रिकॉर्ड हाई बाजार में Holding Companies में निवेश का सही मौका, 6-12 महीने में 130% तक रिटर्न संभव; जानें पूरी Strategy
रिकॉर्ड हाई बाजार में Holding Companies इस समय अच्छे डिस्काउंट पर उपलब्ध हैं. इन कंपनियों में 6-12 महीने के लिहाज से निवेश की सलाह है. 130 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है. जानें निवेश की पूरी स्ट्रैटेजी.
Holding Companies: बीते हफ्ते निप्टी 20 हजार के करीब पहुंच कर वापस लौटा. माना जा रहा है कि शॉर्ट टर्म में यह साइकोलॉजिकल स्तर भी पार कर जाएगा. इस साल निफ्टी में 9 फीसदी और बीते तीन महीने में 12 फीसदी का उछाल आया है. बाजार के जानकारों का मानना है कि जब होल्डिंग कंपनी के स्टॉक्स (Holding Companies Stocks) अच्छे डिस्काउंट पर उपलब्ध हों, अंडरलाइंग स्टॉक्स में अच्छी तेजी आई हो और होल्डिंग कंपनी की वैल्युएशन अट्रैक्टिव हो तो टैक्टिकल आधार पर यह निवेशकों के लिए मौका होता है. निफ्टी ऑल टाइम हाई पर है. ऐसे में होल्डिंग कंपनी में निवेश का सही समय बन रहा है.
Holding Company क्या होता है?
होल्डिंग कंपनी का मुख्य रूप से अपना कोई बिजनेस नहीं होता है. इसका निवेश लिस्टेड और अनलिस्टेड कंपनियों में होता है. कंपनी की कमाई डिविडेंड और इंटरेस्ट के रूप में होती है. जितनी भी कंपनियों में इसका निवेश होता है, हर कंपनी के प्रदर्शन का असर होल्डिंग कंपनी पर होता है. निवेशित कंपनियों को अंडरलाइंग कंपनीज (underlying companies) कहते हैं. यही वजह है कि होल्डिंग कंपनियों के स्टॉक्स अंडरलाइंग होल्डिंग वैल्यु के मुकाबले डिस्काउंट पर ट्रेड करते हैं. यह डिस्काउंट 50-80 फीसदी के बीच होता है.
6-12 महीने के लिए निवेश की सलाह
SBI सिक्योरिटीज ने थीमैटिक आधार पर होल्डिंग कंपनियों में अगले 6-12 महीने के लिए निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में 6 होल्डिंग कंपनियों को निवेशकों के लिए चुना है. इन्वेस्टर्स को अपने कैश पोर्टफोलियो में 1-1 फीसदी का निवेश इन सभी स्टॉक्स में करने की सलाह है. आइए जानते हैं कि ये कंपनियां कौन सी हैं और इनके लिए कितने डिस्काउं पर क्या टारगेट हैं.
RPSG Ventures share
आरपीएसजी वेंचर्स लिमिटेड का शेयर 73 फीसदी डिस्काउंट पर 464 रुपए (RPSG Ventures share price) के स्तर पर है. 60% डिस्काउंट पर टारगेट प्राइस 694 रुपए है जो वर्तमान स्तर से 50 फीसदी ज्यादा है. 50 फीसदी डिस्काउंट पर टारगेट प्राइस 868 रुपए है जो वर्तमान स्तर से 87 फीसदी ज्यादा है.
Godrej Industries shares
गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर 70 फीसदी डिस्काउंट पर 477 रुपए (Godrej Industries share price) के स्तर पर उपलब्ध है. 60 फीसदी डिस्काउंट पर टारगेट प्राइस 668 रुपए का है जो वर्तमान स्तर से 40 फीसदी ज्यादा है. 50 फीसदी डिस्काउंट पर टारगेट प्राइस 834 रुपए का है जो वर्तमान स्तर से 75 फीसदी ज्यादा है.
Maharashtra Scooters shares
महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड का शेयर 75 फीसदी डिस्काउंट पर 5678 रुपए (Maharashtra Scooters share price) के स्तर पर है. 60 फीसदी डिस्काउंट होने पर टारगेट प्राइस 9242 रुपए का दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह 63 फीसदी ज्यादा है. 50 फीसदी डिस्काउंट पर टारगेट प्राइस 11553 रुपए का दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह 103 फीसदी ज्यादा है.
Pilani Investment share
पिलानी इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का शेयर 79 फीसदी डिस्काउंट पर इस समय 1903 रुपए (Pilani Investment share price) के स्तर पर उपलब्ध है. 60 फीसदी डिस्काउंट पर टारगेट प्राइस 3543 रुपए का दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह 86 फीसदी ज्यादा है. 50 फीसदी डिस्काउंट पर टारगेट प्राइस 4429 रुपए का दिया गया है जो वर्तमान स्तर से 133 फीसदी ज्यादा है.
JSW Holdings shares
जेएसडब्ल्यू होल्डिंग लिमिटेड का शेयर 67 फीसदी डिस्काउंट पर इस समय 4435 रुपए (JSW Holdings share price) के स्तर पर है. 60 फीसदी डिस्काउंट पर टारगेट प्राइस 5327 रुपए का है जो वर्तमान स्तर से 20 फीसदी ज्यादा है. 50 फीसदी डिस्काउंट पर टारगेट प्राइस 6659 रुपए का दिया गया है जो वर्तमान स्तर से 50 फीसदी ज्यादा है.
BBTC Ltd
बीबीटीसी लिमिटेड का शेयर 87 फीसदी डिस्काउंट पर 1109 रुपए (BBTC share price) के स्तर पर है. 85 फीसदी डिस्काउंट पर टारगेट प्राइस 1330 रुपए का दिया गया है जो वर्तमान स्तर से 20 फीसदी ज्यादा है. 80 फीसदी डिस्काउंट पर टारगेट प्राइस 1773 रुपए का दिया गया है जो वर्तमान स्तर से 60 फीसदी ज्यादा है. 75 फीसदी डिस्काउंट पर टारगेट प्राइस 2216 रुपए का दिया गया है जो वर्तमान स्तर से 100 फीसदी ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)