10 दिन में उड़ान भरने को तैयार Navratna Railway PSU शेयर, ब्रोकरेज ने बताया TGT और SL
HDFC Securities on IRCON: नवरत्न रेलवे पीएसयू इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड पर ब्रोकरेज हाउस HDFC Securities ने खरीद की राय दी है. शेयर पर ट्रेंड पॉजीटिव दिख रहा है.
HDFC Securities on IRCON: नवरत्न रेलवे पीएसयू इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (IRCON) अगले 10 दिनों में उड़ान भरने के लिए तैयार है. ब्रोकरेज हाउस HDFC Securities ने इस शेयर को बतौर मोमेंटम पिक चुना है और इस पर खरीद की राय दी है. साथ ही अगले ब्रोकरेज के चार्ट मुताबिक शेयर का ट्रेंड पॉजीटिव दिख रहा है, यानी कीमत बढ़ने की संभावना है. बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 5.91% की दमदार तेजी के साथ बंद हुआ है. इसका करंट मार्केट प्राइस (CMP) 235.75 रुपए है.
10 दिन के लिए 245 रुपए का टारगेट, इन लेवल पर खरीदें
HDFC Securities ने IRCON पर अगले 10 दिन के लिए 245 रुपए का टारगेट दिया है. वहीं, 227 रुपए तक की गिरावट पर खरीदने की सलाह (Add on Dips) दी है. ब्रोकरेज के मुताबिक इरकॉन के शेयर के लिए 222 रुपए स्टॉप लॉस है. HDFC Securities के चार्ट के मुताबिक शेयर की कीमत में थोड़ी गिरावट या स्थिरता के बाद, अब इसमें तेजी देखने को मिल रही है. शेयर में ब्रेकआउट की स्थिति बन रही है. संकेत मिल रहे हैं कि कीमत सीमित दायरे से बाहर निकल रही है और ऊपर की ओर जा रही है.
शेयर में दिख रहा है पॉजीटिव ट्रेंड
HDFC Securities के मताबिक चार्ट में दिख रहे कैंडलस्टिक पैटर्न भी पॉजिटिव संकेत दे रहे हैं. शेयर की कीमत बढ़ने के साथ-साथ ट्रेडिंग वॉल्यूम भी बढ़ रहा है, जो इस तेजी को और मजबूत बनाता है. वहीं, RSI इंडिकेटर भी पॉजिटिव संकेत दे रहा है. कुल मिलाकर, शेयर का ट्रेंड पॉजिटिव दिख रहा है, यानी कीमत बढ़ने की संभावना है. IRCON का वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 18% बढ़कर 206 करोड़ रुपए हो गया था. इसके अलावा रेवेन्यू सालाना आधार पर 19.3% घटकर 2,447.5 करोड़ रुपए रहा.
हरे रंग में बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 43.97% रिटर्न
बुधवार को BSE में IRCON का शेयर 5.91% या 13.15 अंक की तेजी के साथ 235.75 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 5.07 % या 7.95 अंकों की बढ़त के साथ 164.80 रुपए पर बंद हुआ है. नवरत्न पीएसयू के शेयर का 52 वीक हाई 351.60 रुपए और 52 वीक लो 158.50 रुपए है. इस साल IRCON का शेयर 34.69% चढ़ चुका है. हालांकि, पिछले छह महीने में इसमें 13.52% की गिरावट दर्ज हुई है. एक साल में शेयर ने 43.97% रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.