पोर्टफोलियो को दें इन 5 रंगीन शेयरों की रंगत, मुनाफे से हरी हो जाएगी जेब
Top-5 S Holi tocks to Buy: शेयरखान (Sharekhan) ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों को अगले 12 महीने से ज्यादा की अवधि के लिए चुना है. इन स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह है. शेयरों में Hero MotoCorp, Wonderla Holidays, NMDC, Lumax Auto, Kajaria Ceramics शामिल हैं.
Top-5 Stocks Holi to Buy: होली के समय में लंबी अवधि के निवेश का शानदार मौका बन रहा है. पोर्टफोलियो में ऐसे रंगीन शेयरों को रखने का समय है, जो आने वाले समय में मुनाफे से आपके जेब की रंगत बदल दें. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों को अगले 12 महीने से ज्यादा की अवधि के लिए चुना है. इन स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह है. शेयरों में Hero MotoCorp, Wonderla Holidays, NMDC, Lumax Auto, Kajaria Ceramics शामिल हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि निवेशकों को अगले एक साल में 39 फीसदी तक का शानदार रिटर्न मिल सकता है.
Hero MotoCorp
Hero MotoCorp के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 6057 रुपये है. 21 मार्च 2024 को शेयर का भाव 4519 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 34 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Wonderla Holidays
Wonderla Holidays के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1085 रुपये है. 21 मार्च 2024 को शेयर का भाव 907 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
NMDC
NMDC के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 290 रुपये है. 21 मार्च 2024 को शेयर का भाव 209 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 39 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Lumax Auto
Lumax Auto के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 540 रुपये है. 21 मार्च 2024 को शेयर का भाव 462 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 17 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Kajaria Ceramics
Kajaria Ceramics स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1600 रुपये है. 21 मार्च 2024 को शेयर का भाव 1194 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 34 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)