Hospital Stocks to BUY: शेयर बाजार में रिकवरी जरूर है लेकिन अभी भी सेंटिमेंट में बहुत ज्यादा सुधार नहीं आया है. निफ्टी इस समय 25050 के ऊपर कारोबार कर रहा है. नवरात्रि का सीजन चल रहा है. इस मौके पर मार्केट एक्सपर्ट धर्मेंद्र कांत ने फेस्टिव इन्वेस्टमेंट आइडिया के तौर पर Narayana Hrudayalaya को चुना है. यह शेयर 1230 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. यह देश की लीडिंग हेल्थकेयर सर्विस प्रोवाइडर है.

Narayana Hrudayalaya Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट ने कहा कि Narayana Hrudayalaya का कार्डियोलॉजी और अंकोलॉजी में बड़ा नाम है. यह हॉस्पिटल सेगमेंट में वैल्युएशन के लिहाज से वन ऑफ द चीपेस्ट स्टॉक है. एक्सपर्ट ने कहा कि इस स्टॉक में लंबी अवधि का नजरिया रखें. निवेशकों को 3 साल के लिहाज से इसमें निवेश करना चाहिए. अगली नवरात्रि यानी 12 महीने के लिहाज से जो टारगेट दिया गया है वह 2145 रुपए का है. वर्तमान स्तर से यह करीब 75% ज्यादा है.

Narayana Hrudayalaya Share Price History

दिसंबर 2015 में इसका 250 रुपए पर IPO आया था.  अभी यह शेयर 1230 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. इस स्टॉक ने 14 फरवरी को 1445 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. 26 अक्टूबर को 980 रुपए का 52 वीक्स लो बनाया था. इस साल अब तक स्टॉक ने 1080 रुपए का लो बनाया है.  ऐसे में डाउनसाइड रिस्क लिमिटेड है. वैल्युएशन के लिहाज से यह काफी अट्रैक्टिव है. पिछले पांच सालों में कंपनी का मुनाफा 68% की औसत दर से बढ़ा है.

Narayana Hrudayalaya के बारे में

Narayana Hrudayalaya की स्थापना साल 2000 में हुई थी. इसके 18 हॉस्पिटल और 3 हार्ट सेंटर्स हैं. भारत के बाहर इसका प्रजेंस केमन आइलैंड में है. कैपेसिटी की बात करें तो 5790 ऑपरेशनल बेड कैपेसिटी है जबिक ओवरऑल कैपेसिटी 6250 बेड की है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)