30% करेक्शन के बाद दौड़ लगा रहा यह Hotel Stock, फेस्टिव सीजन में बनेगा रिटर्न मशीन
Hotel Stocks to BUY: फेस्टिव सीजन में होटल स्टॉक्स में अच्छा ट्रैक्शन देखने को मिलता है. ब्रोकरेज ने अगले 3 महीने के लिए Lemon Tree Hotels में खरीद की सलाह दी है. 30% करेक्शन के बाद यह फिर से भाग रहा है.
Hotel Stocks to BUY: फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है और अगले महीने से वेडिंग सीजन की शुरुआत हो जाएगी. होटल एंड हॉस्पिटैलिटी सेगमेंट को इस सीजनल डिमांड का बड़ा फायदा मिलता है. ऐसे में स्ट्रैटिजिक इन्वेस्टर्स इस सेक्टर के स्टॉक्स में खरीदारी कर सकते हैं. ICICI डायरेक्ट ने अगले 3 महीने के लिहाज से होटल स्टॉक Lemon Tree Hotels में खरीद की सलाह दी है. अपने हाई से 30% करेक्शन के बाद यह शेयर नई तेजी के लिए तैयार दिख रहा है.
Lemon Tree Hotels Share Price Target
ब्रोकरेज ने Lemon Tree Hotels के शेयर में 119-124 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है. अगले 3 महीने के लिहाज से 142 रुपए का टारगेट दिया गया है और गिरावट आने पर 113 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. वर्तमान में यह शेयर 125 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. ऐसे में शॉर्ट टर्म में 15% का रिटर्न मिल सकता है.
30% करेक्शन के बाद फिर से तेजी के लिए तैयार
ब्रोकरेज ने कहा कि होटल स्पेस में लेमन ट्री होटल्स की वैल्युएशन ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आ रही है. अपने हाई से यह करीब 30% तक करेक्ट हुआ है. फेस्टिव और वेडिंग सीजन की मांग का ओवरऑल स्पेस को फायदा मिलेगा. टेक्निकल चार्ट की बात करें तो तेजी के संकेत मिल रहे हैं. मोमेंटम इंडिकेटर्स भी तेजी को सपोर्ट कर रहा है.
Lemon Tree Hotels Share Price History
Lemon Tree Hotels के शेयर ने 8 अक्टूबर को इस साल का लो 112 रुपए का बनाया. 6 मई को स्टॉक ने 158 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. पिछले 5 महीनों में यह शेयर अपने हाई से 30% तक करेक्ट हुआ और फिर से जोश दिखा रहा है. शॉर्ट टर्म के निवेशक यहां अपने लिए मौका बना सकते हैं. पिछले 7 सालों में 4 बार स्टॉक ने अक्टूबर के महीने में पॉजिटिव रिटर्न दिया और औसत रिटर्न 10% के करीब रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)