहा. रिटर्न ऑन इक्विटी यानी ROE 15.96% से बढ़कर 17.99% पर पहुंच गया. पूरे देश में इसके 219 ब्रांच हैं जो 21 स्टेट्स एंड यूनियन-टेरिटरीज में प्रजेंट हैं.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)