इस Hospital Stock में बनेगा तगड़ा पैसा, 1 साल में दिया 85% रिटर्न; जानें अगला बड़ा टारगेट
Hospital Stocks to BUY: हॉस्पिटल चेन चलाने वाली कंपनी Shalby Ltd का शेयर अपने हाई से 20% करेक्ट हो चुका है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. पिछले 1 साल में इसने 85% रिटर्न दिया है.
Hospital Stocks to BUY: मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल चेन चलाने वाली कंपनी Shalby का शेयर इस हफ्ते 268 रुपए ( Shalby Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक को हिडन जेम्स के रूप में चुना है और बड़ा टारगेट दिया है. जनवरी के ऑल टाइम हाई से यह शेयर 20% टूट चुका है. कंपनी का आउटलुक दमदार नजर आ रहा है. वैल्युएशन के लिहाज से भी यह काफी आकर्षक है. वर्तमान भाव के आधार पर पिछले 1 साल में इस स्टॉक ने 85% का रिटर्न दिया है.
Shalby में अगले 12 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह
ICICI डायरेक्ट ने Shalby Limited में अगले 12 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. शैल्बी हॉस्पिटल के अंतर्गत कुल 16 अस्पताल हैं. इनमें 10 अपने हैं और 6 फ्रेंचाइजी मॉडल पर आधारित है. इन अस्पतालों की बेड कैपेसिटी 2362 है. Q3 में कंपनी का म्यूटेड रेवेन्यू ग्रोथ दिखा, हालांकि मार्जिन में सुधार दर्ज किया गया था. ऑर्थोपैडिक्स में इस अस्पताल का अच्छा नाम है और यह इसका स्ट्रेंथ भी है. शैल्बी हॉस्पिटल टायर-1 और टायर-2 शहरों में बड़ा अस्पताल खोलती है और छोटे शहरों में असेट लाइट मॉडल जैसे फ्रेंचाइजी की मदद से एक्सपैंशन कर रही है.
Shalby Share Price Target
ब्रोकरेज का मानना है कि FY23-26 के बीच कंपनी का रेवेन्यू 14.3% CAGR से बढ़ते हुए 1200 करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा. इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 27% CAGR से ग्रोथ करते हुए 140 करोड़ पर पहुंचने की उम्मीद है. FY23 में एबिटा मार्जिन 17% था जो 21.4% तक पहुंच जाने की उम्मीद है. इन तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने 320 रुपए का टारगेट दिया है. यह करीब 22-25% ज्यादा है.
Shalby Share Price History
इस हफ्ते 12% उछाल के साथ यह शेयर 268 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक्स हाई 339 रुपए का है जो इसने 24 जनवरी 2024 को बनाया था. यह उसका ऑल टाइम हाई भी है. वहां से यह करीब 20% करेक्ट हो चुका है. इस साल अब तक 12 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. एक साल का रिटर्न 85 फीसदी है. हेल्दी करेक्शन के बाद यहां पर अपसाइड अच्छा मौका है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)