Dividend Stock: शेयर बाजार की तूफानी में तेजी में चुनिंदा शेयर भी फोकस में है. इन शेयरों में कुछ डिविडेंड देने वाले शेयर भी हैं, जो डिविडेंड की खबर (Dividend News) से रॉकेट हो गए हैं. ऐसा ही एक शेयर जिंक के कारोबार से जुड़ी कंपनी का है. वेदांता ग्रुप (Vedanta Group News) की कंपनी हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc Dividend News) का शेयर करीब 2 फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि FY23 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान कर सकती है.

जल्द मिलेगा डिविडेंड की खुशखबरी!

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Hindustan Zinc ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि 6 दिसंबर को बोर्ड की मीटिंग होने वाली है. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स डिविडेंड (Dividend) पर बुधवार को विचार कर सकते हैं. अगर अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी मिलती है, तो यह FY23 के लिए दूसरा अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) होगा. इसके 14 दिसंबर की तारीख को एक्स-डेट फिक्स कर दिया है. कंपनी ने FY23 के लिए पहला अंतरिम डिविडेंड 7 रुपए प्रति शेयर का दिया था, जोकि इसी साल 5 जून को किया था. इससे निवेशकों को 350 फीसदी का डिविडेंड प्रॉफिट (Dividend Profit) हुआ.

डिविडेंड की खबर से उछला शेयर

Vedanta Group की कंपनी  Hindustan Zinc का शेयर डिविडेंड की खबर से लगातार तेजी दिखा रहा. 5 दिन के कारोबार में Hindustan Zinc का शेयर 7% से ज्यादा उछल चुका है. जबकि 2023 में स्टॉक का परफॉर्मेंस सपाट रहा है. शेयर 52-वीक हाई के करीब ट्रेड कर रहा, जोकि 383 रुपए है. मार्केट कैप भी बढ़कर 1.36 लाख करोड़ रुपए हो गया है. बता दें कि वेदांता ग्रुप की यह कंपनी जिंक के कारोबार से जुड़ी है.