HDFC Securities on Mazagaon Dock Ltd Share: HDFC Securities ने नवरत्न डिफेंस पीएसयू मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड पर अगले दो महीने का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक इस डिफेंस स्टॉक के शेयर में लंबी अवधि के निवेश के लिए अच्छा मौका दिख रहा है. आपको बता दें कि इस हफ्ते शेयर की कीमत में अच्छी बढ़त देखी गई है. वहीं, इस साल नवरत्न पीएसयू का शेयर 100.24 फीसदी तक बढ़ चुका है. शुक्रवार को भी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ.

HDFC Securities on Mazagaon Dock Ltd Share: अगले दो महीने के लिए टारगेट और स्टॉप लॉस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC Securities की रिपोर्ट के मुताबिक शेयर की कीमत 4600 रुपये के स्तर के आसपास एक नीचे की ओर ढलान वाली ट्रेंड लाइन से ऊपर निकलने की कोशिश कर रही है. इससे पता चलता है कि शेयर की कीमत में गिरावट अब रुक गई है और आगे कीमत बढ़ सकती है. अगले दो महीने के लिए ब्रोकरेज हाउस ने 4970 रुपए और 5310 रुपए का टारगेट दिया है. वहीं, स्टॉप लॉस 4295 रुपए है. मझगांव डॉक के शेयर का करंट मार्केट प्राइस (CMP) 4594.10 रुपए है. 

HDFC Securities on Mazagaon Dock Ltd Share: इस लेवल में पोर्टफोलियो में जोड़े नए शेयर 

HDFC Securities के मुताबिक नवरत्न डिफेंस पीएसयू के शेयर की कीमत यदि गिरकर 4415 रुपए हो जाए तो कुछ स्टॉक खरीदें. शेयर का वॉल्यूम और RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) भी सकारात्मक संकेत दे रहे हैं. इसका साफ मतलब है कि कंपनी के शेयर में तेजी आ सकती है. MAZDOCK के चार्ट पैटर्न को देखकर लगता है कि इसमें लंबे समय के लिए निवेश का अच्छा मौका है. ब्रोकरेज हाउस द्वारा बताए गए स्तरों के हिसाब से पोजीशनल बाई (long-term buying) की जा सकती है.

HDFC Securities on Mazagaon Dock Ltd Share: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर, सालभर में दिया 127.73% रिटर्न

शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर मझगांव डॉक का शेयर 74.60 या 1.65% बढ़त के साथ 4594.10 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर मझगांव डॉक का शेयर 1.40 % या 63.45 अंक चढ़कर 4,585 रुपए पर बंद हुआ. डिफेंस पीएसयू का 52 वीक हाई 5,860 रुपए और 52 वीक लो 1,795.40 रुपए है. पिछले छह महीने में नवरत्न डिफेंस पीएसयू के शेयर ने 40.75% और पिछले एक साल में 127.73% रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 85.76 हजार करोड़ रुपए है.  

डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.